कीबोर्ड शॉर्टकट को पसंद के मुताबिक बनाना

Shortcuts ऐप्लिकेशन में जाकर, कीबोर्ड शॉर्टकट जोड़े जा सकते हैं और उनमें बदलाव किए जा सकते हैं. साथ ही, उन्हें मिटाया जा सकता है, रीसेट किया जा सकता है या उन्हें ठीक किया जा सकता है. कीबोर्ड शॉर्टकट को पसंद के मुताबिक बनाकर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने हिसाब से शॉर्टकट बनाएं
  • अपने बाहरी कीबोर्ड के काम करने के तरीके को पसंद के मुताबिक से बनाएं
  • काम करने से जुड़ी अपनी ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करें

अपने कीबोर्ड शॉर्टकट को मैनेज करना

अहम जानकारी:

  • लॉक का इस्तेमाल करके, शॉर्टकट में बदलाव नहीं किया जा सकता.
  • ब्राउज़र ऐप्लिकेशन के साथ हो सकने वाली संभावित परेशानियों से बचने के लिए, सिस्टम शॉर्टकट में खोज बटन हमेशा शामिल होना चाहिए.
  • बटन के कुछ कॉम्बिनेशन नहीं जोड़े जा सकते.
  • पसंद के मुताबिक बनाए गए शॉर्टकट के तौर पर, सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसके बजाय, फ़ंक्शन बटन का इस्तेमाल करें.

कीबोर्ड शॉर्टकट जोड़ना

  1. अपने Chromebook पर, Shortcuts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • सामान्य
    • डिवाइस
    • ब्राउज़र
    • Text
    • विंडो और डेस्क
    • सुलभता
  3. शॉर्टकट सूची में, उस शॉर्टकट पर कर्सर घुमाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें चुनें.
  5. पसंद के मुताबिक बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, शॉर्टकट जोड़ेंको चुनें.
  6. अपने कीबोर्ड पर कार्रवाई बदलने वाले एक से चार बटन दबाकर रखें. और कोई एक दूसरा बटन दबाएं.
  7. सेव करने के लिए, बटन छोड़ें.
  8. हो गया को चुनें.

अहम जानकारी:

  • खोज बटन या लॉन्चर बटन के बिना किसी शॉर्टकट का इस्तेमाल करने पर, कुछ ऐप्लिकेशन के शॉर्टकट में गड़बड़ी हो सकती है.
  • हर कार्रवाई के लिए, ज़रूरत के हिसाब से सिर्फ़ पांच शॉर्टकट जोड़े जा सकते हैं.

कीबोर्ड शॉर्टकट में बदलाव करना

  1. अपने Chromebook पर, Shortcuts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • सामान्य
    • डिवाइस
    • ब्राउज़र
    • Text
    • विंडो और डेस्क
    • सुलभता
  3. शॉर्टकट सूची में, उस शॉर्टकट पर कर्सर घुमाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें चुनें.
  5. पसंद के मुताबिक बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, जिस शॉर्टकट को बदलना है उसके बगल में मौजूद, बदलाव करें को चुनें.
  6. अपने कीबोर्ड पर कार्रवाई बदलने वाले एक से चार बटन दबाकर रखें. और कोई एक दूसरा बटन दबाएं.
  7. सेव करने के लिए, बटन छोड़ें.
  8. हो गया को चुनें.

अहम जानकारी: लॉक आइकॉन की मदद से, कीबोर्ड शॉर्टकट में बदलाव नहीं किया जा सकता.

कीबोर्ड का कोई शॉर्टकट मिटाना

  1. अपने Chromebook पर, Shortcuts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • सामान्य
    • डिवाइस
    • ब्राउज़र
    • Text
    • विंडो और डेस्क
    • सुलभता
  3. शॉर्टकट सूची में, उस शॉर्टकट पर कर्सर घुमाएं जिसे आपको मिटाना है.
  4. मिटाएं चुनें.
  5. पसंद के मुताबिक बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, मिटाएं इसके बाद हो गया को चुनें.

किसी कार्रवाई के लिए शॉर्टकट को रीसेट करना

  1. अपने Chromebook पर, Shortcuts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • सामान्य
    • डिवाइस
    • ब्राउज़र
    • Text
    • विंडो और डेस्क
    • सुलभता
  3. शॉर्टकट सूची में, उस शॉर्टकट पर कर्सर घुमाएं जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें चुनें.
  5. पसंद के मुताबिक बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, डिफ़ॉल्ट बटन लेबल पहले जैसा करें इसके बाद हो गया को चुनें.

अहम जानकारी: 'रीसेट करें' बटन सिर्फ़ तब दिखता है, जब ज़रूरत के हिसाब से बनाया गया कोई शॉर्टकट मौजूद हो.

सभी कार्रवाइयों के लिए शॉर्टकट को रीसेट करना

  1. अपने Chromebook पर, Shortcuts ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. बाईं ओर, सभी शॉर्टकट को रीसेट करें इसके बाद रीसेट करें को चुनें.

कीबोर्ड शॉर्टकट से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

लॉक किए गए शॉर्टकट से जुड़ी समस्या

“शॉर्टकट को [name of the shortcut] से इस्तेमाल किया गया है, तो इसे बदलने के लिए, नए शॉर्टकट को दबाएं” गड़बड़ी दिखने पर, नए शॉर्टकट असाइन करने के लिए, आपको बटन के नए कॉम्बिनेशन को दबाना होगा. ऐसा इसलिए है, क्योंकि बटन के जिस कॉम्बिनेशन को इस्तेमाल करने की कोशिश की जा रही है उसे पहले ही किसी दूसरी लॉक की गई कार्रवाई में इस्तेमाल किया गया है.

