Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा का सुरक्षा लेवल चुनना

Chrome में 'Google सुरक्षित ब्राउज़िंग' का इस्तेमाल करने पर, मैलवेयर, नुकसान पहुंचाने वाली साइटों और एक्सटेंशन, फ़िशिंग, नुकसान पहुंचाने वाले और परेशान करने वाले विज्ञापनों, और सोशल इंजीनियरिंग वाले हमलों का पता चलने पर आपको चेतावनियां भेजी जाती हैं, ताकि आप सुरक्षित रहें.

सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा, वेब को क्रॉल करती है और उस पर मौजूद डेटा का विश्लेषण करती है. इससे उन साइटों का पता चल पाता है जो नुकसान पहुंचा सकती हैं. इसके बाद, यह सुविधा इन साइटों को अपनी सूचियों में जोड़ देती है. जब भी कोई व्यक्ति किसी वेबसाइट पर जाता है या कुछ डाउनलोड करने की कोशिश करता है, तो Chrome उस व्यक्ति के चुने हुए सुरक्षा लेवल के आधार पर, सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा का इस्तेमाल करके जांच करता है.

सुरक्षा लेवल के तौर पर इनमें से कोई मोड चुना जा सकता है:

  • बेहतर सुरक्षा मोड: यह ब्राउज़िंग के लिए Google का सबसे सुरक्षित मोड है. यह आपको जाने-पहचाने और संभावित नए खतरों से सुरक्षित रखता है.
  • स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड: यह डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है. यह आपको जाने-पहचाने खतरों से सुरक्षित रखता है.
  • 'कोई भी सुरक्षा नहीं' मोड (इसका सुझाव नहीं दिया जाता): सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा को बंद भी किया जा सकता है. इस मोड में आपको नुकसान पहुंचाने वाली वेबसाइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन से सुरक्षा नहीं मिलती. Google के अन्य प्रॉडक्ट में सुरक्षित ब्राउज़िंग की सेटिंग पर इसका कोई असर नहीं होगा.

Chrome से चेतावनी मिलने के बाद भी आपके पास असुरक्षित साइट पर जाने या फ़ाइल डाउनलोड करने का विकल्प होता है.

सुरक्षित ब्राउज़िंग के सुरक्षा लेवल के बारे में जानकारी

बेहतर सुरक्षा मोड

बेहतर सुरक्षा मोड चालू करने पर, नुकसान पहुंचा सकने वाली ऐसी साइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन के बारे में भी चेतावनियां मिलेंगी जिनके बारे में Google को पहले से पता नहीं था.

किसी साइट पर जाने पर Chrome उस साइट का यूआरएल, पेज के कॉन्टेंट का सैंपल, एक्सटेंशन से जुड़ी गतिविधियों का डेटा, और सिस्टम की जानकारी 'Google सुरक्षित ब्राउज़िंग' को भेजता है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये चीज़ें नुकसान पहुंचाने वाली हैं या नहीं. इस प्रोसेस के दौरान, डाउनलोड की जाने वाली संदिग्ध फ़ाइलों को भी बारीकी से स्कैन किया जाता है. 'Google सुरक्षित ब्राउज़िंग' को भेजी गई जानकारी का इस्तेमाल सिर्फ़ सुरक्षा के मकसद से किया जाता है.

आपके खाते के लिए बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा चालू होने पर, अगर आपने खाते में साइन इन किया है, तो आपको Google Chrome और Gmail में बेहतर सुरक्षा मिलती है. अगर आपने Google खाते से साइन इन किया है, तो सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा इस डेटा को आपके Google खाते में सेव करती है, ताकि Google की सभी सेवाओं पर आपको सुरक्षा मिल पाए. उदाहरण के लिए, डेटा सुरक्षा से जुड़े किसी मामले के बाद, सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा Gmail में आपकी सुरक्षा बढ़ा सकती है.

बेहतर सुरक्षा मोड:

  • इस मोड में सभी को बेहतर सुरक्षा मिलती है.
  • इसके चालू होने पर, अगर आपने किसी ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल किया है जो डेटा के गलत इस्तेमाल की वजह से दूसरों के साथ शेयर हो गया है, तो आपको चेतावनी दिखेगी.
  • यह आपके ब्राउज़र या डिवाइस की स्पीड को धीमा नहीं करता है.
स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड

Chrome का इस्तेमाल करने पर, स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहता है. इसमें आपको खतरनाक साइटों, डाउनलोड, और एक्सटेंशन के बारे में चेतावनियां मिलेंगी.

Chrome विज़िट किए गए यूआरएल का अस्पष्ट हिस्सा Google को भेजने से पहले तीसरे पक्ष के प्राइवसी सर्वर की मदद से आपके आईपी पते को छिपा देता है. पेज का यूआरएल और आपके डिवाइस का आईपी पता, न तो Google देख सकता है और न ही प्राइवसी सर्वर को मैनेज करने वाला तीसरा पक्ष. Google, सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा से जुड़ी सूचियों के आधार पर यूआरएल के अस्पष्ट हिस्से की जांच करता है. अगर इनमें से किसी भी सूची में वह यूआरएल मिलता है, तो आपको चेतावनी दी जाती है.

स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड इस्तेमाल करने पर, पूरा यूआरएल और पेज के कॉन्टेंट का कुछ हिस्सा Google को भेजा जाता है. हालांकि, ऐसा सिर्फ़ तब होता है, जब साइट पर किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चलता है.

सुरक्षित ब्राउज़िंग में सुरक्षा का लेवल बदलना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. अपनी पसंद के हिसाब से, "सुरक्षित ब्राउज़िंग" का लेवल चुनें.
    • बेहतर सुरक्षा मोड
    • स्टैंडर्ड सुरक्षा मोड
    • 'कोई भी सुरक्षा नहीं' मोड

ज़्यादा निजी और सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव पाने के लिए, बेहतर सुरक्षा सेटिंग की समीक्षा की जा सकती है और उन्हें मैनेज भी किया जा सकता है. Chrome की अन्य सुरक्षा सेटिंग को मैनेज करने का तरीका जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5303874058968862201
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
237
false
false
false
false