टॉकबैक की सुविधा इस्तेमाल करके, Chrome पर वेब को ब्राउज़ करना

Chrome ब्राउज़र में टॉकबैक इस्तेमाल करके, आप बोलकर दिया गया जवाब पा सकते हैं.

ज़्यादा जानने के लिए, टॉकबैक ट्यूटोरियल पूरा करें.

कॉन्टेंट की सूची

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की मदद से पेज एक्सप्लोर करना

कीबोर्ड की मदद से पेज एक्सप्लोर करना

आसान बनाए गए व्यू में लेख पढ़ना

इसी विषय से जुड़े लिंक

सहायता पाएं

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल की मदद से पेज एक्सप्लोर करना

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल इस्तेमाल करने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. Chrome पर कोई पेज खोलें.
  2. नीचे से ऊपर की ओर या ऊपर से नीचे की ओर तब तक स्वाइप करें, जब तक आपकी पसंदीदा सेटिंग मिल नहीं जाती.
    • आप शीर्षक, लिंक या शब्द जैसी सेटिंग चुन सकते हैं.
    • जिन डिवाइस पर, एक से ज़्यादा उंगलियों से किए जाने वाले हाथ के जेस्चर (हाव-भाव) की सुविधा मौजूद है उन पर आप तीन उंगलियों से भी स्वाइप कर सकते हैं.
  3. टेक्स्ट पढ़ने से जुड़ा कोई कंट्रोल चुनने के बाद:
    • आगे बढ़ने के लिए: नीचे की ओर स्वाइप करें.
    • चुनी गई सेटिंग को बदलने के लिए: ऊपर की ओर स्वाइप करें.

Chrome में टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल

  • शीर्षक: शीर्षक के हिसाब से नेविगेट करना.
  • लिंक: अलग-अलग तरह के लिंक के हिसाब से नेविगेट करना, जैसे कि देखे गए, नहीं देखे गए या चालू लिंक.
  • कंट्रोल: फ़ॉर्म फ़ील्ड, बटन या मेन्यू जैसे कंट्रोल के हिसाब से नेविगेट करना.
  • वर्ण: एक बार में एक वर्ण या एक शब्द के हिसाब से एक्सप्लोर करना.

टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल में आइटम जोड़ना या हटाना

  1. टॉकबैक की सेटिंग खोलें.
  2. मेन्यू को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.
  3. टेक्स्ट पढ़ने से जुड़े कंट्रोल को पसंद के मुताबिक बनाएं चुनें.
    • आप लाइन, पैराग्राफ़, लैंडमार्क जैसे आइटम जोड़ सकते हैं या डिफ़ॉल्ट पर रीसेट कर सकते हैं.

कीबोर्ड की मदद से पेज एक्सप्लोर करना

Android डिवाइस के साथ बाहरी कीबोर्ड का इस्तेमाल करने पर, TalkBack कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके पेजों पर जाया जा सकता है.

सरल बनाए गए व्यू में लेख पढ़ना

कुछ पेजों को सरल बनाए गए व्यू में पढ़ा जा सकता है. ऐसा करने पर, फ़ोकस सिर्फ़ कॉन्टेंट पर होगा. TalkBack के इस्तेमाल के दौरान, सरल बनाए गए व्यू की सुविधा चालू करने के लिए:

  1. Chrome पर कोई पेज खोलें.
  2. ज़्यादा विकल्प पर जाएं: एक बार बाईं ओर स्वाइप करें और इसके बाद, दो बार टैप करें.
  3. सेटिंग पर जाएं: कई बार बाईं ओर स्वाइप करें और इसके बाद, दो बार टैप करें.
  4. सेटिंग की स्क्रीन पर, सुलभता चुनें.
  5. वेब पेजों के लिए सरल बनाया गया व्यू चालू करें.

सलाह: जब सरल बनाए गए व्यू में पेज को देखने के लिए विकल्प मौजूद होते हैं, तो आपको एक सूचना मिलती है. सरल बनाया गया पेज देखें को ढूंढने के लिए, स्क्रीन पर सबसे ऊपर जाएं. शुरू करने के लिए, दो बार टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

ज़्यादा मदद पाएं

अगर आपको TalkBack की सुविधा से जुड़ी कोई मदद चाहिए, तो दिव्यांगों के लिए Google सहायता टीम से संपर्क करें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
13695820082096262913
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false