वीडियो चैट जैसी सुविधाओं और अन्य साइटों के लिए, आपके पास Chrome में अपना कैमरा और माइक्रोफ़ोन इस्तेमाल करने का विकल्प होता है.
अहम जानकारी: अगर आपने ऑफ़िस या स्कूल में Chrome का इस्तेमाल किया है, तो आपके नेटवर्क का एडमिन, आपके लिए कैमरा और माइक्रोफ़ोन की सेटिंग सेट कर सकता है. ऐसा हो सकता है कि आपके पास कैमरा और माइक्रोफ़ोन की सेटिंग में बदलाव करने का विकल्प न हो. मैनेज किए जा रहे Chrome ब्राउज़र के बारे में जानें.
कैमरा और माइक्रोफ़ोन को ऐक्सेस करने की अनुमति देना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- ऐसी साइट पर जाएं जो आपके माइक्रोफ़ोन और कैमरे का इस्तेमाल करना चाहती है.
- जब पुष्टि के लिए पूछा जाए, तब साइट पर जाने के दौरान अनुमति दें, अभी के लिए अनुमति दें या कभी भी अनुमति न दें में से कोई विकल्प चुनें.
- मंज़ूर की गई साइटें: ऐसी साइटें जो उस समय रिकॉर्ड करना शुरू कर सकती हैं जब आप साइट पर हों. अगर आप Chrome के अलग टैब या दूसरे ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो साइट रिकॉर्ड करना शुरू नहीं कर सकती.
- कैमरे और माइक्रोफ़ोन के लिए मंज़ूर नहीं की गई साइटें: अगर आपने कुछ साइटों को अनुमति नहीं दी है, तो वे काम नहीं करेंगी. उदाहरण के लिए, आपको वीडियो कॉल में शामिल होने में समस्या आएगी.
किसी साइट के लिए कैमरे और माइक्रोफ़ोन का ऐक्सेस बदलना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें
सेटिंग को चुनें.
- निजता और सुरक्षा
साइट सेटिंग को चुनें.
- "अनुमतियां" में, कैमरा या माइक्रोफ़ोन को चुनें.
- वह विकल्प चुनें जिसे डिफ़ॉल्ट सेटिंग के तौर पर सेट करना हो. ये काम भी किए जा सकते हैं:
- उन साइटों की समीक्षा करना जिनके लिए अनुमति दी गई है या अनुमति नहीं दी गई है.
- किसी मौजूदा अपवाद या अनुमति को हटाना: साइट की दाईं ओर, मिटाएं
को चुनें.
- उस साइट को अनुमति देना जिसे फ़िलहाल अनुमति नहीं है: "आपके कैमरे या माइक्रोफ़ोन का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है" में जाकर, साइट का नाम चुनें और कैमरे या माइक्रोफ़ोन की अनुमति को "अनुमति दें" में बदलें.