Chrome में सेव किए गए, पेमेंट के तरीके और पते की जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे मिटाना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल
पेमेंट के तरीके
या पते और दूसरी जानकारी
को चुनें.
- जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या मिटाना:
- जोड़ने के लिए: "पेमेंट के तरीके" या "पते" के बगल में जोड़ें को चुनें.
- बदलाव करने के लिए: पेमेंट के तरीके या पते की दाईं ओर, ज़्यादा
बदलाव करें को चुनें.
- मिटाने के लिए: पेमेंट के तरीके या पते के बगल में, ज़्यादा
मिटाएं को चुनें.
अगर आपने कोई पता जोड़ा है, उसमें बदलाव किया है या उसे मिटाया है और अपने Google खाते से Chrome में साइन इन किया है, तो आपके किए गए बदलाव उन सभी डिवाइसों पर भी दिखेंगे जिन पर आपने उसी खाते से Chrome में साइन इन किया है.
अगर आपने Google Pay में पैसे चुकाने का तरीका सेव किया है, तो आपको Google Pay में ही, इस जानकारी में बदलाव करना या मिटाना होगा.
Chrome में, पैसे चुकाने के तरीके को कोई दूसरा नाम देना
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल
पेमेंट के तरीके
को चुनें.
- "पेमेंट के तरीके" के बगल में, मौजूदा कार्ड के बगल में मौजूद जोड़ें या बदलाव करें को चुनें.
- सबसे नीचे, कोई दूसरा नाम चुनें.
- पेमेंट के तरीके का कोई दूसरा नाम डालें. आपको यह नाम तब दिखेगा, जब किसी फ़ॉर्म को भरने के लिए, सेव किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा.
जानकारी:
- अगर आपके पेमेंट के तरीके का नाम बदला जाता है, तो आपके सेव किए गए पेमेंट के तरीके का इस्तेमाल करने वाले फ़ॉर्म को चुनने पर, यह दिखता है.
- Chrome में पेमेंट के तरीका के दूसरे नामों को Google Pay में ट्रांसफ़र नहीं किया जाता. अगर आपको Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करनी है, तो आपको इसे अलग से अपडेट करना होगा.
Google Pay में अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करना
जब आप Chrome में साइन इन करते हैं और किसी ऑनलाइन फ़ॉर्म में पैसे चुकाने का अपना तरीका भरते हैं, तो Chrome आपसे उस जानकारी को Google Pay में सेव करने के लिए पूछ सकता है. अगर आप स्वीकार करते हैं, तो आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी Google Pay में सेव हो जाती है. अगर पैसे चुकाने का आपका तरीका Google Pay पर काम नहीं करता है, तो Chrome उसे आपके डिवाइस पर सेव करने के लिए पूछ सकता है.
Google Pay में सेव किए गए, पैसे चुकाने के तरीके, ज़्यादातर ऑनलाइन फ़ॉर्म भरते समय सुझाव के तौर पर दिखाए जाते हैं.
अगर Chrome आपको Google Pay में पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने का विल्कप नहीं देता है, तो पैसे चुकाने की जानकारी को सेव करने से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने का तरीका जानें.
- wallet.google.com पर जाएं.
- पैसे चुकाने के तरीके पर क्लिक करें.
- पेमेंट का वह तरीका ढूंढें जिसमें आपको बदलाव करना है या जिसे मिटाना है.
- बदलाव करने के लिए: पेमेंट के तरीके के नीचे, बदलाव करें पर क्लिक करें.
- मिटाने के लिए: पेमेंट के तरीके के नीचे, हटाएं पर क्लिक करें.
पैसे चुकाने की जानकारी को Google Pay में सिंक होने से रोकने का तरीका:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर क्लिक करें.
- आप और Google
सिंक और Google की सेवाएं पर क्लिक करें.
- “सिंक करें” में जाकर, मैनेज करें कि कौनसी चीज़ें सिंक की जाएं और कौनसी नहीं पर क्लिक करें.
- सब कुछ सिंक करें को बंद करें.
- Google Pay का इस्तेमाल करने वाले पैसे चुकाने के तरीके और पते को बंद करें.
अगर आपने साइन इन किया हुआ है, लेकिन सिंक करने की सुविधा चालू नहीं है, तब भी Chrome आपसे पैसे चुकाने की जानकारी को Google Pay में सेव करने के लिए पूछ सकता है.
Gmail जैसी Google की किसी सेवा से Google खाते में साइन इन करने पर, आप अपने-आप Chrome में साइन इन हो जाएंगे. अगर आपको आने वाले समय में, Chrome में कभी भी साइन इन नहीं करना है, तो Chrome में साइन इन करने की सुविधा बंद करें.
Chrome में पैसे चुकाने और संपर्क की जानकारी को सेव करने के लिए पूछने की सुविधा बंद करना
Chrome को इस तरह से सेट किया जा सकता है कि वह आपके पेमेंट करने के लिए शेयर की गई ज़रूरी जानकारी और संपर्क जानकारी को डिवाइस पर सेव न करे. साथ ही, आपसे जानकारी सेव करने के लिए भी न पूछे.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर, "लोग" में जाकर, पेमेंट के तरीके
या पते वगैरह
को चुनें.
