पेजों को बाद में और ऑफ़लाइन मोड में पढ़ना

वेब पेजों को बाद में या ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, सेव किया जा सकता है. वेब पेजों को बाद में ऑफ़लाइन मोड में पढ़ने के लिए, उन्हें Chrome में पहले से डाउनलोड करके रखें.

बाद में पढ़ने के लिए Chrome से पेज सेव करना

अपनी रीडिंग लिस्ट में किसी पेज को सेव करने के लिए, आपका ऑनलाइन होना ज़रूरी है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आपको सेव करना है.
  3. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद रीडिंग लिस्ट में जोड़ें पर टैप करें.

किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से पेज सेव करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, ऐप्लिकेशन खोलें.
  2. उस पेज पर जाएं जिसे आप सेव करना चाहते हैं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, शेयर करें शेयर करें पर टैप करें.
  4. अगर आपने पहले से Chrome को अपनी शेयर सूची में नहीं जोड़ा है, तो उसे जोड़ें:
    1. ऐप्लिकेशन सूची में, आखिर तक स्क्रोल करें और ज़्यादा पर टैप करें.
    2. Chrome को चालू चालू करें करें.
    3. हो गया पर टैप करें.
  5. Chrome को ढूंढें और उस पर टैप करें.
  6. बाद में पढ़ें पर टैप करें.

अपने ब्राउज़र में पेज को तुरंत खोलने के लिए, आप Chrome में खोलें पर भी टैप कर सकते हैं.

पढ़ने की सूची में सेव किए गए पेज को पढ़ना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद रीडिंग लिस्ट रीडिंग लिस्ट पर टैप करें.
  3. जिस पेज को आपको पढ़ना है उस पर टैप करें.

जब आप वापस ऑनलाइन आएंगे, तो पेज का लाइव वर्शन लोड हो जाएगा. अगर आपको लाइव वर्शन नहीं दिख रहा है, तो पेज को फिर से लोड करें.

पढ़ने की सूची से सेव किए गए किसी पेज को मिटाना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद रीडिंग लिस्ट रीडिंग लिस्ट पर टैप करें.
  3. आपको जिस पेज को मिटाना है उस पर बाईं ओर स्वाइप करें इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
2884877381698741273
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false