Chrome से ब्राउज़िंग डेटा मिटाना

आपके पास Chrome पर अपना ब्राउज़िंग इतिहास और अन्य ब्राउज़िंग डेटा मिटाने का विकल्प होता है. जैसे, फ़ॉर्म के लिए सेव की गई जानकारी या किसी खास तारीख का डेटा.

आपकी जानकारी को कैसे मैनेज किया जाता है

वह डेटा जिसे मिटाया जा सकता है
  • ब्राउज़िंग इतिहास: ब्राउज़िंग इतिहास मिटाने पर, यह डेटा भी मिट जाता है:
    • इतिहास पेज से वे वेब पते हटा दिए जाते हैं जिन पर आपने विज़िट किया था.
    • उन पेजों के शॉर्टकट 'नया टैब' पेज से हटा दिए जाते हैं.
    • पता बार में उन वेबसाइटों के लिए सुझाव नहीं दिखते.
  • टैब: आपके डिवाइस पर खुले हुए टैब बंद हो जाएंगे.
  • कुकी और साइट डेटा
    • कुकी: आपके किसी वेबसाइट पर जाने पर, वेबसाइट कुछ फ़ाइलें बना लेती है. इन फ़ाइलों को कुकी कहा जाता है. इन्हें इसलिए बनाया जाता है, ताकि ब्राउज़िंग की जानकारी सेव हो सके और आपके ऑनलाइन अनुभव को बेहतर बनाया जा सके. कुकी मिटा दी जाती हैं.
    • साइट डेटा: HTML5 की सुविधा वाले स्टोरेज टाइप मिटा दिए जाते हैं. इनमें ऐप्लिकेशन की कैश मेमोरी, वेब स्टोरेज का डेटा, वेब एसक्यूएल डेटाबेस में मौजूद डेटा, और इंडेक्स किए गए डेटाबेस में मौजूद डेटा शामिल है.
    • मीडिया लाइसेंस: HTML5 से सुरक्षित किए गए कॉन्टेंट के लाइसेंस मिटा दिए जाते हैं. ऐसे कॉन्टेंट में, वे गाने या फ़िल्में शामिल हो सकती हैं जिन्हें आपने चलाया है या डाउनलोड किया है.
  • कैश मेमोरी में सेव की गई इमेज और फ़ाइलें: Chrome, पेजों के कुछ हिस्सों को याद रखता है, ताकि आप जब अगली बार उन पर जाएं, तब उन्हें तेज़ी से खोला जा सके. Chrome में आपके देखे गए पेजों से सेव किए गए टेक्स्ट और इमेज हटा दी जाती हैं.
  • सेव किए गए पासवर्ड: आपने जो पासवर्ड सेव किए हैं उन्हें मिटा दिया जाता है.
  • फ़ॉर्म में ऑटोमैटिक भरने वाला डेटा: ऑटोमैटिक भरी जाने वाली जानकारी मिटा दी जाती है. इसमें आपके पते और क्रेडिट कार्ड की जानकारी शामिल है. हालांकि, आपके Google खाते में सेव किए गए क्रेडिट कार्ड और पते की जानकारी नहीं मिटाई जाती.
  • साइट की सेटिंग: वेबसाइटों को दी गई अनुमतियां और सेटिंग मिटा दी जाती हैं. उदाहरण के लिए, क्या कोई साइट JavaScript चला सकती है, आपके कैमरे का इस्तेमाल कर सकती है या आपकी जगह की जानकारी का पता लगा सकती है.
वह डेटा जिसे मिटाया नहीं जाता

दूसरी तरह का कुछ ऐसा डेटा होता है जो आपके ऑनलाइन व्यवहार से जुड़ा होता है. इस डेटा को अलग से मिटाया जा सकता है:

अपना डिवाइस किसी को देने से पहले, ब्राउज़िंग डेटा मिटाना और फिर Chrome से साइन आउट करना न भूलें.

अपना ब्राउज़िंग डेटा मिटाना

अहम जानकारी: अगर आपने अपने Android डिवाइस से, Google खाते में सेव किया गया डेटा मिटाया है, तो वह डेटा उन सभी डिवाइसों से भी मिट जाएगा जिन पर आपने Google खाते में साइन इन किया हुआ है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
    • ब्राउज़िंग इतिहास (इसमें, खुले हुए टैब भी शामिल हैं) मिटाने के लिए, कोई अवधि चुनें और डेटा मिटाएं पर टैप करें. डिफ़ॉल्ट अवधि 15 मिनट होती है.
    • अगर आपको किसी खास तरह का डेटा मिटाना है, तो ज़्यादा विकल्प पर टैप करें. आपको जिस तरह के ब्राउज़िंग डेटा को मिटाना है उसे चुनें. इसके बाद, डेटा मिटाएं पर टैप करें.
      • Chrome में साइन इन रहने के दौरान कुकी मिटाने पर, आपको अपने Google खाते से साइन आउट नहीं किया जाएगा.

सलाह:

एक-एक करके आइटम मिटाना

अपने ब्राउज़िंग डेटा की सभी कैटगरी मिटाने के बजाय, जिन आइटम को मिटाना है उन्हें चुनकर मिटाया जा सकता है:

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू