सभी डिवाइसों पर, अपने सेव किए गए बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह इस्तेमाल करना

Chrome में साइन इन करने पर, अपने Google खाते में जानकारी सेव की जा सकती है. इस जानकारी का इस्तेमाल उन सभी डिवाइसों पर किया जा सकता है जिन पर, आपने अपने Google खाते से साइन इन किया है. Chrome में साइन इन करने का तरीका जानें.

अपने सभी डिवाइसों पर Chrome में साइन इन करने पर, आपको यह जानकारी मिल सकती है:

  • बुकमार्क
  • रीडिंग लिस्ट
  • पासवर्ड
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी
  • पते, फ़ोन नंबर, और अन्य जानकारी
  • सेटिंग और प्राथमिकताएं

अपने टैब और ब्राउज़िंग इतिहास को भी Google खाते से सिंक किया जा सकता है.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. इतिहास और टैब को चालू करें.

यह चुनना कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए

जब Chrome में साइन इन करके, बुकमार्क जैसी नई जानकारी सेव की जाती है, तब वह जानकारी आपके Google खाते में सेव हो जाती है. आपके पास हमेशा यह तय करने का विकल्प होता है कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपके Google खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.
Google की सेवाओं को अपने हिसाब से इस्तेमाल करने के लिए, अपने Chrome इतिहास का इस्तेमाल करना

जब आपके Google खाते में सेव किए गए Chrome इतिहास को वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि में भी जोड़ा जाता है, तो आपकी गतिविधि का इस्तेमाल, Search जैसे Google के अन्य प्रॉडक्ट पर आपको पसंद के मुताबिक अनुभव देने के लिए किया जा सकता है. उदाहरण के लिए, आपको अपने Chrome इतिहास के आधार पर अपने फ़ीड में सुझाई गई कोई खबर दिख सकती है.

अपने Google खाते में जाकर, अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को किसी भी समय कंट्रोल किया जा सकता है. अपनी वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि को ढूंढने और उसे कंट्रोल करने का तरीका जानें.

कुछ देशों में, Chrome इतिहास का इस्तेमाल करके मनमुताबिक अनुभव पाने और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल करने के लिए, आपको लिंक की गई Google की सेवाओं को मैनेज करना पड़ सकता है.

अगर आपको Google के प्रॉडक्ट अपने हिसाब से सेट नहीं करने हैं, तो भी Chrome का डेटा सेव करने के लिए, Google की क्लाउड सेवा का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए, Google को अपना Chrome इतिहास देखने की अनुमति देना ज़रूरी नहीं है. अपनी जानकारी निजी बनाए रखने के बारे में ज़्यादा जानें.

अपने खाते में मौजूदा जानकारी सेव करना

Chrome से साइन आउट रहने पर आपके बुकमार्क और अन्य जानकारी सिर्फ़ डिवाइस पर सेव होती है, आपके Google खाते में नहीं. अपने सभी डिवाइसों पर यह जानकारी पाने के लिए, इसे अपने Google खाते में सेव करें.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome में साइन इन करें Chrome.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. अपने नाम इसके बाद खाते में सेव करें पर टैप करें.
  4. चुनें कि आपके खाते में कौनसी जानकारी सेव की जाए.
  5. खाते में सेव करें पर टैप करें.

पासफ़्रेज (लंबे पासवर्ड) की मदद से, अपनी जानकारी को निजी रखना

Chrome का डेटा, Google Cloud पर सेव किया जा सकता है. लंबा पासवर्ड इस्तेमाल करने पर यह डेटा निजी रहता है और Google को इसका ऐक्सेस देने की ज़रूरत नहीं पड़ती. Google Pay पर मौजूद पैसे चुकाने के आपके तरीके और पते, लंबे पासवर्ड से एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित नहीं किए जाते हैं.

लंबे पासवर्ड इस्तेमाल करना ज़रूरी नहीं होता. डेटा के गलत इस्तेमाल के खतरे को रोकने के लिए, आपका सिंक किया गया डेटा, एन्क्रिप्शन के बेहतरीन तरीके इस्तेमाल करके सुरक्षित किया जाता है.

अपना लंबा पासवर्ड बनाना

अगर आपने लंबा पासवर्ड बनाया है, तो:

  • किसी नए डिवाइस पर अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने के लिए, आपको इसकी ज़रूरत होगी.
  • जिन डिवाइसों पर पहले से साइन इन किया हुआ है उन पर भी इसकी ज़रूरत होगी.
  • आपके फ़ीड में, Chrome पर ब्राउज़ की गई साइटों के आधार पर सुझाव नहीं दिखेंगे.
  • आपको passwords.google.com पर सेव किए गए पासवर्ड नहीं दिखेंगे. इसके अलावा, पासवर्ड के लिए Smart Lock सुविधा का इस्तेमाल भी नहीं किया जा सकेगा.
  • आपका सारा इतिहास आपके Google खाते में सेव नहीं किया जाएगा. सिर्फ़ Chrome के पता बार में लिखे गए वेब पते सेव किए जाएंगे.

