Chrome में टैब मैनेज करना

Chrome में एक से ज़्यादा टैब खोले जा सकते हैं. अपने सभी टैब देखे जा सकते हैं और उनके बीच स्विच भी किया जा सकता है. कोई नया टैब खोलने पर, Chrome आपके हिसाब से बनाया गया 'नया टैब' पेज खोलता है.

ये तरीके अपनाकर, 'नया टैब' पेज के कॉन्टेंट को अपनी पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है:

  • अलग-अलग थीम
  • आपका कार्ट
  • आपके शॉर्टकट
'नया टैब' पेज को अपने हिसाब से बनाने का तरीका जानें.

सुझाए गए लेखों को प्रबंधित करने का तरीका जानें.

Chrome में टैब मैनेज करना

नया टैब खोलना
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद नया टैब नया टैब पर टैप करें.

इनऐक्टिव टैब खोलना

अगर आपके पास ऐसे टैब हैं जिन्हें कुछ समय से इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो वे इनऐक्टिव टैब सेक्शन में चले जाएंगे.

इनऐक्टिव टैब मैनेज करने के लिए:

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें इसके बाद इनऐक्टिव टैब पर टैप करें. 
    • इनऐक्टिव टैब सेक्शन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब आपके पास इनऐक्टिव टैब मौजूद होते हैं.
  3. उस टैब पर क्लिक करें जिसे आपको खोलना है.

जानकारी: 

  • इनऐक्टिव टैब, सबसे नए से सबसे पुराने के क्रम में दिखते हैं.
  • जब कोई टैब फिर से ऐक्टिव होगा, तो ऐक्टिव टैब की संख्या अपडेट हो जाएगी.
  • इनऐक्टिव टैब सेक्शन में, टैब का क्रम नहीं बदला जा सकता.
  • इनऐक्टिव टैब, टैब बदलने की सुविधा के सबसे ऊपर मौजूद होते हैं.
iPhone पर टैब बंद करना

टैब बंद करना

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. आपको जिस टैब को बंद करना है उसके सबसे ऊपर दाईं ओर, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

सभी टैब बंद करें

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. सबसे नीचे बाईं ओर, सभी बंद करें पर टैप करें.
iPad पर टैब बंद करें
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब को बंद करना है उसके सबसे ऊपर दाएं कोने में, बंद करें बंद करें पर टैप करें.

सभी इनऐक्टिव टैब बंद करना

इनऐक्टिव टैब बंद करना

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें इसके बाद इनऐक्टिव टैब पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, सभी इनऐक्टिव टैब बंद करें इसके बाद सभी टैब बंद करें पर टैप करें.
    • आपने जो टैब बंद किए हैं उन्हें फिर से खोलने के लिए, सबसे नीचे बाईं ओर, पहले जैसा करें पर टैप करें.

इनऐक्टिव टैब मैनेज करना

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. टैब इसके बाद इनऐक्टिव टैब छिपाएं पर टैप करें.
  4. वह समयावधि चुनें जिसमें इनऐक्टिव टैब को छिपाना है.
    • इस सुविधा को बंद करने के लिए, टैब न छिपाएं को चुनें.
टैब पिन करना

अपनी पसंदीदा साइटों को पिन किया जा सकता है, ताकि बाद में उन्हें आसानी से ऐक्सेस किया जा सके. Chrome पर ब्राउज़ की गई साइटों को पिन करने के लिए:

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. जिस टैब को पिन करना है उसे दबाकर रखें.
  4. टैब को पिन करें Pin को चुनें.
  5. टैब बदलने की सुविधा खोलने पर, स्क्रीन पर सबसे नीचे पिन किया गया टैब देखें.
अहम जानकारी: टैब पिन हो जाने के बाद, वह टैब बदलने की सुविधा में मौजूद चुने जा सकने वाले टैब के ग्रुप में नहीं दिखेगा.

किसी टैब को पिन करने के लिए उसे खींचें और छोड़ें

टैब बदलने की सुविधा में मौजूद, चुने जा सकने वाले टैब में से किसी टैब को खींचकर छोड़ने से उसे पिन किया जा सकता है.

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. जिस टैब को खींचकर छोड़ना है उसे दबाकर रखें.
  4. टैब को खींचकर स्क्रीन पर सबसे नीचे ले जाएं.
  5. टैब को छोड़ें:
    • नीले रंग के फ़ील्ड में पिन किए गए दूसरे टैब के बगल में.
    • टेक्स्ट के ऊपर, “टैब पिन करने के लिए खींचे और छोड़ें.”
टैब अनपिन करना

टैब को अनपिन करने के बाद, वह टैब बदलने की सुविधा में मौजूद पिन किए गए टैब के ग्रुप में नहीं दिखेगा.

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, पिन किए गए टैब देखें.
  4. जिस टैब को अनपिन करना है उसे दबाकर रखें.
  5. टैब को अनपिन करें Unpin को चुनें.

