फ़ाइलें खोलना, सेव करना या मिटाना

Chromebook पर दस्तावेज़, PDF, इमेज, और मीडिया जैसी कई तरह की फ़ाइलें खोली और सेव की जा सकती हैं. जानें कि किस तरह की फ़ाइलें आपके Chromebook पर काम करती हैं.

आपके Chromebook की हार्ड ड्राइव में सीमित जगह होती है. इसलिए, कभी-कभी आपका Chromebook जगह खाली करने के लिए, डाउनलोड की गई फ़ाइलें मिटा देता है. डाउनलोड की गई फ़ाइलों को सेव करने का तरीका जानें.

ध्यान दें: कुछ फ़ोल्डर में मौजूद फ़ाइलें सिर्फ़ पढ़ी जा सकती हैं. Files ऐप्लिकेशन से न तो इन्हें मिटाया जा सकता है और न ही इनका नाम बदला जा सकता है.

किसी फ़ाइल को ढूंढना और खोलना

  1. Files खोलें.
  2. बाईं ओर, वह जगह चुनें जहां फ़ाइल सेव है.
    • हाल ही में इस्तेमाल की गई फ़ाइलों के लिए, हाल ही की चुनें.
    • फ़ाइल टाइप के हिसाब से, हाल ही में इस्तेमाल की गई फ़ाइलों की सूची देखने के लिए, जिस फ़ाइल टाइप को चुनना है उस पर क्लिक करें.
    • Android ऐप्लिकेशन वाली फ़ाइलों के लिए, मेरी फ़ाइलें इसके बाद Play की फ़ाइलें चुनें. ज़्यादा फ़ोल्डर देखने के लिए, सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद ज़्यादा  इसके बाद Play के सभी फ़ोल्डर दिखाएं चुनें.
    • क्लाउड में सेव फ़ाइलों को देखने के लिए, कोई फ़ोल्डर चुनें, जैसे कि Google Drive. क्लाउड के लिए दूसरा फ़ाइल सिस्टम भी जोड़ा जा सकता है.
  3. अपनी फ़ाइल ढूंढें और उसे खोलने के लिए उस पर दो बार क्लिक करें.

अगर किसी बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर मौजूद फ़ाइल को खोलना है, तो काम पूरा हो जाने के बाद, निकालें पर क्लिक करके, डिवाइस को सुरक्षित रूप से हटाएं.

सलाह: स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें और उस फ़ाइल का नाम डालें जिसे आपको खोजना है.

फ़ाइल सेव करना

जिस पेज, इमेज या दस्तावेज़ को देखा जा रहा है उसे सेव करने के लिए:

  1. Ctrl + s दबाएं.
  2. सबसे नीचे, फ़ाइल को कोई नाम दें.
  3. यह भी किया जा सकता है: फ़ाइल के नाम की बाईं ओर, फ़ाइल टाइप बदलें.
  4. बाएं कॉलम में, फ़ाइल को सेव करने की जगह चुनें, जैसे कि Google Drive इसके बाद मेरी ड्राइव.
  5. सेव करें चुनें.

ध्यान दें: अगर स्कूल या ऑफ़िस के काम के लिए Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो शेयर की गई ड्राइव के फ़ोल्डर में फ़ाइलें सेव की जा सकती हैं. Google Drive इसके बाद शेयर की गई ड्राइव चुनें.

फ़ाइल का नाम बदलना

फ़ाइलों, फ़ोल्डर या बाहरी डिवाइसों के नाम बदले जा सकते हैं.

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Files खोलें.
  3. फ़ाइल या फ़ोल्डर का नाम चुनें.
  4. Ctrl + Enter दबाएं.
  5. नया नाम लिखें, फिर Enter दबाएं.
क्लाउड के लिए दूसरा फ़ाइल सिस्टम जोड़ना
  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Files खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा चुनें.
  4. नई सेवा जोड़ें इसके बाद एसएमबी शेयर चुनें.
  5. एक विंडो खुलेगी. फ़ाइल शेयर जोड़ें चुनें. अपनी जानकारी भरें.
  6. जोड़ें चुनें.

ध्यान दें: आपका Chromebook ऐसे तीसरे पक्ष के फ़ाइल सिस्टम के साथ काम करता है जो DocumentsProvider API का इस्तेमाल करते हैं. अगर Play Store से इनमें से कोई Android फ़ाइल ऐप्लिकेशन डाउनलोड किया जाता है, तो वह आपको Files की बाईं ओर दिखेगा.

