Chrome में साइन इन करना और डेटा सिंक करना

Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, आपको सभी डिवाइसों पर अपनी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, Chrome की अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.

साइन इन करने पर

  • अपने सभी डिवाइसों पर बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह ऐक्सेस किए जा सकते हैं. 
  • फ़ोन खो जाने या नया लैपटॉप खरीदने जैसी स्थिति में डिवाइस बदलने पर, आपको खाते में सेव की गई अपनी जानकारी वापस मिल सकती है.
  • आपके पास Gmail, YouTube, और Search के साथ-साथ Google की अन्य सेवाओं में अपने-आप साइन इन हो जाने की सुविधा होती है.
  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करने और Chrome इतिहास को सिंक करने पर, आपको Google के अन्य प्रॉडक्ट में अपने हिसाब से बेहतर अनुभव मिल सकता है.
कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.
Chrome में साइन इन करना

अहम जानकारी: Chrome में साइन इन करने के लिए, आपके पास Google खाता होना चाहिए.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद साइन इन करें पर टैप करें.
  3. "Chrome में साइन इन करें" में जाकर, वह खाता चुनें जिसका आपको इस्तेमाल करना है.
  4. इस खाते का इस्तेमाल करके जारी रखें पर टैप करें.
साइन आउट करना और डेटा सिंक करने की सुविधा बंद करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा और देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. साइन आउट करें पर टैप करें.

Google खाते में सेव की गई जानकारी मिटाने का तरीका:

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. chrome.google.com/sync पर जाएं.
  3. डेटा मिटाएं पर टैप करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Google Chrome इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह

बात चाहे बेहतर प्रॉडक्टिविटी की हो या ब्राउज़र को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की, जानें कि कैसे अपने ब्राउज़र पर तेज़ी से काम किए जा सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
962426287276098357
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false