Chrome में, 'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' मोड का इस्तेमाल करना

किसी वेबसाइट के टेक्स्ट को, अपने Android डिवाइस पर सुना जा सकता है. साथ ही, ये काम किए जा सकते हैं:

  • पढ़ते समय कॉन्टेंट चलाना, रोकना, पीछे ले जाना या तेज़ी से आगे बढ़ाना.
  • वीडियो चलाने की स्पीड बदलना.
  • अपनी पसंदीदा आवाज़ चुनना.
  • टेक्स्ट हाइलाइट करने और ऑटो स्क्रोल करने की सुविधा चालू या बंद करना.

'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' मोड में उपलब्ध भाषाएं ऐरेबिक, बांग्ला, चाइनीज़, अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, हिन्दी, इंडोनेशियन, जैपनीज़, पॉर्चुगीज़, रशियन, स्पैनिश, ग्रीक, इटैलियन, हीब्रू, मलयालम, मराठी, पोलिश, रोमेनियन, तमिल, तेलुगु, थाई, टर्किश, यूक्रेनियन, और वियतनामीज़ हैं. Chrome की भाषा बदलना और वेबपेजों का अनुवाद करना.

अपने डिवाइस पर, 'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' सुविधा का इस्तेमाल करें

अहम जानकारी: 'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' सुविधा, फ़िलहाल सभी वेबसाइटों पर उपलब्ध नहीं है. जब कोई पेज प्लेबैक के लिए उपलब्ध नहीं होता है, तब 'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' मेन्यू आइटम ओवरफ़्लो मेन्यू में नहीं दिखेगा.

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसका टेक्स्ट पढ़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद इस पेज का कॉन्टेंट सुनें पर टैप करें.
    • 'इस पेज का कॉन्टेंट सुनें' मोड से बाहर निकलने के लिए: बंद करें बंद करें पर टैप करें.

अहम जानकारी:

  • किसी टेक्स्ट को सुनते समय, मौजूदा वेबसाइट को ब्राउज़ करना जारी रखा जा सकता है या दूसरे टैब पर स्विच किया जा सकता है.
  • स्क्रीन लॉक होने पर भी, टेक्स्ट सुनना जारी रखा जा सकता है.

वीडियो चलाने के विकल्प मैनेज करना

  1. अपने Android डिवाइस पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसका टेक्स्ट पढ़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद इस पेज का कॉन्टेंट सुनें पर टैप करें.
  4. वीडियो चलाने के विकल्पों को मैनेज करने के लिए, प्लेयर पर टैप करें.
    • वीडियो चलाने की स्पीड बदलने के लिए: 1.0x पर टैप करें.
  5. सबसे नीचे दाईं ओर, विकल्प ज़्यादा पर टैप करें. ये काम किए जा सकते हैं:
    • आवाज़ चुनना: आवाज़ पर टैप करें.
      • किसी आवाज़ की झलक सुनने के लिए: झलक पर टैप करें.
    • टेक्स्ट को हाइलाइट करने की सुविधा चालू या बंद करना: टेक्स्ट हाइलाइट करें और ऑटो स्क्रोल करें को चालू या बंद करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
8038251054052702275
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false