Chromebook पर डेटा वापस पाने की सुविधा का इस्तेमाल करना

डेटा वापस पाने की सुविधा चालू करने पर, पासवर्ड भूल जाने के बाद भी Chromebook पर मौजूद अपना स्थानीय डेटा वापस पाया जा सकता है. अगर डेटा वापस पाने की सुविधा चालू नहीं की जाती, तो पासवर्ड खो जाने पर भी Chromebook को ऐक्सेस किया जा सकता है. हालांकि, आपके पास अपने डिवाइस के स्थानीय डेटा का ऐक्सेस नहीं होगा. 

ऐसे डिवाइस जिनमें डेटा वापस पाने की सुविधा काम करती है

डेटा वापस पाने की सुविधा, M118 और उसके बाद वाले सभी Chromebook पर उपलब्ध होगी. 

डेटा वापस पाने की सुविधा देने वाले Flex डिवाइस:

  • Atmel TPM वाले Dell Latitude डिवाइस
  • Infineon TPM वाले HP Elitebook 840 G1, G2 या G3 डिवाइस

डेटा वापस पाने की सुविधा चालू करें

  1. Chromebook पर, सबसे नीचे दाईं ओर, समय के आइकॉन को चुनें.
  2. सेटिंग  इसके बाद सुरक्षा और निजता इसके बाद लॉक स्क्रीन और साइन इन को चुनें.
  3. डेटा वापस पाने की सुविधा चालू करें.
Gmail पर पासवर्ड वापस पाने और डेटा वापस पाने की सुविधा में क्या अंतर है

अपना Gmail पासवर्ड भूल जाने पर, Gmail पासवर्ड वापस पाने की सुविधा, उसे वापस पाने में आपकी मदद कर सकती है. हालांकि, इससे आपको अपने Chromebook पर सेव किए गए डेटा का ऐक्सेस नहीं मिलता. डेटा वापस पाने की सुविधा से, पुराना पासवर्ड भूल जाने पर भी Chromebook पर सेव किए गए स्थानीय डेटा को ऐक्सेस किया जा सकता है. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15819321438995803816
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false