सभी डिवाइसों पर, अपने सेव किए गए बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह इस्तेमाल करना

Chrome में साइन इन करने पर, अपने Google खाते में जानकारी सेव की जा सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल उन सभी डिवाइसों पर किया जा सकता है जिन पर, आपने अपने Google खाते से साइन इन किया है. Chrome में साइन इन करने का तरीका जानें.

Android कंप्यूटरiPhone और iPad

अपने सभी डिवाइसों पर Chrome में साइन इन करने पर, आपको यह जानकारी मिल सकती है:

  • बुकमार्क
  • रीडिंग लिस्ट
  • पासवर्ड
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी
  • पते, फ़ोन नंबर, और अन्य जानकारी
  • सेटिंग और प्राथमिकताएं

अपने टैब और ब्राउज़िंग इतिहास को भी Google खाते से सिंक किया जा सकता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. इतिहास और टैब को चालू करें.

यह चुनना कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए

जब Chrome में साइन इन करके, बुकमार्क जैसी नई जानकारी सेव की जाती है, तब वह जानकारी आपके Google खाते में सेव हो जाती है. आपके पास हमेशा यह तय करने का विकल्प होता है कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.

अपने खाते में मौजूदा जानकारी सेव करना

Chrome से साइन आउट रहने पर आपके बुकमार्क और अन्य जानकारी सिर्फ़ डिवाइस पर सेव होती है, आपके Google खाते में नहीं. अपने सभी डिवाइसों पर यह जानकारी पाने के लिए, इसे अपने Google खाते में सेव करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome में साइन इन करें Chrome.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने नाम इसके बाद खाते में सेव करें पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपके खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.
  5. खाते में सेव करें पर टैप करें.

पासफ़्रेज (लंबे पासवर्ड) की मदद से, अपनी जानकारी को निजी रखना

Chrome का डेटा, Google Cloud पर सेव किया जा सकता है. लंबा पासवर्ड इस्तेमाल करने पर यह डेटा निजी रहता है और Google को इसका ऐक्सेस देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. Google Pay पर मौजूद पैसे चुकाने के आपके तरीके और पते, लंबे पासवर्ड से एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित नहीं किए जाते हैं.

लंबे पासवर्ड इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं होता. डेटा के गलत इस्तेमाल के खतरे को रोकने के लिए, आपका सिंक किया गया डेटा, एन्क्रिप्शन के बेहतरीन तरीके इस्तेमाल करके सुरक्षित किया जाता है.

Chrome पर मौजूद अपनी जानकारी को अपने सभी डिवाइसों पर देखना

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

  • उस खाते में जानकारी सेव करना.
  • अपने उन सभी डिवाइसों पर जानकारी ऐक्सेस करना जिन पर आपने एक ही खाते से साइन इन किया है.

आपकी सेटिंग में किए गए बदलाव आपके सभी डिवाइसों पर अपडेट हो जाएंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

5742810149999206280
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false