Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाना

अगर Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाया जाता है, तो जब भी मुमकिन हो क्लिक किए जाने वाले लिंक Chrome में अपने-आप खुल जाएंगे.

कुछ देशों में, आपसे अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र चुनने के लिए कहा जा सकता है. अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र को किसी भी समय बदला जा सकता है.

Chrome को अपने डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र के तौर पर सेट करना

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपके iPhone या iPad पर, Google Chrome डाउनलोड और इंस्टॉल हो. iPhone and iPad के लिए Chrome डाउनलोड करें.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र पर टैप करें.
  4. Chrome की सेटिंग खोलें इसके बाद डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप्लिकेशन पर टैप करें. 
  5. Chrome को अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र ऐप्लिकेशन के तौर पर सेट करें.

सलाह:

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
15643673503130473048
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false