Chrome में 'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के आधार पर, आपको यह तय करने का विकल्प मिल सकता है कि 'नया टैब' पेज पर खोज बॉक्स के नीचे क्या दिखेगा.

कंप्यूटर पर, इन चीज़ों को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • इमेज और रंग वाली थीम
  • दिखने वाला कॉन्टेंट

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने के लिए, आपको अपने Google खाते में साइन इन करना होगा. साथ ही, Google को अपने डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर इस्तेमाल करना होगा.

'नया टैब' पेज को अपनी पसंद के मुताबिक बनाना

पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करने पर या नया टैब खोलने पर, आपको उन वेबसाइटों के आइकॉन दिख सकते हैं जिन पर आप अक्सर जाते हैं. अगर आपने Chrome का इस्तेमाल पहले कभी नहीं किया है, तो आपको यहां कुछ लोकप्रिय साइटों के सुझाव दिखेंगे.
  • किसी साइट पर जाने के लिए, उसके आइकॉन पर टैप करें.
  • साइट हटाने के लिए, उसके आइकॉन को दबाकर रखें. इसके बाद, हटाएं पर टैप करें.

सुझाए गए लेख मैनेज करना

नया टैब खोलने पर, आपको 'डिस्कवर' में सुझाए गए लेख दिख सकते हैं. अगर आपने Chrome में साइन इन किया है, तो आपको अपनी सेटिंग के आधार पर, हाल ही की वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि के हिसाब से लेख के सुझाव मिलेंगे. ये सुझाव, सुझाए गए लेखों के साथ हुए आपके इंटरैक्शन पर भी आधारित होते हैं. जैसे, सुझाए गए किसी लेख पर टैप करना या उसे स्क्रोल करके तुरंत आगे बढ़ना.

अहम जानकारी और सलाह:

  • बेहतर सुझाव पाने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें. इससे आपके पसंदीदा विषय सेव हो जाएंगे.
  • अगर आपने बताया है कि किसी विषय या पब्लिशर की खबरें पसंद नहीं है, तो आपको आपको उस विषय या पब्लिशर की खबरों से जुड़े सुझाव दोबारा नहीं मिलेंगे.
  • अपने Android डिवाइस पर, “फ़ॉलो किया जा रहा है” सेक्शन में सबसे नए लेख देखने के लिए, मैन्युअल तरीके से साइटों और खोजों को फ़ॉलो करें.
'डिस्कवर' का कॉन्टेंट मैनेज करना

आपके पास उस गतिविधि को मैनेज करने का विकल्प होता है जिसका इस्तेमाल करके, 'डिस्कवर' में आपके हिसाब से सुझाव दिए जाते हैं:

  • नई गतिविधि के आधार पर सुझाव पाना बंद करने के लिए:
    1. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद मैनेज करें इसके बाद गतिविधि पर टैप करें.
    2. बाईं ओर, मेन्यू मेन्यू इसके बाद गतिविधि कंट्रोल पर टैप करें.
    3. वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि बंद करें.
  • हर लेख को मिटाएं: अगर आपने Google खाते में साइन इन किया है, तो मेरी गतिविधि में जाकर, डिस्कवर फ़ीड में मौजूद गतिविधि का डेटा देखा और मिटाया जा सकता है.
  • नए लेख पाएं: अपने 'नया टैब' पेज पर, स्क्रीन को सबसे ऊपर से नीचे की ओर खींचकर रीफ़्रेश करें और अपडेट किया गया कॉन्टेंट ऐक्सेस करें.
'डिस्कवर' के लेखों को चालू या बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब खोलें.
  3. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद बंद करें या चालू करें पर टैप करें.
डिस्कवर का अपना कॉन्टेंट शेयर करना

आप अपने डिस्कवर पेज पर सुझाए गए लेखों को अन्य ऐप्लिकेशन पर शेयर कर सकते हैं या अपने अन्य डिवाइसों पर भेज सकते हैं.

  1. लेख शेयर करने के लिए, शेयर करें साझा करें पर टैप करें.
  2. उस ऐप्लिकेशन पर टैप करें जिस पर आपको लेख शेयर करना है.

