Chrome में फ़ॉर्म अपने-आप भरना

Chrome को आपकी सेव की गई जानकारी, जैसे कि पते या पेमेंट की जानकारी का इस्तेमाल करके, अपने-आप फ़ॉर्म भरने की अनुमति दी जा सकती है. किसी नए फ़ॉर्म में ऑनलाइन जानकारी डालने पर, Chrome आपसे पूछ सकता है कि क्या आपको उसे अपने Google खाते में सेव करना है.
Chrome आपकी अनुमति के बिना आपकी जानकारी कभी भी शेयर नहीं करता. जानें कि Google Chrome, क्रेडिट कार्ड की जानकारी को किस तरह सेव करता है और सुरक्षित रखता है.
अगर आप चाहते हैं कि Chrome आपके पासवर्ड की जानकारी सेव करे, तो सेव किए गए पासवर्ड प्रबंधित करने का तरीका जानें. 
अगर आपको अपनी सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं हो रही है, तो Chrome में सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

अपने ईमेल, पते या फ़ोन नंबर में बदलाव करना या उसे मिटाना

Chrome में साइन इन करने पर, अपने Google खाते में सेव की गई जानकारी में बदलाव किया जा सकता है. आपने जो बदलाव किए हैं वे उन अन्य डिवाइसों और Google के प्रॉडक्ट पर दिखेंगे जिन पर आपने उसी खाते से साइन इन किया हुआ है.
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा 더보기 उसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. पते और दूसरी जानकारी पर टैप करें.
  4. जानकारी में बदलाव करना या उसे मिटाना:
    • बदलाव करना:
      1. एंट्री पर टैप करें.
      2. सबसे ऊपर दाईं ओर, बदलाव करें पर टैप करें.
      3. जब आप अपनी जानकारी बदल लें, तो सबसे ऊपर दाईं ओर, हो गया पर टैप करें.
    • मिटाना:
      1. सबसे नीचे दाईं ओर, बदलाव करें पर टैप करें.
      2. एंट्री चुनें.
      3. मिटाएंउसके बादपता मिटाएंउसके बादहो गया पर टैप करें.

Chrome में पैसे चुकाने का तरीका जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसका नाम बदलना

पेमेंट का तरीका जोड़ने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा 더보기 उसके बाद सेटिंग सेटिंग उसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालें.
  4. अपनी जानकारी सेव करने के लिए, सबसे ऊपर जोड़ें पर टैप करें.

पेमेंट के तरीके में बदलाव करने या उसका नाम बदलने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा 더보기 उसके बाद सेटिंग सेटिंग उसके बाद पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. वह तरीका चुनें जिसमें आपको बदलाव करना है.
  4. बदलाव करें को चुनें.
  5. अपने कार्ड की जानकारी और उसका नाम बदलें.
  6. हो गया पर टैप करें.

जानकारी:

  • अगर आपके पेमेंट के तरीके का नाम बदला जाता है, तो आपके सेव किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्म को चुनने पर, यह दिखता है.
  • Chrome में पेमेंट के तरीका के दूसरे नामों को Google Pay में ट्रांसफ़र नहीं किया जाता. अगर आपको Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करनी है, तो आपको इसे अलग से अपडेट करना होगा.

Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करना

जब आप Chrome में साइन इन करते हैं और किसी ऑनलाइन फ़ॉर्म में पैसे चुकाने का अपना तरीका भरते हैं, तो Chrome आपसे उस जानकारी को Google Pay में सेव करने के लिए पूछ सकता है. अगर आप स्वीकार करते हैं, तो आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी Google Pay में सेव हो जाती है. अगर पैसे चुकाने का आपका तरीका Google Pay पर काम नहीं करता है, तो Chrome उसे आपके डिवाइस पर सेव करने के लिए पूछ सकता है.

Google Pay में सेव किए गए, पैसे चुकाने के तरीके, ज़्यादातर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय सुझाव के तौर पर दिखाए जाते हैं.

अगर Chrome आपको Google Pay में पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने का विल्कप नहीं देता है, तो पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.

Google Pay में क्रेडिट कार्ड की जानकारी को जोड़ना, मिटाना या उसमें बदलाव करना
  1. wallet.google.com पर जाएं.
  2. पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  3. कोई विकल्प चुनें.
    • जोड़ने के लिए: पेमेंट का तरीका जोड़ें पर टैप करें. अगर आपको नया कार्ड जोड़ने का विकल्प नहीं दिख रहा, तो पेमेंट का कोई तरीका जोड़ने के लिए play.google.com/store/account पर जाएं.
    • बदलाव करने के लिए: कार्ड के नीचे, बदलाव करें पर टैप करें.
    • मिटाने के लिए: कार्ड के नीचे, हटाएं पर टैप करें.
Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव होने से रोकना
अगर Chrome से अपने Google खाते में क्रेडिट कार्ड की जानकारी और पते सेव किए जाते हैं, तो आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी Google Pay में सेव हो जाती है.

