अपने Chromebook पर डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना

अगर आप अपने Chromebook से डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन में से कोई एक मिटाते हैं, तो आप उसे फिर से इंस्टॉल कर सकते हैं.

सलाह: उस ऐप्लिकेशन का लिंक चुनें जिसे आप फिर से इंस्टॉल करना चाहते हैं. इसके बाद, निर्देशों का पालन करें.

अपने Chrome ब्राउज़र से ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना

  1. आप जिस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे चुनने के लिए, नीचे दिए गए लिंक चुनें.
  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू   and then  इंस्टॉल करें को चुनें.
  2. इंस्टॉल करें को चुनें.

अपने Chrome ब्राउज़र से शॉर्टकट बनाना

  1. आप जिस ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करना चाहते हैं उसे चुनने के लिए, नीचे दिए गए लिंक चुनें.
  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, मेन्यू   and then ज़्यादा टूल and then शॉर्टकट बनाएं को चुनें. 
  2. “विंडो में खोलें” बॉक्स को चुनें और फिर बनाएं को चुनें.

Google Play से ऐप्लिकेशन फिर से इंस्टॉल करना

  1. Google Play में ऐप्लिकेशन खोलने के लिए, नीचे दिए गए लिंक चुनें.
  1. इंस्टॉल करें को चुनें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7296214097390664317
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
208
false
false