वेब ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

वेब ऐप्लिकेशन, वेब पर चलने वाला ऐसा ऐप्लिकेशन है जिसे किसी भी डिवाइस पर ऐक्सेस किया जा सकता है. वेब ऐप्लिकेशन वेबसाइट की तरह होते हैं, जो किसी ऐप्लिकेशन की तरह काम करते हैं. इन्हें कंप्यूटर, फ़ोन या टैबलेट पर किसी लॉन्चर की मदद से या सीधे तौर पर अपनी होम स्क्रीन से ऐक्सेस किया जा सकता है. कुछ वेब ऐप्लिकेशन ज़्यादा सुविधाएं देते हैं, जैसे: कॉन्टेंट को ऑफ़लाइन ब्राउज़ करने के लिए ज़्यादा स्टोरेज, सूचनाएं देने की सुविधा, फ़ाइल सिस्टम का ऐक्सेस, और आइकॉन वाले बैज की सुविधा.

सलाह: हालांकि, कुछ वेब ऐप्लिकेशन ऑफ़लाइन काम करते हैं. ऐसा हो सकता है कि कुछ वेब ऐप्लिकेशन इंटरनेट कनेक्शन के बिना पूरी तरह से काम न करें.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

वेब ऐप्लिकेशन इंस्टॉल करें

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसे आप इंस्टॉल करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें ज़्यादा देखें इसके बाद कास्ट, सेव, और शेयर करें इसके बाद पेज को ऐप्लिकेशन के तौर पर इंस्टॉल करें... को चुनें.
    • कुछ वेबसाइटों पर इसके लिए, पता बार के सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, इंस्टॉल करें को चुनें.
  4. वेब ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

ज़रूरी जानकारी: कुछ ऐप्लिकेशन, सुविधाओं के लिए शॉर्टकट देते हैं. ऐप्लिकेशन शॉर्टकट की सूची देखने के लिए, वेब ऐप्लिकेशन में मौजूद टास्कबार पर राइट क्लिक करें. Chrome में वेबसाइटों के शॉर्टकट के बारे में ज़्यादा जानें.

वेब ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करना

ऐप्लिकेशन के नाम से जुड़े अपडेट स्वीकार या अस्वीकार करना

जब ऐप्लिकेशन आपकी स्क्रीन पर, अपने आइकॉन के नीचे दिया गया नाम अपडेट करना चाहता है, तो Google Chrome आपको ऐप्लिकेशन के अपडेट होने की सूचना देता है.

आपके पास ऐप्लिकेशन को अपडेट करने या उसे अनइंस्टॉल करने का विकल्प होता है.

अहम जानकारी: जब कोई बदलाव बहुत बड़ा हो, जैसे कि किसी ऐप्लिकेशन को किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से मिलता-जुलता दिखाने के लिए, उसके नाम में बदलाव किया जाए, तो हो सकता है कि डेवलपर ने नुकसान पहुंचाने के लिए बदलाव किया हो. अगर आपको लगता है कि ऐसा है, तो ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल कर दें.

  • बदलाव को स्वीकार करने के लिए: ठीक है पर क्लिक करें.
  • ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करने के लिए: ऐप्लिकेशन को अनइंस्टॉल करें पर क्लिक करें.

Chrome में अपने ऐप्लिकेशन मैनेज करना

वेब ऐप्लिकेशन की सेटिंग मैनेज करना

  1. अपने डॉक या डेस्कटॉप पर, ऐप्लिकेशन पर क्लिक करें.
  2. ऐप्लिकेशन विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें को चुनें.
  3. ऐप्लिकेशन की जानकारी इसके बाद सेटिंग चुनें.
  4. वह सेटिंग चुनें जिसे आपको अपडेट करना है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
16430285564130818553
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false