Chrome में साइन इन करना और डेटा सिंक करना

Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, आपको सभी डिवाइसों पर अपनी जानकारी मिल सकती है. साथ ही, Chrome की अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं.

साइन इन करने पर

  • अपने सभी डिवाइसों पर बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह ऐक्सेस किए जा सकते हैं. 
  • फ़ोन खो जाने या नया लैपटॉप खरीदने जैसी स्थिति में डिवाइस बदलने पर, आपको खाते में सेव की गई अपनी जानकारी वापस मिल सकती है.
  • आपके पास Gmail, YouTube, और Search के साथ-साथ Google की अन्य सेवाओं में अपने-आप साइन इन हो जाने की सुविधा होती है.
  • वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि की सेटिंग चालू करने और Chrome इतिहास को सिंक करने पर, आपको Google के अन्य प्रॉडक्ट में अपने हिसाब से बेहतर अनुभव मिल सकता है.
कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.
साइन इन करना और सिंक की सुविधा चालू करना

Chrome में साइन इन करने और सिंक करने की सुविधा चालू करने के लिए, आपके पास Google खाता होना चाहिए.

अहम जानकारी: Chrome सिंक की सुविधा को सिर्फ़ अपने डिवाइसों पर चालू करें. सार्वजनिक कंप्यूटर का इस्तेमाल करने पर, उसमें मेहमान मोड का इस्तेमाल करें.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल को चुनें.
  3. सिंक करने की सुविधा चालू करें... को चुनें.

    • अगर आपने Google खाते में साइन इन नहीं किया है, तो आपको साइन इन करने के लिए कहा जाएगा.

  4. हां, मैंने साइन इन कर लिया है को चुनें.

अहम जानकारी:

साइन आउट करना और डेटा सिंक करने की सुविधा बंद करना

सिंक की सुविधा बंद करने पर भी, कंप्यूटर पर अपने बुकमार्क, इतिहास, पासवर्ड, और अन्य सेटिंग ढूंढी जा सकती है. अगर आपने कोई बदलाव किया, तो उसे आपके Google खाते में सेव नहीं किया जाएगा. साथ ही, उसे आपके अन्य डिवाइसों से सिंक भी नहीं किया जाएगा.

सिंक की सुविधा बंद करने पर, आपको Gmail जैसी Google की अन्य सेवाओं से भी साइन आउट कर दिया जाता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल इसके बाद सिंक करने की सेटिंग चालू है को चुनें.
  3. बंद करें को चुनें.

अपने Google खाते से सिंक की गई जानकारी मिटाने के लिए, यह तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. chrome.google.com/sync पर जाएं.
  3. डेटा मिटाएं को चुनें.

अपने Chromebook से साइन आउट करने और उसे बंद करने के लिए, साइन आउट करने और उसे बंद करने का तरीका जानें.

Gmail जैसी Google की किसी सेवा के ज़रिए अपने Google खाते में साइन इन करने पर, आपसे पूछा जा सकता है कि क्या आपको Chrome में भी साइन इन करना है. Chrome में साइन इन करना है या नहीं, यह आप पर निर्भर करता है. आपके पास अपनी प्राथमिकता को किसी भी समय बदलने का विकल्प है. Chrome से साइन आउट करने का तरीका जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
Google Chrome इस्तेमाल करने से जुड़ी सलाह

बात चाहे बेहतर प्रॉडक्टिविटी की हो या ब्राउज़र को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने की, जानें कि कैसे अपने ब्राउज़र पर तेज़ी से काम किए जा सकते हैं.

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
14644682591684717481
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false