Google Pay में सेव किए गए ज़्यादातर कार्ड, ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय सुझावों के तौर पर दिखेंगे. Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी को सेव होने से रोकने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा 더보기 उसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. सबसे ऊपर, अपने खाते के नाम पर टैप करें.
  4. Google Pay का इस्तेमाल करके पेमेंट के तरीके, ऑफ़र, और पते वाले विकल्प को बंद करें.
मेरे कार्ड के बिल में, “GOOGLE *TEMPORARY HOLD” वाला मैसेज दिख रहा है
Chrome में आपके कार्ड की जानकारी अपने-आप जुड़ने या सेव होने पर, Google आपके क्रेडिट कार्ड की पुष्टि करने के लिए आपके कार्ड से कुछ पैसे काट सकता है. इससे यह पक्का किया जाता है कि कार्ड का मालिकाना हक आप ही के पास है. सुरक्षा के लिहाज़ से कटे पैसों को Google जल्द ही वापस कर देता है.

Chrome में जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग इसके बाद पेमेंट के तरीके या पते वगैरह पर टैप करें.
    • क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए: पेमेंट के तरीके सेव करें और जानकारी भरें को बंद करें.
    • पते और संपर्क जानकारी को सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए: पतों की जानकारी सेव करें और फ़ॉर्म में भरें को बंद करें.
अगर आपको Chrome में पासवर्ड सेव करने की सुविधा बंद करनी है, तो सेव किए गए पासवर्ड मैनेज करने का तरीका जानें.

अगर Chrome आपकी सेव की गई जानकारी का सुझाव नहीं दे रहा है, तो

  • जो जानकारी अपने-आप नहीं भर रही वह आपने सेव की है या नहीं, यह देखने के लिए: ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  • ऐसा हो सकता है कि वेबसाइट इतनी सुरक्षित नहीं है कि Chrome जानकारी का सुझाव दे.
  • अगर वेबसाइट सुरक्षित है, तो हो सकता है कि Chrome, फ़ॉर्म में मौजूद कुछ फ़ील्ड की पहचान न कर पाया हो.

सेव की गई जानकारी से जुड़ी समस्याएं हल करने का तरीका जानें.

Chrome में सेव की गई, फ़ॉर्म में अपने-आप भरने वाली जानकारी मिटाना

Chrome में सेव किए गए पते, पेमेंट के तरीकों या अन्य जानकारी को एक साथ मिटाने के लिए:

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.
  3. कोई समयसीमा चुनें, जैसे कि "पिछले घंटे का" या "पूरा".
  4. "बेहतर सेटिंग" में, फ़ॉर्म में अपने-आप भरने वाला डेटा चुनें.
  5. ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं पर टैप करें.

इस तरीके से, आपके Google Pay में सेव कार्ड की जानकारी या पते नहीं मिटते. Google Pay में सेव किया गया पेमेंट का तरीका हटाने के बारे में जानें.

"अपने-आप भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय हमेशा पुष्टि करें" सेटिंग को मैनेज करना

अहम जानकारी: यह डिवाइस लेवल की सेटिंग है. आपको हर उस डिवाइस के लिए इसे चालू करना होगा जिस पर आपको यह सेटिंग चालू करनी है. 

अपना डिवाइस दूसरों के साथ शेयर करने पर, आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए, अपने-आप भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, पुष्टि की सुविधा चालू करें. इस सेटिंग से सुरक्षा बढ़ती है. साथ ही, धोखाधड़ी वाली गतिविधियों से खुद को बचाया जा सकता है. 

पुष्टि करने की सेटिंग को चालू या बंद करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. पेमेंट के तरीके पर टैप करें.
  4. "अपने-आप भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय हमेशा पुष्टि करें" को चालू या बंद करें.

"अपने-आप भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय हमेशा पुष्टि करें" सेटिंग से जुड़ी समस्या हल करना

अगर सेटिंग धूसर की गई है और उसे चालू नहीं किया जा सकता, तो देखें कि:

  • डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट हो. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, स्क्रीन लॉक सेट अप करना ज़रूरी है. 
  • अपने-आप भरने की सुविधा का मुख्य विकल्प, "पेमेंट के तरीके सेव करें और फ़ॉर्म भरें" चालू हो. 

इस सेटिंग के बंद होने पर भी, सुरक्षा के लिहाज़ से आपसे पेमेंट के तरीके की पुष्टि करने के लिए कहा जा सकता है. 

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
900103037341222184
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false