Chrome से साइन आउट करना

Chrome में अपने Google खाते से साइन आउट किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल उसके बाद साइन आउट करें पर क्लिक करें.

अगर आपने सिंक करने की सुविधा चालू की हुई है, तो आप उसे बंद कर सकते हैं. इससे आप अपने Google खाते की Gmail जैसी सेवाओं से भी साइन आउट हो जाएंगे.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइलउसके बाद सिंक चालू है पर क्लिक करें.
  3. "आप और Google" में जाकर, बंद करें उसके बाद बंद करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें: अगर आपने Chrome में सिंक की सुविधा चालू की हुई है और आप Gmail जैसी किसी Google सेवा से साइन आउट करते हैं, तो आप Chrome से भी साइन आउट हो जाएंगे. इससे सिंक तब तक के लिए रुक जाएगा, जब तक कि आप उसी खाते से वापस साइन इन नहीं करते.

Chrome में साइन इन बंद करना

जब आप Gmail जैसी किसी सेवा से अपने Google खाते में साइन इन करेंगे, तो आप Chrome में अपने-आप साइन इन हो जाएंगे. अगर आप कभी भी Chrome में साइन इन नहीं करना चाहते या सिंक की सुविधा को चालू नहीं करना चाहते, तो आप अपनी सेटिंग बदल सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. आप और Google इसके बाद सिंक और Google सेवाएं पर क्लिक करें.
  4. "Google की दूसरी सेवाएं" में जाकर, Chrome में साइन-इन करने दें को बंद करें.

किसी दूसरे डिवाइस के ज़रिए साइन आउट करना

आप अपने खाते को अपने किसी एक डिवाइस से हटा सकते हैं, भले ही वह डिवाइस आपके पास नहीं हो. आपको उन सभी कंप्यूटर से साइन आउट कर दिया जाएगा जिन पर आपने अपने खाते से पहले साइन इन किया था. साथ ही, आपको उस कंप्यूटर से भी साइन आउट कर दिया जाएगा जिस पर आपने अभी साइन इन किया हुआ है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. जो ऐप्लिकेशन आपके खाते को ऐक्सेस कर सकते हैं उन्हें मैनेज करने के लिए, Google खाते पर जाएं.
  3. "Google के ऐप्लिकेशन" में जाकर, Google Chrome उसके बाद ऐक्सेस हटाएं पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9927178450309258903
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false