Cursive का इस्तेमाल करके हाथ से नोट लिखना

आप स्टाइलस के साथ काम करने वाले टचस्क्रीन Chromebook और Cursive ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करके, हाथ से लिखे हुए नोट कैप्चर कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं, और उन्हें व्यवस्थित कर सकते हैं. अपने नोट में बदलाव करने के लिए, आप टचस्क्रीन जेस्चर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

आपके नोट आपके Google खाते में सिंक होते हैं, ताकि आप उन्हें अपने Chrome ब्राउज़र में ढूंढ सकें.

सलाह: आप अब भी वेब पर, Google Keep की मदद से नोट लिख सकते हैं.

नोट बनाना और उनमें बदलाव करना 

अहम जानकारी:

  1. सबसे नीचे बाईं ओर, लॉन्चर इसके बाद Cursive को चुनें. 
    • इसके अलावा, ऐप्लिकेशन की पंक्ति में सबसे नीचे या अपने टचस्क्रीन के किनारे पर, स्टाइलस इसके बाद नोट बनाएं पर टैप करें. 
  2. जो विंडो खुलेगी, उसमें नोट लिखने के लिए अपने स्टाइलस का इस्तेमाल करें.
  3. सबसे ऊपर, टूलबार की मदद से लाइनों के रंग और साइज़ बदलें.
  4. नोट को किसी दूसरी जगह ले जाने या उनका साइज़ बदलने के लिए, चुनें पर टैप करें. साथ ही, वह टेक्स्ट चुनें जिसमें आप स्टाइलस की मदद से बदलाव करना है.

अपना कैनवस लॉक करना

अगर आपको कैनवस पर स्क्रोल या ज़ूम नहीं करना है, तो आपके पास कैनवस लॉक चालू करने का विकल्प होता है. जैसे, स्क्रीन पर अपनी हथेली को आराम देते समय ऐसा किया जा सकता है.

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा इसके बाद कैनवस लॉक दिखाएं को चुनें.
  2. कैनवस के सबसे ऊपर दाईं ओर, लॉक इंडिकेटर की डिफ़ॉल्ट स्थिति अनलॉक किया हुआ के तौर पर दिखती है.
  3. कैनवस लॉक करने के लिए, लॉक करें चुनें. लॉक इंंडिकेटर, अब लॉक किया हुआ के तौर पर दिखता है.

जानकारी: नया नोट खोलने पर या "कैनवस लॉक दिखाएं" विकल्प को छिपाने पर, कैनवस लॉक बंद हो जाता है.

टचस्क्रीन जेस्चर से नोट में बदलाव करना

टेक्स्ट मिटाने के लिए उस पर काटना

अपने नोट में से शब्दों या वाक्यांशों को मिटाने के लिए:

  1. उस शब्द या वाक्यांश पर स्टाइलस से काटें जिसे आप मिटाना चाहते हैं.
  2. मिटाने के लिए, अपने स्टाइलस से स्क्रीन पर टैप करें.

सलाह: और ज़्यादा टेक्स्ट मिटाने के लिए, अपने स्टाइलस को खींचकर छोड़ें और इरेज़र टूल का इस्तेमाल करें.

इमेज को मिटाने के लिए उसे काटना

नोट किए हुए टेक्स्ट चुनना

अपने नोट में शब्दों और वाक्यांशों को चुनने के लिए: 

  1. आप जिस शब्द या वाक्यांश को चुनना चाहते हैं उसके आस-पास अपने स्टाइलस से सर्कल बनाएं. 
  2. चुने हुए शब्द या वाक्यांश को दूसरी जगह ले जाने के लिए, अपने स्टाइलस या उंगली से सर्कल को टैप करके खींचें और छोड़ें.

नोट किए हुए टेक्स्ट में मौजूद इमेज को चुनना और एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

लाइनों के बीच ज़्यादा जगह जोड़ना

लाइनों या वाक्यांशों के बीच ज़्यादा जगह जोड़ने के लिए:

  1. आप जहां ज़्यादा जगह जोड़ना चाहते हैं वहां अपने स्टाइलस से एक लाइन खीचें. 
  2. अपने स्टाइलस या उंगली से लाइन पर टैप करें और उसे नीचे की ओर खींचकर छोड़ें.

लाइनों पर मौजूद इमेज के बीच खाली जगह जोड़ना

नोट किए हुए टेक्स्ट को कॉपी करना और चिपकाना 

कॉपी करने के लिए:

  1. अपने नोट के टेक्स्ट को चुनें. 
  2. मेन्यू ज़्यादा इसके बाद कॉपी करें पर टैप करें. 

चिपकाने के लिए: 

  1. अपने नोट में, कहीं भी दबाकर रखें.
  2. चिपकाएं पर टैप करें.

