इनपुट के लिए शॉर्टकट बनाना

इनपुट डिवाइसों के बटन, अपनी पसंद के मुताबिक सेट किए जा सकते हैं. जैसे, माउस, कीबोर्ड, और पेन टैबलेट. “डिवाइस की सेटिंग” पेज पर, कनेक्ट किए गए डिवाइसों की सभी कैटगरी देखी जा सकती हैं. हर कैटगरी में सब-पेज होते हैं, जहां अपने डिवाइसों को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.

कीबोर्ड की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना

कीबोर्ड की हर कैटगरी के लिए, इनमें बदलाव किया जा सकता है:

  • पहले से मौजूद कीबोर्ड
    • ऊपर की पंक्ति वाली कुंजियों को फ़ंक्शन कुंजियां मानें
    • 'अपने-आप दोहराना' चालू करें
    • कीबोर्ड के बटन फिर से मैप करें
  • बाहरी कीबोर्ड
    • F बटनों को ChromeOS की सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटनों में बदलें
    • सबसे ऊपर वाली पंक्ति के बटनों के फ़ंक्शन को स्विच करने के लिए, सिस्टम/लॉन्चर का बटन चालू करें
    • 'अपने-आप दोहराना' चालू करें
    • कीबोर्ड के बटन फिर से मैप करें

कीबोर्ड के बटन फिर से मैप करें

बटनों के फ़ंक्शन बदलने के लिए उन्हें फिर से मैप किया जा सकता है. डिफ़ॉल्ट सेटिंग पहले जैसी करने के लिए, डिफ़ॉल्ट बटन लेबल पहले जैसा करें को चुनें.

पसंद के मुताबिक बनाए जा सकने वाले बटन:

  • कार्रवाई बदलने वाले बटन
  • Escape
  • बैकस्पेस
  • Caps lock
  • Assistant (कुछ कीबोर्ड के लिए)
माउस बटन की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना

कनेक्ट किए गए किसी भी माउस पर मौजूद बटन को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए:

  1. अपने Chromebook पर, डिवाइस की सेटिंग पर जाएं.
  2. माउस इसके बाद माउस के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
  3. “माउस के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • अपने बाएं और दाएं माउस के बटनों को बदलें को चालू या बंद करें.
    • बटनों को जोड़ने या उनका पता लगाने के लिए, माउस पर मौजूद अतिरिक्त बटनों पर क्लिक करें.

किसी बटन का नाम बदलने के लिए:

  1. माउस के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
  2. बटन के नाम पर कर्सर घुमाएं.
  3. बदलाव करें चुनें.
  4. बटन के लिए अपने हिसाब से नाम डालें.
  5. हो गया को चुनें.

किसी बटन को कार्रवाई असाइन करने के लिए:

  1. माउस के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
  2. जिस बटन के लिए कोई कार्रवाई असाइन करनी है उसके बगल में दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू को चुनें.
  3. उस बटन के लिए कोई कार्रवाई चुनें.
    • अगर “की कॉम्बिनेशन” को चुना जाता है, तो माउस के बटनों के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट या सिर्फ़ एक बटन असाइन किया जा सकता है.
      • “की कॉम्बिनेशन डालें” बॉक्स में, कार्रवाई बदलने वाले किसी भी बटन और एक अन्य बटन को दबाकर रखें. इसके अलावा, सिर्फ़ एक बटन को भी दबाकर रखा जा सकता है.
      • इसके बाद, इन बटनों को छोड़ दें.
      • सेव करें को चुनें.
      • अगर आपको बटनों में बदलाव करना है, तो बदलाव करें को चुनें.
पेन टैबलेट बटन की सेटिंग को पसंद के मुताबिक बनाना

कनेक्ट किए गए किसी भी पेन टैबलेट के बटन को पसंद के मुताबिक बनाने के लिए:

  1. अपने Chromebook पर, डिवाइस की सेटिंग पर जाएं.
  2. पेन टैबलेट चुनें.
  3. इनमें से कोई एक चुनें:
    • टैबलेट के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं
    • पेन बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं
  4. “पेन बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं” में जाकर, ये काम किए जा सकते हैं:
    • बटनों को जोड़ने या उनका पता लगाने के लिए, पेन पर मौजूद अतिरिक्त बटनों पर क्लिक करें.
  5. बटनों का क्रम तय करने के लिए, ज़्यादा More को चुनें.

किसी बटन का नाम बदलने के लिए:

  1. इनमें से कोई एक चुनें:
    • टैबलेट के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं
    • पेन बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं
  2. बटन के नाम पर कर्सर घुमाएं.
  3. बदलाव करें चुनें.
  4. बटन के लिए अपने हिसाब से नाम डालें.
  5. हो गया को चुनें.

बटन को कार्रवाई असाइन करने के लिए:

  1. इनमें से कोई एक चुनें:
    • टैबलेट के बटनों को पसंद के मुताबिक बनाएं
    • पेन बटन को पसंद के मुताबिक बनाएं
  2. जिस बटन के लिए कोई कार्रवाई असाइन करनी है उसके बगल में दिए गए ड्रॉप-डाउन मेन्यू को चुनें.
  3. उस बटन के लिए कोई कार्रवाई चुनें.
    • अगर “की कॉम्बिनेशन” को चुना जाता है, तो टैबलेट या पेन के बटनों के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट या सिर्फ़ एक बटन असाइन किया जा सकता है.
      • “की कॉम्बिनेशन डालें” बॉक्स में, कार्रवाई बदलने वाले किसी भी बटन और एक अन्य बटन को दबाकर रखें. इसके अलावा, सिर्फ़ एक बटन को भी दबाकर रखा जा सकता है.
      • इसके बाद, इन बटनों को छोड़ दें.
      • सेव करें को चुनें.
      • अगर आपको बटनों में बदलाव करना है, तो बदलाव करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3301784028763134452
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false