Chrome को इंस्टॉल करने के बाद, उसे होम स्क्रीन पर या पसंदीदा ऐप्लिकेशन के तौर पर जोड़ें. ऐसा करने से, इस ऐप्लिकेशन को तेज़ी से ऐक्सेस किया जा सकता है.
Chrome ऐप्लिकेशन को होम स्क्रीन पर जोड़ना- होम स्क्रीन पर, सबसे नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप करें.
- Chrome ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
- इसके बाद, उसे अपनी पसंद की जगह पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
होम स्क्रीन पर सबसे नीचे, आपको अपने पसंदीदा ऐप्लिकेशन की एक पंक्ति दिखेगी.
- यह मुमकिन है कि आपको पंक्ति में जगह खाली करने के लिए, अपने किसी पसंदीदा ऐप्लिकेशन को हटाना पड़े.
- किसी ऐप्लिकेशन को हटाने के लिए, उसे दबाकर रखें.
- इसके बाद, उसे होम स्क्रीन पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
- Chrome ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.
- इसके बाद, उसे पसंदीदा ऐप्लिकेशन की पंक्ति में किसी खाली जगह पर खींचकर लाएं और छोड़ें.
जानकारी: नया टैब खोलने, गुप्त टैब खोलने या होम स्क्रीन पर विजेट जोड़ने के लिए, Chrome ऐप्लिकेशन को दबाकर रखें.