बदलाव किए जा सकने वाले शॉर्टकट से जुड़ी समस्याएं

“शॉर्टकट को [name of the shortcut] से इस्तेमाल किया गया है, तो इसे बदलने के लिए, नए शॉर्टकट को दबाएं या इस कार्रवाई के बजाय, उसी शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए शॉर्टकट को फिर से दबाएं” गड़बड़ी दिखने पर, आपको इनमें से कोई एक काम करना होगा:

  • नया शॉर्टकट असाइन करने के लिए, बटन का नया कॉम्बिनेशन दबाएं.
  • बटन के उसी कॉम्बिनेशन को फिर से दबाएं. इस शॉर्टकट को अन्य कार्रवाई से हटा दिया गया है.

अहम जानकारी: डिफ़ॉल्ट सेटिंग को वापस लेने पर, यही तरीका लागू होता है.

शॉर्टकट में बदलाव किए जाने से जुड़ी समस्याएं

अगर कोई सूचना दिखाती है कि कीबोर्ड शॉर्टकट बदल गया है, तो:

  1. सूचना में, शॉर्टकट में बदलाव करें को चुनें.
  2. Keyboard Shortcuts ऐप्लिकेशन खुलने पर, शॉर्टकट ढूंढें.
  3. बदलाव करें चुनें.
  4. पसंद के मुताबिक बनाने वाले डायलॉग बॉक्स में, बदलाव करें को चुनें.
  5. अपने कीबोर्ड पर कार्रवाई बदलने वाले एक से चार बटन दबाकर रखें. और कोई एक दूसरा बटन दबाएं.
  6. सेव करने के लिए, बटन छोड़ें.
  7. हो गया को चुनें.

अहम जानकारी: अगर आपने खोज बटन या लॉन्चर बटन के बिना कोई शॉर्टकट असाइन किया है, तो चेतावनी वाला मैसेज दिखता है.

Alt + क्लिक करने से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

alt + क्लिक करने में समस्याएं आने पर, आपके पास टचपैड और कीबोर्ड की मदद से राइट क्लिक की सुविधा चालू करने का विकल्प होता है.

  1. अपने Chromebook पर, सेटिंग को चुनें.
  2. “डिवाइस” सेक्शन में, टचपैड को चुनें.
  3. “राइट क्लिक करने के लिए कीबोर्ड और टचपैड का इस्तेमाल करें” में जाकर, इनमें से कोई एक विकल्प चुनें:
    • खोज/लॉन्चर बटन + क्लिक
    • Alt + क्लिक
    • बंद

अहम जानकारी: Chromebook इस्तेमाल करने वाले नए लोगों के लिए, यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से "बंद" पर सेट होती है.

alt बटन के साथ इस्तेमाल होने वाले छह अलग-अलग बटन से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

alt बटन के साथ इस्तेमाल होने वाले छह अलग-अलग बटन से जुड़ी समस्याएं आने पर, छह अलग-अलग बटन को फिर से मैप किया जा सकता है. छह अलग-अलग बटन वाली कार्रवाइयां करने के लिए, आम तौर पर खोज बटन या Alt का इस्तेमाल किया जाता है या नहीं. इस आधार पर बटन अपने-आप फिर से मैप हो जाता है.

  1. सेटिंग इसके बाद कीबोर्ड पर जाएं.
  2. कीबोर्ड बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
F11 और F12 से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

F11 और F12 बटन से जुड़ी समस्याएं आने पर, इन बटन को फिर से मैप किया जा सकता है.

  1. सेटिंग इसके बाद कीबोर्ड पर जाएं.
  2. कीबोर्ड बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.

अहम जानकारी: इन बटन के विकल्प से यह माना जाता है कि कीबोर्ड की F1 बटन पर 'वापस जाएं' और F2 बटन पर 'रीफ़्रेश करें' का विकल्प मौजूद होता है.

Chromebook के जिन कीबोर्ड की सबसे ऊपर वाली पंक्ति में 12 से कम बटन होते हैं उनके लिए ये विकल्प उपलब्ध हैं:

  • अगर सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटन, फ़ंक्शन बटन के तौर पर चालू हैं, तो F11 के लिए बटन के ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • बंद है
    • Shift + 'वापस जाएं' बटन
    • Alt + 'वापस जाएं' बटन
    • Ctrl + Shift + 'वापस जाएं' बटन
  • अगर सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटन, फ़ंक्शन बटन के तौर पर चालू नहीं हैं, तो F11 के लिए बटन के ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • बंद है
    • Search + Shift + 'वापस जाएं' बटन
    • Search + Alt + 'वापस जाएं' बटन
    • Search + Ctrl + Shift + 'वापस जाएं' बटन
  • अगर सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटन, फ़ंक्शन बटन के तौर पर चालू हैं, तो F12 के लिए बटन के ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • बंद है
    • Shift + रीफ़्रेश बटन
    • Alt + रीफ़्रेश बटन
    • Ctrl + Shift + रीफ़्रेश बटन
  • अगर सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटन, फ़ंक्शन बटन के तौर पर चालू नहीं हैं, तो F12 के लिए बटन के ये विकल्प उपलब्ध हैं:
    • बंद है
    • खोज बटन + Shift + रीफ़्रेश बटन
    • खोज बटन + Alt + रीफ़्रेश बटन
    • खोज बटन + Ctrl + Shift + रीफ़्रेश बटन

अहम जानकारी: यह सेटिंग डिफ़ॉल्ट रूप से बंद होती है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1661766845582151199
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false