Chrome से साइन आउट करना

Chrome में अपने Google खाते से साइन आउट किया जा सकता है.

Chrome में अपने Google खाते से साइन आउट करना

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने नाम पर टैप करें.
  4. साइन आउट करें पर टैप करें.

अगर आपने Chrome में सिंक की सुविधा चालू की है, तो आप उसे बंद कर सकते हैं. ऐसा करने से, आप Gmail जैसी Google खाते की सेवाओं से भी साइन आउट हो जाएंगे.

साइन आउट करना और सिंक की सुविधा बंद करना

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सिंक करें इसके बाद साइन आउट करें और सिंक की सुविधा बंद करें पर टैप करें.

Chrome में साइन इन करने के अनुरोधों को बंद करना

जब आप अपने Google खाते से Gmail जैसी किसी सेवा में साइन इन करने की कोशिश करते हैं, तो Chrome आपको उन Google खातों से साइन इन करने का ऑफ़र दे सकता है जिनसे आपने पहले से ही अपने डिवाइस पर साइन इन किया है. 

साइन इन करने के अनुरोधों को बंद करने के लिए:

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. "आप और Google" में जाकर, Google की सेवाएं पर टैप करें.
  4. "Google की सेवाएं" में जाकर, Chrome में साइन इन करने की अनुमति दें को बंद करें.

सलाह: अगर आप “Chrome में साइन इन करने की अनुमति दें” को बंद करते हैं, तो Chrome में सिंक की सुविधा बंद हो जाएगी.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11924389684316389123
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false