फ़ाइल डाउनलोड करना

किसी फ़ाइल या इमेज को अपने कंप्यूटर या डिवाइस पर सेव करने के लिए, उसे डाउनलोड करें. यह फ़ाइल डाउनलोड के लिए डिफ़ॉल्ट तौर पर तय की गई जगह पर सेव हो जाएगी.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. उस साइट पर जाएं जहां से आपको कोई फ़ाइल डाउनलोड करनी है.
  3. आपको जो डाउनलोड करना है उसे दबाकर रखें, फिर लिंक डाउनलोड करें या इमेज डाउनलोड करें पर टैप करें.
    • कुछ वीडियो और ऑडियो फ़ाइलों पर, डाउनलोड करें पर टैप करें.

अपने डिवाइस पर डाउनलोड की गई सभी फ़ाइलें देखने के लिए, डाउनलोड ऐप्लिकेशन खोलें. डाउनलोड की गई फ़ाइलें मैनेज करने के बारे में ज़्यादा जानें.

किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करने के लिए, Google Play पर ऐप्लिकेशन ढूंढने और डाउनलोड करने का तरीका जानें.

डाउनलोड को रोकना या रद्द करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद डाउनलोड पर टैप करें.
    • अगर पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. डाउनलोड पर टैप करें.
  3. डाउनलोड होने वाली फ़ाइल के आगे, रोकें रोकें या रद्द करें अभी नहीं पर टैप करें.
डाउनलोड की गई फ़ाइलें शेयर करना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद डाउनलोड पर टैप करें.
    • अगर पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. डाउनलोड पर टैप करें.
  3. फ़ाइल शेयर करने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद शेयर करें पर टैप करें. एक से ज़्यादा फ़ाइलें शेयर करने के लिए, उन फ़ाइलों को दबाकर रखें जिन्हें आपको शेयर करना है. इसके बाद, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
डाउनलोड की गई फ़ाइलें मिटाना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद डाउनलोड पर टैप करें.
    • अगर पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. डाउनलोड पर टैप करें.
  3. किसी फ़ाइल को मिटाने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद मिटाएं पर टैप करें.
    • एक से ज़्यादा फ़ाइलें मिटाने के लिए, उन फ़ाइलों को दबाकर रखें जिन्हें आपको मिटाना है, फिर मिटाएं मिटाएं पर टैप करें.
डाउनलोड की गई फ़ाइलों का नाम बदलना
  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद डाउनलोड पर टैप करें.
    • अगर पता बार सबसे नीचे है, तो पता बार पर ऊपर की ओर स्वाइप करें. डाउनलोड पर टैप करें.
  3. किसी फ़ाइल का नाम बदलने के लिए, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद नाम बदलें पर टैप करें.
  4. अपनी फ़ाइल का नया नाम डालें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
386294936756479901
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false