Chrome में बुकमार्क बनाना, ढूंढना, और उनमें बदलाव करना

बुकमार्क बनाएं, ताकि Chrome आपकी पसंदीदा और अक्सर देखी गई वेबसाइटों को याद रख सके.

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, अपने सभी डिवाइसों पर बुकमार्क और अन्य जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है.

बुकमार्क जोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. ऐसी साइट पर जाएं जिस पर आपको आने वाले समय में दोबारा जाना है.
  3. पता बार के दाईं ओर, बुकमार्क करें इस पेज को बुकमार्क करें को चुनें.

कोई बुकमार्क ढूंढना

अहम जानकारी: बुकमार्क को आसानी से खोलने के लिए, उसे बुकमार्क बार में चुनें. बुकमार्क बार को चालू या बंद करने के लिए, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क बार दिखाएं को चुनें.

अगर बुकमार्क बार चालू नहीं है या बुकमार्क नहीं दिख रहे हैं, तो उन्हें खोजने के तीन तरीके हैं.

पता बार से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. पता बार में, @bookmarks डालें.
  3. Tab या Space बटन दबाएं.
    • सुझावों में, बुकमार्क खोजें खोजें भी चुना जा सकता है.
  4. उस बुकमार्क के लिए कीवर्ड डालें जिसे आपको खोजना है.
  5. सूची में से अपना बुकमार्क चुनें.
मेन्यू से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. कोई बुकमार्क चुनें.
नेविगेशन पैनल में
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
  3. कोई बुकमार्क चुनें.
जानकारी: बुकमार्क को विज़ुअल व्यू से कॉम्पैक्ट व्यू में बदलने के लिए चुनें.

बुकमार्क में बदलाव करना

मेन्यू से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
नेविगेशन पैनल में
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
  3. किसी बुकमार्क में बदलाव करने के लिए, बुकमार्क पर कर्सर घुमाएं.
  4. ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
    • एक साथ कई बदलाव करने के लिए, बदलाव करें को चुनें.

बुकमार्क मिटाना

अहम जानकारी: बुकमार्क को मिटाने के बाद, उसे वापस नहीं पाया जा सकता. मेन्यू से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद मिटाएं को चुनें.
नेविगेशन पैनल में
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
  3. किसी खास बुकमार्क फ़ोल्डर या लिंक पर कर्सर घुमाएं.
  4. ज़्यादाऔर देखें इसके बाद मिटाएं को चुनें.

नया बुकमार्क फ़ोल्डर बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद नया फ़ोल्डर जोड़ें को चुनें.

अगर बुकमार्क बार का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो कोई फ़ोल्डर जोड़ने के लिए, बुकमार्क बार पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, फ़ोल्डर जोड़ें को चुनें.

अहम जानकारी: प्रॉडक्ट पेजों के लिए, खरीदारी की सूची वाले फ़ोल्डर के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने बुकमार्क क्रम से लगाना

मेन्यू से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद नाम के अनुसार क्रम से लगाएं को चुनें.
नेविगेशन पैनल में
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
  3. अपने बुकमार्क क्रम से लगाने के लिए, व्यवस्थित करें को चुनें.
  4. व्यवस्थित करने के लिए अपने हिसाब से फ़िल्टर चुनें:
    • नए के क्रम से लगाएं
    • पुराने के क्रम से लगाएं
    • पिछली बार खोलने की तारीख से क्रम में लगाएं
    • A से Z के क्रम से लगाएं
    • Z से A के क्रम से लगाएं

अपने बुकमार्क को एक जगह से दूसरी जगह ले जाना

मेन्यू से
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद बुकमार्क मैनेजर को चुनें.
  3. बुकमार्क को ऊपर या नीचे खींचें और छोड़ें या फिर, बाईं ओर बने फ़ोल्डर में खींचें और छोड़ें. बुकमार्क को पसंद के मुताबिक क्रम में, कॉपी करके चिपकाया भी जा सकता है.

बुकमार्क बार का इस्तेमाल करने पर, बुकमार्क को पसंद के मुताबिक क्रम में खींचा और छोड़ा जा सकता है.

नेविगेशन पैनल में
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
  3. वह बुकमार्क चुनें जिसे दूसरी जगह ले जाना है. इसके बाद इसके बाद ज़्यादा और देखें इसके बाद बदलाव करें को चुनें.
  4. वह फ़ोल्डर चुनें जहां आपको बुकमार्क को ले जाना है. इसके बाद इसके बादसेव करें को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3715527363901533561
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false