Chrome में टैब मैनेज करना

Chrome में एक से ज़्यादा टैब खोले जा सकते हैं. अपने सभी टैब देखे जा सकते हैं और उनके बीच स्विच भी किया जा सकता है. कोई नया टैब खोलने पर, Chrome आपके हिसाब से बनाया गया 'नया टैब' पेज खोलता है.

ये तरीके अपनाकर, 'नया टैब' पेज के कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • अलग-अलग थीम
  • आपका कार्ट
  • आपके शॉर्टकट
'नया टैब' पेज को अपने हिसाब से बनाने का तरीका जानें.

सुझाए गए लेखों को प्रबंधित करने का तरीका जानें.

नया टैब या विंडो खोलना

नया टैब खोलना
अपनी Google Chrome विंडो में सबसे ऊपर दाईं ओर, आखिरी टैब के आगे, नया टैब नया टैब पर क्लिक करें. इसके अलावा, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:
  • Windows और Linux: Ctrl + t
  • Mac: + t
नई विंडो में टैब खोलें

टैब पर क्लिक करें और Google Chrome विंडो से बाहर की ओर खींचें और छोड़ें.

नई विंडो खोलने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  • Windows और Linux: Ctrl + n
  • Mac: + n
नए टैब में फ़ाइल खोलें
अपने कंप्यूटर के डेस्कटॉप या फ़ोल्डर से, फ़ाइल को Google Chrome टैब में खींचें और छोड़ें. अगर कार्रवाई पूरी होती है, तो आपका कर्सर, जोड़ें जोड़ें दिखाएगा.

अपने कंप्यूटर से फ़ाइल ब्राउज़ करें और उसे चुनें. नया टैब खोलें, फिर कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  • Windows और Linux: Ctrl + o
  • Mac: + o
नए टैब में लिंक खोलें
  • Windows और Linux: Ctrl + लिंक पर क्लिक करें
  • Mac: + लिंक पर क्लिक करें

टैब और विंडो व्यवस्थित करना

टैब ठीक से लगाना
अपने टैब का क्रम बदलने के लिए, टैब को ब्राउज़र विंडो के सबसे ऊपरी हिस्से पर इधर-उधर खींचें और छोड़ें.

टैब पिन करना: टैब पर दायां-क्लिक करें और पिन करें चुनें. पिन करके छोटे किए गए टैब, साइज़ में छोटे होते हैं और इन पर सिर्फ़ साइट का आइकॉन दिखता है.

टैब अनपिन करना: टैब पर दायां-क्लिक करें और अनपिन करें चुनें.

टैब को दूसरी विंडो पर ले जाना:

  1. यह पक्का करें कि दोनों विंडो पर, एक ही प्रोफ़ाइल से साइन इन किया गया हो.
  2. उस टैब पर दायां-क्लिक करें जिसे दूसरी विंडो में ले जाना है.
  3. "टैब को किसी और विंडो पर ले जाएं" तक स्क्रोल करें.
  4. वह विंडो चुनें जिस पर टैब को ले जाना है.
अपने टैब को ग्रुप में रखना
टैब को ग्रुप में व्यवस्थित किया जा सकता है.
 
  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. नया टैब नया टैब पर क्लिक करें.
  3. किसी टैब पर राइट क्लिक करें और फिर नए ग्रुप में जोड़ें चुनें.
    • अपने टैब ग्रुप में बदलाव करने के लिए: स्क्रीन की बाईं ओर मौजूद रंगीन गोले के निशान या नाम पर राइट क्लिक करें. इसके बाद, ये काम किए जा सकते हैं:
      • अपने ग्रुप को नाम देना.
      • ग्रुप में और टैब जोड़ना.
      • ग्रुप को हटाना.
    • टैब को किसी मौजूदा ग्रुप में जोड़ने के लिए:  टैब को ग्रुप में खींचें और छोड़ें.
    • टैब को किसी ग्रुप से हटाने के लिए: टैब पर राइट क्लिक करें और फिर ग्रुप से हटाएं चुनें.
टैब ग्रुप को छोटा और बड़ा करना

टैब ग्रुप को छोटा किया जा सकता है, ताकि आपके टैब बार में सिर्फ़ ग्रुप का नाम या रंगीन गोले का निशान दिखे. 

