सेव की गई पैसे चुकाने की जानकारी और पासवर्ड से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

आप Chrome में अपने संपर्क, भुगतान, और साइन-इन की जानकारी सेव कर सकते हैं. जब आप Chrome को आपकी जानकारी याद रखने देते हैं और कोई चीज़ काम नहीं करती है, तो ये समाधान आज़माएं.

पासवर्ड की समस्याएं ठीक करें

आप Chrome में अपने पासवर्ड अपडेट कर सकते हैं. सेव किए गए पासवर्ड प्रबंधित करने के बारे में ज़्यादा जानें.

Chrome आपके पासवर्ड सेव करने का विकल्प नहीं देता है

अपना पासवर्ड मिटाएं और दोबारा साइन इन करने की कोशिश करें.

पासवर्ड देखना, मिटाना, एक्सपोर्ट करना या उनमें बदलाव करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद Password Manager पासवर्ड पर टैप करें.
  3. पासवर्ड देखने, मिटाने, एक्सपोर्ट करने या उसमें बदलाव करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:
    • पासवर्ड दिखाना:
      1. वह पासवर्ड टैप करें जिसे दिखाना है.
      2. पासवर्ड दिखाएं पर टैप करें.
    • बदलाव करना:
      1. उस पासवर्ड पर टैप करें जिसे बदलना है इसके बाद फिर बदलाव करें पर टैप करें.
      2. अपने पासवर्ड में बदलाव करें.
      3. पूरा कर लेने पर, हो गया पर टैप करें.
    • मिटाना:
      1. सबसे नीचे दाईं ओर, बदलाव करें पर टैप करें.
      2. "सेव किए गए पासवर्ड" में जाकर, उस साइट पर टैप करें जिसे हटाना है.
      3. मिटाएं पर टैप करें.
    • पासवर्ड एक्सपोर्ट करना:
      1. सेटिंग इसके बाद पासवर्ड एक्सपोर्ट करें पर टैप करें.

अहम जानकारी: 

  • इसके अलावा, जब साइन-इन शीट में सेव किए गए किसी पासवर्ड पर टैप करके रखा जाता है, तो जानकारी दिखाएं पर जाकर अपने पासवर्ड मैनेज किए जा सकते हैं.
Chrome को अपने पासवर्ड सेव करने से रोकना
  1. iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद Password Manager पासवर्ड पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, सेटिंग पर टैप करें.
  4. पासवर्ड सेव करने का विकल्प दें को बंद करें.
Chrome आपके सेव किए गए पासवर्ड का सुझाव नहीं देता
अगर Chrome किसी पासवर्ड का सुझाव नहीं देता है, तो कीबोर्ड के ऊपर, पासवर्ड अपना पासवर्ड सेव करें इसके बाद पासवर्ड चुनें पर टैप करें.

पैसे चुकाने के तरीके और संपर्क जानकारी से जुड़ी समस्याएं ठीक करना

Chrome आपके पते या क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव करने का विकल्प नहीं देता है

अगर वेबसाइट भुगतान फ़ॉर्म को कई हिस्सों में बांटती है, तो हो सकता है कि Chrome आपके क्रेडिट कार्ड को सेव नहीं कर पाए. इसके बजाय, अपने कार्ड को Google Play में जोड़कर उसका इस्तेमाल करें:
  1. pay.google.com पर जाएं.
  2. अपनी जानकारी जोड़ें:
    • पैसे चुकाने का तरीका: पैसे चुकाने के तरीके इसके बाद पैसे चुकाने के तरीके जोड़ें चुनें.
    • पता: पता इसके बाद पते जोड़ें चुनें. 
जानें कि अपने पैसे चुकाने के तरीके को Google Pay में सेव करने का क्या मतलब है.

अपनी सेव की गई पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी में बदलाव करें

अगर आपके पैसे चुकाने का तरीका या पता Google Pay में सेव किया गया है,  तो आप Google Pay से लिंक कर सकते हैं या pay.google.com पर अपनी जानकारी बदल सकते हैं.

Chrome को अपने पैसे चुकाने से जुड़ी जानकारी सेव करने से रोकना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा  ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. फ़ॉर्म ऑटोमैटिक भरें पर टैप करें.
  4. फ़ॉर्म ऑटोमैटिक भरें को बंद करें.

Chrome आपके सेव किए गए पैसे चुकाने के तरीकों का सुझाव नहीं देता है

अगर Chrome आपके सेव किए गए पैसे चुकाने के तरीका का विकल्प नहीं देता है, तो पैसे चुकाने के संभावित तरीके खोजने के लिए क्रेडिट कार्ड टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17644692427411910099
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false