एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलों के साथ Chrome इस्तेमाल करना

प्रोफ़ाइलों की मदद से, Chrome पर मौजूद अपनी सारी जानकारी को अलग-अलग रखा जा सकता है. जैसे, बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग.

प्रोफ़ाइलें तब सबसे सही होती हैं, जब:

  • कई लोगों को एक कंप्यूटर का इस्तेमाल करना हो.
  • अलग-अलग खातों, जैसे कि ऑफ़िस और निजी खाते का डेटा अलग रखना हो.

किसी से अपना Chrome शेयर करने पर, उन्हें कौनसी जानकारी दिखती है

अपना डिवाइस उन्हीं लोगों से शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. अगर किसी के पास आपका डिवाइस है, तो उनके पास डिवाइस पर मौजूद किसी दूसरी Chrome प्रोफ़ाइल पर स्विच करने का विकल्प होता है. आपकी Chrome प्रोफ़ाइल खोलने पर, विज़िट की हुई वेबसाइट जैसी जानकारी देखी जा सकती है.

आप iPhone और iPad पर सिर्फ़ एक Chrome प्रोफ़ाइल बना सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
11043455450933681297
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false