देखें कि क्‍या आपका Chrome ब्राउज़र प्रबंधित है

अगर आप स्कूल या अपने काम की जगह पर Chrome इस्तेमाल करते हैं, तो शायद उसे स्कूल, कंपनी या दूसरा समूह प्रबंधित कर रहा हो या इनमें से किसी ने उसे सेट अप किया हो और वह उसका रखरखाव कर रहा हो.

अगर आपका Chrome ब्राउज़र प्रबंधित है, तो आपका एडमिन कुछ सुविधाएं सेट अप कर सकता है या उन्हें रोक सकता है, एक्सटेंशन इंस्टॉल कर सकता है, आपकी गतिविधियों पर नज़र रख सकता है और Chrome इस्तेमाल करने के आपके तरीके नियंत्रित कर सकता है.

अगर आप Chromebook इस्तेमाल करते हैं, तो देखें कि क्या आपका Chromebook प्रबंधित है.

  1. अपने Android फ़ोन या टैबलेट पर Chrome ऐप्लिकेशन Chromeखोलें.
  2. पता बार में chrome://policy टाइप करें और नतीजे, जाएं या जारी रखें जारी रखेंपर टैप करें.
  3. अगर आपको नीतियों की सूची दिखाई देती है, तो आपका ब्राउज़र प्रबंधित है. अगर आपको सूची नहीं दिखती है, तो आपका ब्राउज़र प्रबंधित नहीं है.

अगर आप एडमिन हैं, तो कारोबार या स्कूल के लिए Chrome Enterprise के बारे में ज़्यादा जानें.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9232381381337663187
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false