Chrome को अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाना

अगर Chrome को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाया जाता है, तो जब भी मुमकिन हो क्लिक किए जाने वाले लिंक Chrome में अपने-आप खुल जाएंगे.

कुछ देशों में, आपसे अपना डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र चुनने के लिए कहा जा सकता है. अपने डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र को किसी भी समय बदला जा सकता है.

Chrome को अपने डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र के तौर पर सेट करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, सेटिंग सेटिंग खोलें.
  2. ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  3. "सामान्य" में जाकर, डिफ़ॉल्ट ऐप्लिकेशन पर टैप करें.
  4. ब्राउज़र ऐप्लिकेशन उसके बाद Chrome पर टैप करें.

सलाह: अपने फ़ोन या टैबलेट पर Chrome को आसानी से खोलने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2511063195508609413
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false