Chrome के बुकमार्क और सेटिंग इंपोर्ट करना

अपनी सेटिंग और सभी पसंदीदा वेबसाइटों का कोई भी बुकमार्क खोए बिना, अपना ब्राउज़र बदला जा सकता है. आपके ब्राउज़र के आधार पर, आपकी सेटिंग में यह जानकारी शामिल हो सकती है:

  • ब्राउज़िंग इतिहास
  • डिफ़ॉल्ट होम पेज
  • बुकमार्क
  • डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन
  • सेव किए गए पासवर्ड

Chrome में बुकमार्क जोड़ना

Firefox या Safari जैसे ज़्यादातर ब्राउज़र से बुकमार्क इंपोर्ट करने के लिए उस ब्राउज़र के निर्देशों का पालन करें, ताकि बुकमार्क को एचटीएमएल फ़ाइल के तौर पर सेव या एक्सपोर्ट किया जा सके. इसके बाद:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बुकमार्क और सूचियां उसके बाद बुकमार्क और सेटिंग इंपोर्ट करें को चुनें.
  3. फ़ाइल चुनें को चुनें.
  4. कोई फ़ाइल चुनें. इसके बाद, खोलें उसके बाद हो गया को चुनें.

जानकारी: Google Password Manager की मदद से, Chrome पर दूसरे ऐप्लिकेशन से पासवर्ड इंपोर्ट किए जा सकते हैं. Chrome पर पासवर्ड इंपोर्ट करने का तरीका जानें.

Chromebook पर

अहम जानकारी:

  • अगर आपने Chrome में कोई भी बुकमार्क नहीं बनाया है, तो सभी बुकमार्क, बुकमार्क बार में दिखते हैं.
  • अगर आपके पास Chrome में पहले से बुकमार्क हैं, तो आपको ये बुकमार्क "इंपोर्ट किए गए" लेबल वाले एक नए फ़ोल्डर में मिलेंगे.
  1. Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बुकमार्क और सूचियां उसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  4. ड्रॉप-डाउन मेन्यू से, एचटीएमएल फ़ाइल से बुकमार्क इंपोर्ट करें चुनें.
  5. सेव की गई HTML अपलोड करें.

अपने बुकमार्क खोलना

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बुकमार्क और सूचियां उसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  2. अगर Chrome में पहले से बुकमार्क सेव थे, तो वे आपको "अन्य बुकमार्क" नाम के फ़ोल्डर में मिलेंगे.

जानकारी: आपके पास साइड पैनल में मौजूद बुकमार्क का क्रम बदलने, उनमें बदलाव करने, और उन्हें मिटाने का भी विकल्प है.

बुकमार्क कैसे इंपोर्ट किए जाते हैं

अगर Chrome में आपने कोई बुकमार्क सेव नहीं किया है, तो इंपोर्ट किए गए बुकमार्क, बुकमार्क बार में दिखते हैं.

अगर Chrome में बुकमार्क पहले से सेव हैं, तो इंपोर्ट किए गए बुकमार्क को, बुकमार्क बार के आखिर में मौजूद "अन्य बुकमार्क" फ़ोल्डर में जोड़ दिया जाएगा.

बुकमार्क बार के बारे में ज़्यादा जानें.

बुकमार्क को किसी दूसरे ब्राउज़र में ले जाना या एक्सपोर्ट करना

अगर कोई दूसरा ब्राउज़र इस्तेमाल करना है, तो आपके पास विकल्प है कि आप Chrome में सेव किए गए बुकमार्क, दूसरे ब्राउज़र पर ले जाएं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बुकमार्क और सूचियां उसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद बुकमार्क एक्सपोर्ट करें को चुनें.

Chrome आपके बुकमार्क को एक एचटीएमएल फ़ाइल के रूप में एक्सपोर्ट करता है. किसी अन्य ब्राउज़र में अपने बुकमार्क इंपोर्ट करने के लिए, इस फ़ाइल का इस्तेमाल करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2572744321490689918
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false