देखें कि क्‍या आपका Chrome ब्राउज़र प्रबंधित है

अगर आप स्कूल या अपने काम की जगह पर Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो शायद उसे स्कूल, कंपनी या दूसरा समूह प्रबंधित कर रहा हो या इनमें से किसी ने उसे सेट अप किया हो और वह उसका रखरखाव कर रहा हो.

अगर आपका Chrome ब्राउज़र प्रबंधित है, तो आपका एडमिन कुछ सुविधाएं सेट अप कर सकता है या उन्हें रोक सकता है, एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकता है, आपकी गतिविधियों पर नज़र रख सकता है और Chrome इस्तेमाल करने के आपके तरीके नियंत्रित कर सकता है.

अगर आप Chromebook इस्तेमाल करते हैं, तो देखें कि क्या आपका Chromebook प्रबंधित है.

अगर आपका स्कूल या कंपनी कोई भरोसेमंद जांचकर्ता है, तो हो सकता है कि आपका Chrome ब्राउज़र आपके iPhone या iPad पर प्रबंधित किया जा रहा हो.

  1. अपने iPhone या iPad पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा पर टैप करें.
  3. अगर मेन्यू के सबसे नीचे, "आपका संगठन प्रबंधित करता है" लिखा गया है, तो आपका ब्राउज़र प्रबंधित किया जा रहा है. अगर ऐसा नहीं है, तो आपका ब्राउज़र प्रबंधित नहीं किया जा रहा है.

नीतियों की जांच करने का तरीका

अगर आपका ब्राउज़र प्रबंधित किया जा रहा है, तो आप वे नीतियां देख सकते हैं जो आपके संगठन ने तय की हैं.

  1. अपने iPhone या iPad पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार में, chrome://policy लिखें, फिर go पर टैप करें.

अगर आप एडमिन हैं, तो कारोबार या स्कूल के लिए Chrome Enterprise के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
961035374684243707
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false