Chrome में साइन इन करना और डेटा सिंक करना

Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, आपको सभी डिवाइसों पर अपनी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, Chrome की अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.

साइन इन करने पर

  • अपने सभी डिवाइसों पर बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह ऐक्सेस किए जा सकते हैं. 
  • फ़ोन खो जाने या नया लैपटॉप खरीदने जैसी स्थिति में डिवाइस बदलने पर, आपको खाते में सेव की गई अपनी जानकारी वापस मिल सकती है.
  • आपके पास Gmail, YouTube, और Search के साथ-साथ Google की अन्य सेवाओं में अपने-आप साइन इन हो जाने की सुविधा होती है.
  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करने और Chrome इतिहास को सिंक करने पर, आपको Google के अन्य प्रॉडक्ट में अपने हिसाब से बेहतर अनुभव मिल सकता है.
कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.
कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Google Chrome इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह

बात चाहे बेहतर प्रॉडक्टिविटी की हो या ब्राउज़र को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की, जानें कि कैसे अपने ब्राउज़र पर तेज़ी से काम किए जा सकते हैं.

6402769128888384835
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false