नोट किए हुए टेक्स्ट में मौजूद इमेज को कॉपी करना और चिपकाना

अपने नोट ढूंढना और खोलना

  1. Cursive ऐप्लिकेशन में, होम पेज चुनें.
  2. अपने नोट ढूंढने के लिए, नोटबुक चुनें.
    • जो नोट नोटबुक में नहीं हैं उन्हें ढूंढने के लिए, सेव नहीं किए गए नोट चुनें. 
    • अपने सभी नोट ढूंढने के लिए, सभी नोट चुनें.
  3. कोई नोट खोलें. 

अपने नोट व्यवस्थित करना

किसी खास विषय पर तुरंत जाने के लिए, आप नोटबुक में अपने नोट व्यवस्थित कर सकते हैं. नोटबुक में नोट व्यवस्थित करने के लिए: 

  1. Cursive ऐप्लिकेशन में, होम पेज चुनें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद नोटबुक में जोड़ें चुनें.
  3. नोट जोड़ने के लिए अपनी नोटबुक चुनें.

नोट शेयर और एक्सपोर्ट करना

आप अपने नोट की शेयर किए जा सकने वाली इमेज बना सकते हैं या उसे PDF फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट कर सकते हैं.

अपने पूरे नोट या उसके कुछ हिस्से की इमेज शेयर करने के लिए: 

  1. Cursive ऐप्लिकेशन में, होम पेज  चुनें और अपना नोट खोलें. 
  2. चुनें  पर टैप करें और वह टेक्स्ट चुनें जिसे आप स्टाइलस की मदद से कॉपी करना चाहते हैं.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद कॉपी करें चुनें. 
  4. अपनी इमेज को कहीं भी चिपकाएं.

अपने नोट को PDF फ़ाइल के तौर पर शेयर करने के लिए:

  1. Cursive ऐप्लिकेशन में, होम पेज  चुनें और अपना नोट खोलें.
  2. सबसे ऊपर, मेन्यू ज़्यादा इसके बाद PDF फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट करें चुनें.
  3. “फ़ाइल” में अपना नोट ढूंढने के लिए, डाउनलोड फ़ोल्डर खोलें.

नोट ऐप्लिकेशन स्विच करना

अपने नोट को अन्य नोट ऐप्लिकेशन में खोलने के लिए:

  1. अपने टचस्क्रीन पर, स्टाइलस  इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  2. "नोट लिखने वाले ऐप्लिकेशन" के आगे, डाउन ऐरो  पर टैप करें और ऐप्लिकेशन चुनें.

सलाह: स्टाइलस के साथ काम करने वाले अन्य नोट ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने का तरीका जानें.

स्टोरेज के लिए बची जगह को मैनेज करना 

अगर Cursive ऐप्लिकेशन में स्टोरेज के लिए जगह न बची हो, तो आप अपने नोट में बदलाव नहीं कर सकते. अपने नोट में बदलाव करते रहने के लिए, अपने Chromebook में जगह खाली करें.

Cursive से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

अगर आपको Cursive ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने में समस्या आ रही है और आपको बार-बार साइन इन स्क्रीन पर ले जाया जा रहा है, तो हो सकता है कि कुकी या एक्सटेंशन में कोई समस्या हो. आगे आने वाली समस्याओं से बचने के लिए, https://cursive.apps.chrome पर तीसरे पक्ष की कुकी को अनुमति दें.

साइन इन और सिंक करना

Cursive में साइन इन न कर पाने पर भी, डिवाइस पर ऑफ़लाइन नोट लिखे जा सकते हैं. बाद में साइन इन करने पर, सभी लोकल नोट आपके Google खाते के साथ सिंक हो जाएंगे. साथ ही, ये नोट उन सभी डिवाइसों पर उपलब्ध होंगे जिन पर आपने साइन इन किया होगा.

अगर आपको एक या उससे ज़्यादा नोट सिंक नहीं करने हैं, तो साइन इन रद्द करें और उन नोट को मिटा दें. अगर आपने फ़ोन पर गैलरी को खोल रखा है, तो:

  1. नोट का मेन्यू व्यवस्थित करें इसके बाद नोट मिटाएं को चुनें.
  2. अगर आपको नोट को हमेशा के लिए मिटाना है, तो गैलरी मेन्यू व्यवस्थित करें इसके बाद ट्रैश देखेंइसके बाद ट्रैश खाली करें को चुनें. 
    • नोट के मेन्यू व्यवस्थित करें इसके बाद नोट को हमेशा के लिए मिटाएं को भी चुना जा सकता है.


जानकारी: अगर आपका Chromebook ऑफ़िस या स्कूल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है, तो हो सकता है कि आप अपने Workspace खाते से Cursive ऐप्लिकेशन में साइन इन न कर पाएं. ज़्यादा जानकारी के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें. अगर आप एडमिन हैं, तो आपके पास अपने मैनेज किए जा रहे खातों के लिए Cursive की सुविधा चालू करने का विकल्प है.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7455702853701186941
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false