  1. कोई टैब ग्रुप बनाएं.
  2. ग्रुप को बड़ा या छोटा करने के लिए, इसके नाम या रंगीन गोले के निशान को चुनें.
टैब सर्च की मदद से खुले हुए टैब खोजना

अगर Chrome में एक से ज़्यादा टैब खुले हुए हैं, तो आपके पास किसी भी टैब को ढूंढने का विकल्प होता है.

  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, टैब सर्च नीचे की ओर तीर का निशान को चुनें.
    • अगर आपने Mac पर Chrome खोला हुआ है, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, टैब सर्च नीचे की ओर तीर का निशान को चुनें.
  3. जिस साइट को ढूंढना है उससे जुड़े कीवर्ड डालें.
  4. खुले हुए टैब की सूची में:
    • किसी टैब को खोलने के लिए, जिस टैब को खोलना है उसे ढूंढें और उस पर क्लिक करें.
    • किसी टैब को बंद करने के लिए, जिस टैब को बंद करना है उसे ढूंढें और दाईं ओर मौजूद, बंद करें पर क्लिक करें.
पता बार से, खुले हुए टैब खोजना
  1. Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार में, @tabs डालें.
  3. Tab या space बटन दबाएं. सुझावों में, टैब खोजें खोजें पर भी क्लिक किया जा सकता है.
  4. जिस टैब को ढूंढना है उससे जुड़े कीवर्ड डालें.
  5. सूची से टैब चुनें.
अपनी विंडो व्यवस्थित करना
अपनी खुली विंडो व्यवस्थित करने के लिए, आप सभी को नाम दे सकते हैं. आपका कंप्यूटर यह नाम तब दिखाता है, जब आप:
  • छोटी की गई विंडो पर कर्सर ले जाएं.
  • एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाने के लिए Alt + Tab दबाएं.
  • टैब पर दायां क्लिक करें और टैब को अन्य विंडो में ले जाएं को चुनें.

विंडो को नाम देने के लिए:

  1. उस विंडो पर जाएं जिसे आप नाम देना चाहते हैं या नई विंडो खोलें.
  2. सबसे ऊपर, नए टैब नया टैब के आगे खाली जगह पर दायां क्लिक करें. इसके बाद, नाम वाली विंडो को चुनें.
    • इसके अलावा, सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद ज़्यादा टूल इसके बाद नाम वाली विंडो को चुनें.
  3. अपनी विंडो के लिए कोई नाम डालें.

टैब या विंडो बंद करना

टैब बंद करना

टैब के सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें. या कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करें:

  • Windows और Linux: Ctrl + w
  • Mac: ⌘ + w
विंडो बंद करें
  • विंडो के सभी टैब बंद करें.
  • विंडो के सबसे ऊपर कोने में, बंद करें बंद करें पर क्लिक करें.
    • Windows और Linux: सबसे ऊपर दाईं ओर.
    • Mac: सबसे ऊपर बाईं ओर.

    विंडो बंद करने के लिए आप कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं:

    • Windows और Linux: Alt + F4
    • Mac: + Shift + w
Google Chrome बंद करें

आप Google Chrome को पूरी तरह बंद कर सकते हैं.

  1. Chrome मेन्यू खोलें.
  2. Windows और Linux: सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू बार पर, ज़्यादा व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  3. Mac: सबसे ऊपर दिए गए मेन्यू बार पर, Chrome पर क्लिक करें.
  1. Google Chrome बंद करें.
  • Windows और Linux: बाहर निकलें पर क्लिक करें.
  • Mac: Google Chrome से बाहर निकलें पर क्लिक करें.

Google Chrome को बंद करने के लिए, कीबोर्ड शॉर्टकट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है:

  • Windows और Linux: Alt + f फिर x
  • Mac: + q
टैब या विंडो वापस लाना

अगर आप किसी टैब या विंडो को गलती से बंद कर देते हैं, तो आप कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके उसे फिर से खोल सकते हैं:

  • Windows और Linux: Ctrl + Shift + t
  • Mac: + Shift + t
पेज या ऐप्लिकेशन को ज़बरदस्ती बंद करना

अगर कोई टैब, विंडो या एक्सटेंशन ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो Chrome के टास्क मैनेजर की मदद से उसे ज़बरदस्ती बंद किया जा सकता है. 

  1. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा व्यवस्थित करें पर क्लिक करें.
  2. ज़्यादा टूल इसके बाद टास्क मैनेजर पर क्लिक करें.
  3. वह पेज, एक्सटेंशन या ऐप्लिकेशन चुनें जिसे आपको बंद करना है.
  4. प्रक्रिया खत्म करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7450344892526434510
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false