क्लाउड के दूसरे फ़ाइल सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए:

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Files खोलें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा चुनें.
  4. नई सेवा इंस्टॉल करें चुनें.
  5. क्लाउड के नए फ़ाइल सिस्टम को इंस्टॉल करने के लिए, कोई सिस्टम चुनें और स्क्रीन पर दिया गया तरीका अपनाएं.
अपनी फ़ाइलें सेव करने की जगह बदलना

डिफ़ॉल्ट रूप से, आपकी फ़ाइलें आपके डाउनलोड फ़ोल्डर में सेव की जाती हैं, यह आपके Chromebook की हार्ड ड्राइव पर थोड़ी देर के लिए रहने वाला फ़ोल्डर है. आप डिफ़ॉल्ट रूप से, डाउनलोड की जाने वाली फ़ाइल सेव करने की जगह बदल सकते हैं या हर फ़ाइल के लिए कोई खास फ़ोल्डर चुन सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. सबसे नीचे, बेहतर सेटिंग को चुनें.
  4. "डाउनलोड" में जाकर, अपनी डाउनलोड करने की सेटिंग बदलें:
    • डिफ़ॉल्ट फ़ोल्डर बदलने के लिए:  बदलें चुनें, और वह जगह चुनें जहां आप अपनी फ़ाइलें सेव करना चाहते हैं.
    • हर डाउनलोड के लिए एक खास फ़ोल्डर चुनने के लिए: डाउनलोड करने से पहले, हर फ़ाइल को सेव करने की जगह पूछें चालू करें.

किसी फ़ाइल को मिटाना

अहम जानकारी: ज़्यादातर फ़ाइलें सीधे ट्रैश में भेजी जाती हैं. ट्रैश में नहीं भेजी जाने वाली फ़ाइलों के लिए, यह पुष्टि करनी होगी कि आपको उन्हें हमेशा के लिए मिटाना है.

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Files खोलें.
  3. जिस फ़ाइल या फ़ोल्डर को मिटाना है उसे चुनें.
  4. ट्रैश चुनें.

अहम जानकारी: फ़ाइलें 30 दिन बाद, ट्रैश से हमेशा के लिए मिट जाती हैं.

ट्रैश में भेजी गई फ़ाइल को वापस लाने के लिए:

  1. अपने Chromebook पर, Files खोलें.
  2. बाईं ओर मौजूद ट्रैश चुनें.
  3. वह फ़ाइल चुनें जिसे आपको वापस लाना है इसके बाद ट्रैश से वापस लाएं चुनें.

फ़ाइल को zip करना

फ़ाइलों या फ़ोल्डर को एक ही फ़ाइल में इकट्ठा करने के लिए, उन्हें zip किया जा सकता है.

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर पर क्लिक करें.
  2. Files खोलें.
  3. बाईं ओर, वह फ़ोल्डर या फ़ाइलें चुनें जिन्हें zip करना है.
  4. जिन फ़ाइलों को zip करना है उन्हें चुनने के लिए, Ctrl दबाकर रखें और एक-एक करके हर फ़ाइल पर क्लिक करें.
  5. यह भी किया जा सकता है: सभी फ़ाइलों को एक नए फ़ोल्डर में रखने के लिए, Ctrl + e दबाएं.
  6. अपनी चुनी गई फ़ाइलों या फ़ोल्डर पर राइट-क्लिक करें, फिर zip सलेक्शन पर क्लिक करें.

फ़ाइल को zip से हटाना

आपको zip फ़ाइल में मौजूद हर एक फ़ाइल को देखने की सुविधा मिलती है.

  1. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. Files खोलें.
  3. zip की गई फ़ाइल पर दो बार क्लिक करें. बाईं ओर, आपको zip फ़ाइल दिखेगी.
  4. कोई एक फ़ाइल खोलने के लिए, उस पर दो बार क्लिक करें.
  5. यह भी किया जा सकता है: बाईं ओर मौजूद फ़ोल्डर के नामों की सूची से zip फ़ाइल को हटाने के लिए, निकालें पर क्लिक करें. 

सलाह: एक फ़ोल्डर में zip की गई फ़ाइलों के ग्रुप को zip से हटाने के लिए, फ़ोल्डर पर दायां क्लिक करें और सभी निकालें चुनें.

शेल्फ़ में फ़ाइलें पिन करना और उन्हें इस्तेमाल करना

आप शेल्फ़ कंटेनर में, हाल ही में डाउनलोड की गई फ़ाइलें, स्क्रीनशॉट, और पिन की गई फ़ाइलें ढूंढ सकते हैं.

अपनी शेल्फ़ में हाल ही में डाउनलोड की गई फ़ाइलें और स्क्रीनशॉट खोलना

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, शेल्फ़ कंटेनर इसके बाद अपनी फ़ाइल चुनें.

शेल्फ़ की झलक छिपाना:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय के आगे, दायां क्लिक करें और शेल्फ़ कंटेनर चुनें.
  2. झलक छिपाएं चुनें.

सलाह: आपकी हाल ही में डाउनलोड की गई फ़ाइलें और स्क्रीनशॉट कुछ समय के लिए हैं. अगर आप इन्हें हमेशा के लिए सेव करना चाहते हैं, तो फ़ाइलों को अपनी शेल्फ़ में पिन कर सकते हैं.

अपनी शेल्फ़ में फ़ाइलें पिन करना

  1. सबसे नीचे बाईं ओर मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  2. फ़ाइल खोलें.
  3. बाईं ओर, उस फ़ोल्डर को चुनें जिसमें वह फ़ाइल है जिसे आपको पिन करना है.
  4. फ़ाइल पर दायां क्लिक करें.
  5. शेल्फ़ में पिन करें चुनें.
  6. फ़ाइलें अनपिन करने के लिए, फ़ाइल पर दायां क्लिक करें.
    1. शेल्फ़ में से अनपिन करें चुनें.

पिन की गई फ़ाइल ढूंढना:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, शेल्फ़ कंटेनर चुनें.
  2. फ़ाइल पर दायां क्लिक करें.
  3. फ़ोल्डर में दिखाएं चुनें. 

पिन की गई फ़ाइलों को दस्तावेज़ों में डालना

आप अपनी शेल्फ़ में से, अपने दस्तावेज़ों में इमेज या स्क्रीनशॉट जोड़ सकते हैं.

इमेज या स्क्रीनशॉट खींचना और छोड़ना:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, शेल्फ़ कंटेनर चुनें.
  2. इमेज या स्क्रीनशॉट चुनें.
  3. उन्हें अपने दस्तावेज़ में खींचें और छोड़ें.

इमेज या स्क्रीनशॉट कॉपी करना और चिपकाना:

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, शेल्फ़ कंटेनर चुनें.
  2. इमेज या स्क्रीनशॉट पर दायां क्लिक करें.
  3. इमेज कॉपी करें चुनें.
  4. अपने दस्तावेज़ में, कहीं भी दायां क्लिक करें.
  5. चिपकाएं चुनें.

फ़ाइलें खोलते समय आने वाली समस्याएं ठीक करना

"वह फ़ाइल टाइप जिसके बारे में जानकारी न हो"

"फ़िलहाल, Google Drive का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता"

पक्का करें कि आपका Chromebook इंटरनेट से कनेक्ट हो. वाई-फ़ाई से कनेक्ट करने या वाई-फ़ाई से कनेक्ट करने में आने वाली समस्याएं ठीक करने का तरीका जानें.

"माफ़ करें, आपका बाहरी स्टोरेज डिवाइस इस समय काम नहीं कर रहा है"

स्टोरेज डिवाइस पर मौजूद फ़ाइलें देखने के लिए, Google Drive का भी इस्तेमाल किया जा सकता है:

  1. अपने स्टोरेज डिवाइस को किसी दूसरे कंप्यूटर से जोड़ें.
  2. Google Drive खोलें. अगर आपने साइन इन नहीं किया है, तो उसी Google खाते का इस्तेमाल करके साइन इन करें जिससे Chromebook का इस्तेमाल किया जा रहा है.
  3. डिवाइस से फ़ाइलें अपलोड करें. Google Drive में फ़ाइल अपलोड करने का तरीका जानें.
  4. अपना Chromebook खोलें और साइन इन करें.
  5. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  6. Google Drive खोलें.

"माफ़ करें, आपके डिवाइस की पहचान नहीं की जा सकी" या "माफ़ करें, आपके डिवाइस पर मौजूद, कम से कम एक हिस्सा माउंट नहीं किया जा सका"

आपको अपना बाहरी स्टोरेज डिवाइस फिर से फ़ॉर्मैट करना होगा:

  1. फ़ाइलों को मिटाने से पहले, किसी दूसरी जगह उनका बैक अप ले लें. इस तरीके का इस्तेमाल करने पर, स्टोरेज डिवाइस में सेव की गई सभी फ़ाइलें मिट जाएंगी.
  2. स्क्रीन के कोने में मौजूद, लॉन्चर को चुनें.
  3. Files खोलें.
  4. बाईं ओर, स्टोरेज डिवाइस पर दायां क्लिक करें.
  5. डिवाइस फ़ॉर्मैट करें चुनें.
अपने ऐप्लिकेशन को बाहरी डिस्क का ऐक्सेस देना

आप Google Play के ऐप्लिकेशन को बाहरी स्टोरेज डिवाइस पर मौजूद फ़ाइलों की जानकारी देखने और उसमें बदलाव करने की अनुमति दे सकते हैं. डिवाइस पर बनाई गई फ़ाइलों और फ़ोल्डर को बाहरी डिस्क का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति देख सकता है.

  1. सबसे नीचे दाईं ओर, समय चुनें.
  2. सेटिंग चुनें.
  3. स्टोरेज प्रबंधन इसके बाद बाहरी स्टोरेज की प्राथमिकता को चुनें.
  4. ऐक्सेस देने के लिए स्टोरेज डिवाइस चालू करें या बंद करें.

फ़ाइलों के साथ और भी बहुत कुछ किया जा सकता है

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
10891533146742010470
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false