अहम जानकारी और सलाह:

सुझाए गए लेख को पसंद के हिसाब से मैनेज करना
  • सुझाए गए लेखों से जुड़ी पसंद मैनेज करने के लिए: "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद मैनेज करें इसके बाद पसंदीदा विषय पर टैप करें.
  • अपने पसंदीदा विषयों के बारे में Chrome को बताने के लिए: "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग ज़्यादा इसके बाद [विषय] में दिलचस्पी नहीं है या [पब्लिशर] का कॉन्टेंट न दिखाएं पर टैप करें.
खास तरह के लेखों को मैनेज करना

लेख हटाने के लिए:

  1. लेख में सबसे नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. इसे छिपाएं पर टैप करें.

अगर आपको बाद में पढ़ने के लिए, कोई लेख सेव करना है, तो:

  1. लेख में सबसे नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. रीडिंग लिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.

लेख को नए टैब में खोलने के लिए:

  1. लेख में सबसे नीचे, ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  2. नए टैब में खोलें पर टैप करें.

पेजों को ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने का तरीका जानें.

किसी अन्य भाषा की खबरें दिखाना या छिपाना

किसी अन्य भाषा की खबरें छिपाने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब खोलें.
  3. "डिस्कवर" ढूंढें.
  4. खबर में सबसे नीचे दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद [भाषा] में खबरें न दिखाएं पर टैप करें.
    • अपडेट किए गए विकल्प के हिसाब से खबरें देखने के लिए, स्क्रीन पर ऊपर से नीचे की ओर स्वाइप करके रीफ़्रेश करें.

सलाह: ऐसा हो सकता है कि यह सुविधा सभी खबरों के लिए उपलब्ध न हो.

किसी दूसरी भाषा में खबरें देखने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब खोलें.
  3. "डिस्कवर" ढूंढें.
  4. "डिस्कवर" के बगल में मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद मैनेज करें इसके बाद छिपा हुआ पर टैप करें.
  5. "जानकारी के टाइप" में जाकर, वह भाषा चुनें जिसमें आपको फिर से खबरें देखनी हैं.
'फ़ॉलो किया जा रहा है' सेक्शन में मौजूद साइटों और खोजों को फ़ॉलो और अनफ़ॉलो करना

अगर Google आपका डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन है, तो साइटों और खोजों को फ़ॉलो और मैनेज किया जा सकता है. किसी साइट को फ़ॉलो करने के लिए:

  1. उस साइट पर जाएं जिसे आपको फ़ॉलो करना है.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फ़ॉलो करें पर टैप करें.

खोज को फ़ॉलो करने के लिए:

  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार में अपना पसंदीदा विषय खोजें.
  3. नतीजों में, फ़ॉलो करें या इस खोज को फ़ॉलो करें पर टैप करें.

फ़ॉलो की गई साइटों और खोजों को एक ही जगह पर ढूंढने और मैनेज करने के लिए:

  1. "फ़ॉलो किया जा रहा" सेक्शन के दाईं ओर मौजूद, सेटिंग सेटिंग इसके बाद मैनेज करें इसके बाद पसंदीदा विषय पर टैप करें.
  2. वह विषय या खोज खोजें जिसे फ़ॉलो करना है.
  3. अनुसरण किया जा रहा है टैप करें.
बुरे या गलत कॉन्टेंट की शिकायत करना

'डिस्कवर' के लेखों में कॉन्टेंट की शिकायत इस तरह की जा सकती है:

  • गुमराह करने या सनसनी फैलाने वाला कॉन्टेंट
  • हिंसा को बढ़ावा देने वाला या घिनौना कॉन्टेंट
  • नफ़रत फैलाने वाला या बुरे बर्ताव से जुड़ा कॉन्टेंट
  • कोई और कॉन्टेंट टाइप

कॉन्टेंट की शिकायत करने के लिए:

  1. लेख के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद इसकी शिकायत करें पर टैप करें.
  2. कॉन्टेंट की शिकायत करने की वजह चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9664892446577738322
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false