अहम जानकारी: टैब बदलने की सुविधा में मौजूद चुने जा सकने वाले टैब के ग्रुप में, अनपिन किए गए टैब दिखते हैं.

टैब अनपिन करने के लिए खींचें और छोड़ें

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. जिस टैब को खींचकर छोड़ना है उसे दबाकर रखें.
  4. टैब को खींचकर स्क्रीन पर सबसे ऊपर ले जाएं.
  5. मौजूदा टैब के बगल में, चुने गए टैब को छोड़ें.
पिन किए गए टैब बंद करना

किसी टैब को अनपिन करने पर, वह टैब बदलने की सुविधा में, चुने जा सकने वाले टैब के तौर पर वापस आ जाता है. अगर आपको टैब बदलने की सुविधा से टैब को हटाना है, तो उस टैब को बंद करें.

  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. स्क्रीन पर सबसे नीचे, हाल ही में पिन किए गए टैब देखें.
  4. आपको जिस टैब को बंद करना है उसे दबाकर रखें.
  5. टैब बंद करें बंद करें को चुनें.
iPhone पर टैब स्विच करना
  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. जिस टैब पर स्विच करना है उस पर टैप करें.
iPad पर टैब स्विच करें
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. जिस टैब पर स्विच करना है उस पर टैप करें.

आप ये काम भी कर सकते हैं: 

  • सबसे ऊपर, बाईं या दाईं ओर स्वाइप करके भी एक टैब से दूसरे टैब पर जाया जा सकता है. 
  • सभी टैब एक साथ देखने और एक से दूसरे टैब पर जाने के लिए, टैब बदलने की सुविधा टैब बदलें चुनें.

टैब फिर से क्रम में लगाएं

  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जिस टैब की जगह बदलनी है उसे दबाकर रखें.
  3. टैब को खींचकर किसी दूसरी जगह पर छोड़ें.
खुले हुए टैब खोजना
कीवर्ड की मदद से, खुले हुए टैब खोजे जा सकते हैं.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर बाईं ओर, खोजें खोजें पर टैप करें.
  4. अपने काम का टैब ढूंढने के लिए, उससे जुड़े कीवर्ड डालें.
Chrome में टैब शेयर करना और सेव करना
एक या इससे ज़्यादा टैब खोलने पर, उन्हें शेयर किया जा सकता है, बुकमार्क किया जा सकता है या अपनी रीडिंग लिस्ट में जोड़ा जा सकता है.
  1.  अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. स्क्रीन के सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. मेन्यू ढूंढने के लिए, उस टैब को दबाकर रखें जिसका आपको इस्तेमाल करना है. 
  4. मेन्यू में, अपने पसंदीदा विकल्प पर टैप करें.
    • बुकमार्क इस पेज को बुकमार्क करें में जोड़ें.
    • रीडिंग लिस्ट रीडिंग लिस्ट में जोड़ें.
    • टैब शेयर करें शेयर करें.
    • टैब बंद करें बंद करें.
सलाह: किसी टैब को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए, उस पर टैप करके उसे खींचें और छोड़ें.
सभी ऐप्लिकेशन में यूआरएल खींचना और छोड़ना
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे नीचे, टैब स्विच करें टैब बदलें पर टैप करें.
  3. स्प्लिट व्यू में कोई दूसरा ऐप्लिकेशन खोलें.
    • टैब के यूआरएल को खींचकर किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में छोड़ने के लिए: टैब को दबाकर रखें और फिर उसे खींचकर किसी दूसरे ऐप्लिकेशन में छोड़ें. ऐसा करने के बाद, यूआरएल उस ऐप्लिकेशन में चिपका दिया जाएगा.
    • Chrome में किसी दूसरे ऐप्लिकेशन से यूआरएल खोलने के लिए: दूसरे ऐप्लिकेशन में यूआरएल को दबाकर रखें और फिर उसे खींचकर Chrome विंडो में छोड़ें. ऐसा करने के बाद, Chrome में एक नया टैब बन जाता है.
iPhone पर टैब फिर से लोड करना
  1. अपने iPhone पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद फिर से लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.
iPad पर टैब फिर से लोड करना
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर बाईं ओर, फिर लोड करें फिर लोड करें पर टैप करें.

iPad पर, Chrome में विंडो का इस्तेमाल करना

नई विंडो खोलना
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद नई विंडो नई विंडो चुनें.
    • किसी लिंक को नई विंडो में खोलने के लिए: लिंक को दबाकर रखें.
    • विंडो को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए: विंडो के बीच के डिवाइडर को बाएं या दाएं स्लाइड करें.
सभी विंडो दिखाना या बंद करना
  1. अपने iPad पर, Chrome Chrome को दबाकर रखें.
  2. सभी विंडो दिखाएं को चुनें.
  3. किसी विंडो को बंद करने के लिए, विंडो को छुएं और ऊपर की ओर स्वाइप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5785316306275856501
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false