Chrome में साइन इन और सिंक करना

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, आपको सभी डिवाइसों पर अपनी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, Chrome की अतिरिक्त सुविधाओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है.

साइन इन करने पर

  • अपने सभी डिवाइसों पर बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह ऐक्सेस किए जा सकते हैं. 
  • फ़ोन खो जाने या नया लैपटॉप खरीदने जैसी स्थिति में डिवाइस बदलने पर, आपको खाते में सेव की गई अपनी जानकारी वापस मिल सकती है.
  • आपके पास Gmail, YouTube, और Search के साथ-साथ Google की अन्य सेवाओं में अपने-आप साइन इन हो जाने की सुविधा होती है.
  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करने और Chrome इतिहास को सिंक करने पर, आपको Google के अन्य प्रॉडक्ट में अपने हिसाब से बेहतर अनुभव मिल सकता है.
साइन इन करना और सिंक की सुविधा चालू करना

सिंक की सुविधा चालू करने के लिए, आपके पास Google खाता होना ज़रूरी है.

अहम जानकारी: Chrome सिंक की सुविधा को सिर्फ़ अपने डिवाइसों पर चालू करें. सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने पर, उसमें मेहमान मोड का इस्तेमाल करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद सिंक की सुविधा चालू करें पर टैप करें.
  3. वह खाता चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  4. हां, सिंक करें पर टैप करें.
साइन आउट करना और सिंक की सुविधा बंद करना

साइन आउट करने और सिंक की सुविधा बंद करने के बाद भी, अपने डिवाइस पर बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग ढूंढी जा सकती है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने नाम पर टैप करें.
  4. साइन आउट करें और सिंक की सुविधा बंद करें पर टैप करें.
    • सिंक की सुविधा बंद करने और साइन आउट करने पर, आपको Gmail जैसी Google की अन्य सेवाओं से भी साइन आउट कर दिया जाएगा.
    • आपके पास सिंक की सुविधा को चालू किए बिना भी, फिर से साइन इन करने का विकल्प होता है.

अपने Google खाते से सिंक की गई जानकारी मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने Android डिवाइस पर Chrome Chrome खोलें.
  2. chrome.google.com/sync पर जाएं.
  3. स्क्रोल करके डेटा मिटाएं पर जाएं और उस पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
Google Chrome tips

From productivity to customization, learn how to get things done more quickly with your browser.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17696090014688696220
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false