फ़ाइल डाउनलोड करना

किसी फ़ाइल या इमेज को अपने कंप्यूटर या डिवाइस पर सेव करने के लिए, उसे डाउनलोड करें. यह फ़ाइल डाउनलोड के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर तय की गई जगह पर सेव हो जाएगी.

Chrome में किसी फ़ाइल को डाउनलोड करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जहां से आपको फ़ाइल डाउनलोड करनी है.
  3. उस फ़ाइल पर टैप करें जिसे आपको डाउनलोड करना है.
  4. Open in... इसके बाद Save to Files इसके बाद Save पर टैप करें.

अगर आपको Open in… नहीं मिल रहा है, तो:

  1. उस फ़ाइल पर टैप करें जिसे आपको डाउनलोड करना है.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, Share शेयर करें इसके बाद Save to Files इसके बाद Save पर टैप करें.

सलाह:

  • अगर Save to files के बजाय Print पर टैप किया जाता है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, Share शेयर करें पर टैप करें. निर्देशों का पालन करें. इसके बाद, Save पर टैप करें.
  • फ़ाइल को किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में खोला जा सकता है. ऐसा करने पर, वह किसी अस्थायी फ़ोल्डर में डाउनलोड होगी. जब Chrome विंडो को बंद किया जाता है, तो फ़ाइलें अस्थायी फ़ोल्डर से मिट जाती हैं.
  • डाउनलोड की जा रही फ़ाइल को रद्द करने के लिए, Cancel अभी नहीं पर टैप करें.
वे फ़ाइलें सेव करना जिन्हें डाउनलोड नहीं किया जा सकता

अगर आपको “Cannot Download File” का मैसेज मिलता है, तो फ़ाइल को डाउनलोड करने के बजाय सेव किया जा सकता है.

  1. Print File इसके बाद Print इसके बाद Share शेयर करें इसके बाद Save to Files पर टैप करें.
  2. फ़ाइल सेव करने के लिए, कोई जगह चुनें.
  3. Save पर टैप करें.
किसी इमेज को सेव करना या कॉपी करना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जिस पर मौजूद इमेज, आपको सेव करनी है.
  3. इमेज को दबाकर रखें.
  4. मेन्यू खुलने पर, इमेज को सेव या कॉपी करने वाला विकल्प चुनें:
    • सेव करने के लिए: Save Image पर टैप करें.
    • कॉपी करने के लिए: Copy Image पर टैप करें.
डाउनलोड की गई फ़ाइलें ढूंढना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद डाउनलोड डाउनलोड करें पर टैप करें.
  3. फ़ाइल को ऐक्सेस करने के लिए, उसके नाम को दबाकर रखें. आपके पास डाउनलोड की गई फ़ाइल को कॉपी, शेयर करने या हटाने का विकल्प मौजूद है.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15183581136282483287
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false