लंबा पासवर्ड बनाना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करें.
  3. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  4. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे, एन्क्रिप्ट करने का तरीका पर टैप करें.
  6. अपने Google खाते में मौजूद Chrome का पूरा डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए, अपना लंबा पासवर्ड इस्तेमाल करें को चुनें.
  7. कोई लंबा पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें.
  8. सेव करें पर टैप करें.
अपना लंबा पासवर्ड बदलना या हटाना

अहम जानकारी: लंबे पासवर्ड को रीसेट करने के बाद, Chrome में अपने पासवर्ड का इस्तेमाल जारी रखने के लिए, पासवर्ड रीसेट करने से पहले उन्हें एक्सपोर्ट किया जा सकता है. एक्सपोर्ट करने के बाद, पासवर्ड दोबारा इंपोर्ट किए जा सकते हैं.

जब लंबा पासवर्ड बदला जाता है, तब आपके लंबे पासवर्ड से एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित किया गया डेटा, Google के सर्वर से मिटा दिया जाता है. साथ ही, आपको उन सभी डिवाइसों से साइन आउट कर दिया जाता है जिनमें आपने साइन इन किया हुआ है. Google Pay पर मौजूद पैसे चुकाने के आपके तरीके और पते, लंबे पासवर्ड से एन्क्रिप्ट यानी सुरक्षित नहीं किए जाते हैं. इसलिए, उन्हें मिटाया नहीं जा सकेगा.

आपके Google खाते और डिवाइस से, पासवर्ड और अन्य जानकारी मिटा दी जाएगी.

पहला चरण: लंबा पासवर्ड हटाना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. Google डैशबोर्ड पर जाएं.
  3. सबसे नीचे, डेटा मिटाएं इसके बाद मिटाएं पर टैप करें.

अहम जानकारी: अपने Google खाते में डेटा को फिर से सेव करना शुरू किया जा सकता है. हालांकि, अब आपके पास कोई लंबा पासवर्ड नहीं होगा.

दूसरा चरण: एक नया लंबा पासवर्ड बनाना (ज़रूरी नहीं)

  1. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  2. सबसे नीचे, एन्क्रिप्ट करने का तरीका पर टैप करें.
  3. अपने Google खाते में मौजूद Chrome का पूरा डेटा एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने के लिए, अपना लंबा पासवर्ड इस्तेमाल करें को चुनें.
  4. कोई लंबा पासवर्ड डालें और उसकी पुष्टि करें.
  5. सेव करें पर टैप करें.

Chrome पर मौजूद अपनी जानकारी को अपने सभी डिवाइसों पर देखना

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने के बाद, ये काम किए जा सकते हैं:

  • उस खाते में जानकारी सेव करना.
  • अपने उन सभी डिवाइसों पर जानकारी ऐक्सेस करना जिन पर आपने एक ही खाते से साइन इन किया है.
अपने बुकमार्क देखना और उन्हें मैनेज करना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद बुकमार्क पर टैप करें.
  3. उस फ़ोल्डर को चुनें जिसमें आपका बुकमार्क है.

सलाह: फ़ोल्डर बदलने के लिए, वापस जाएं वापस जाएं पर टैप करें.

वे साइटें देखना जिन पर आपने पहले भी विज़िट किया है
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद इतिहास पर टैप करें.

अगर आपने लंबा पासवर्ड इस्तेमाल किया है, तो अन्य डिवाइसों पर ऐक्सेस की गई साइटों की जानकारी, पता बार में उनका वेब पता टाइप करने पर ही मिलेगी. लंबे पासवर्ड के बारे में ज़्यादा जानें.

अन्य डिवाइसों पर खुले हुए टैब देखना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद हाल ही के टैब पर टैप करें.
सेव किए गए अपने पासवर्ड ढूंढना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद Google Password Manager पर टैप करें.
  3. "पासवर्ड" में जाने पर, आपको अपने सभी पासवर्ड दिखेंगे.
सेव किए गए पते और पेमेंट के तरीके देखना
  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. पता बार की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा देखें इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
  3. सेव की गई जानकारी देखने के लिए:
    • सेव किए गए पतों के लिए, पते और दूसरी जानकारी पर टैप करें.
    • सेव किए गए पेमेंट के तरीकों के लिए, पेमेंट के तरीके पर टैप करें.

ऑटोमैटिक तरीके से फ़ॉर्म भरने के बारे में ज़्यादा जानें.

आपकी सेटिंग में किए गए बदलाव आपके सभी डिवाइसों पर अपडेट हो जाएंगे.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
4812462651883503578
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false