सुरक्षित ब्राउज़िंग के साथ आपको मैलवेयर, जोखिम भरे एक्सटेंशन, फ़िशिंग या Google की उन संभावित असुरक्षित साइटों की सूची के बारे में अलर्ट मिलते हैं जिनसे शायद आपको नुकसान हो सकता है. Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.
अपनी सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा की सेटिंग बदलें
- अपने कंप्यूटर पर, Chrome
खोलें.
- ज़्यादा
सेटिंग
पर क्लिक करें.
- निजता और सुरक्षा
सुरक्षित ब्राउज़िंग पर क्लिक करें.
- अपनी पसंद के हिसाब से, "सुरक्षित ब्राउज़िंग" का लेवल चुनें.
ब्राउज़िंग के लिए सुरक्षा के लेवल
बेहतर सुरक्षा मोड
- आपको ऐसी साइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन के बारे में, अपने-आप चेतावनी दी जाती है जो शायद नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- पासवर्ड हैक होने के बारे में, आपको अपने-आप चेतावनी दी जाती है.
- आपकी गतिविधि के बारे में Google को ज़्यादा जानकारी भेजी जाती है. सुरक्षित ब्राउज़िंग से मिलने वाली सुरक्षा के बारे में ज़्यादा जानें.
- इस बात की जांच की जाती है कि डाउनलोड किए जा रहे आइटम सुरक्षित हैं या नहीं और किसी फ़ाइल के खतरनाक पाए जाने पर, आपको चेतावनी दी जाती है.
- आपके पास अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, इस फ़ाइल को स्कैन कराने का विकल्प है. इसके लिए, Google को फ़ाइल भेजनी होगी.
स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड
- आपको ऐसी साइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन के बारे में, अपने-आप चेतावनी दी जाती है जो शायद नुकसान पहुंचा सकते हैं.
- आपके पास यह चुनने का विकल्प है कि पासवर्ड हैक होने के बारे में, आपको चेतावनी दी जाए या नहीं.
- आपके पास Google को अतिरिक्त जानकारी भेजने का विकल्प है, ताकि वेब पर सभी के लिए सुरक्षा को बेहतर बनाया जा सके.
'कोई भी सुरक्षा नहीं' मोड
- सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा बंद है.
- सुरक्षा के अन्य लेवल पर इस्तेमाल की जा रही सुविधाएं बंद हैं.
- Gmail जैसी Google की अन्य सेवाओं में, सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को अब भी चालू किया जा सकता है.