- क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए, पेमेंट के तरीके सेव करें और जानकारी भरें को बंद करें.
- पते और संपर्क जानकारी को सेव करने की सुविधा बंद करने के लिए, पतों की जानकारी सेव करें और फ़ॉर्म में भरें को बंद करें.
Chrome में कार्ड के सुरक्षा कोड मैनेज करना
किसी कारोबारी या कंपनी की साइट पर पहली बार क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी डालते समय, आपसे इस जानकारी के साथ-साथ सुरक्षा कोड को सेव करने के लिए भी पूछा जाएगा. जानकारी सेव होने के बाद, ऑनलाइन खरीदारी करते समय क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी के साथ सुरक्षा कोड भी अपने-आप भर जाएगा.
सुरक्षा कोड सेव करने की सुविधा बंद करना
-
अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा
पेमेंट के तरीके
पर क्लिक करें.
- सुरक्षा कोड सेव करें के बगल में मौजूद टॉगल बटन को चालू या बंद करें.
अहम जानकारी: इस सेटिंग को बंद करने पर, आपके Google खाते और डिवाइसों पर सेव किए गए सभी सुरक्षा कोड हटा दिए जाएंगे. साथ ही, कोई नया सुरक्षा कोड सेव नहीं किया जाएगा.
सुरक्षा कोड में बदलाव करना- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा
पेमेंट के तरीके
पर क्लिक करें.
- आपके Google खाते में सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड दो तरीकों से अपडेट किए जा सकते हैं:
- Chrome पर किसी भी कारोबारी या कंपनी की वेबसाइट से खरीदारी करते समय, अपने कार्ड की जानकारी और नया सुरक्षा कोड डालें. Chrome को पता लग जाएगा कि आपने नया सुरक्षा कोड डाला है. इसके बाद, आपको एक प्रॉम्प्ट दिखेगा, जिसमें लिखा होगा, “क्या आपको सुरक्षा कोड सेव करना है”. अगर ऐसा करना है, तो सेव करें चुनें.
- wallet.google.com से कार्ड हटाएं. इसके बाद, Chrome पर खरीदारी करने के लिए उसी कार्ड का इस्तेमाल करें. प्रॉम्प्ट मिलने पर कार्ड को फिर से सेव करें. इस बार, इसे सुरक्षा कोड के साथ सेव किया जाएगा.
- सिर्फ़ एक डिवाइस पर सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड अपडेट करने के लिए, कार्ड की दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा
बदलाव करें पर क्लिक करें.
- आपके Google खाते में सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड दो तरीकों से अपडेट किए जा सकते हैं:
ज़रूरी जानकारी: सुरक्षा कोड में बदलाव करने के लिए, पक्का करें कि “सुरक्षा कोड सेव करें” सेटिंग चालू हो. - Fixing
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, सेटिंग
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा
पेमेंट के तरीके
पर क्लिक करें.
अपने डिवाइसों और Google खाते में सेव किए गए सभी कार्ड के सुरक्षा कोड मिटाने के लिए:
-
सेव किए गए सुरक्षा कोड मिटाएं
मिटाएं पर क्लिक करें.
सिर्फ़ एक डिवाइस पर सेव किए गए कार्ड के सुरक्षा कोड मिटाने के लिए:
-
कार्ड के बगल में, ज़्यादा
बदलाव करें पर क्लिक करें.
- अपने कार्ड का सुरक्षा कोड मिटाएं.
- सेव करें पर क्लिक करें.
अगर अपने Google खाते से Chrome में साइन इन रहने के दौरान सुरक्षा कोड जोड़े जाते हैं, उनमें बदलाव किया जाता है या उन्हें मिटाया जाता है, तो ये बदलाव आपके उन सभी डिवाइसों पर भी दिखेंगे जिन पर आपने उसी Google खाते से Chrome में साइन इन किया हुआ है.
"जानकारी ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, हमेशा पुष्टि करें" सेटिंग को मैनेज करना
अहम जानकारी: यह डिवाइस लेवल की सेटिंग है. आपको हर उस डिवाइस के लिए इसे चालू करना होगा जिस पर आपको यह सेटिंग इस्तेमाल करनी है.
अपना डिवाइस दूसरों के साथ शेयर करने पर, आपके क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसलिए, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय, पुष्टि की सुविधा चालू करें. इससे आपकी जानकारी ज़्यादा सुरक्षित रहती है. साथ ही, धोखाधड़ी का शिकार होने से बचा जा सकता है.
“ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय हमेशा पुष्टि करें” सेटिंग को चालू या बंद करना- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, प्रोफ़ाइल
पेमेंट के तरीके
को चुनें.
- ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा का इस्तेमाल करते समय हमेशा पुष्टि करें सेटिंग को चालू करें.
अगर सेटिंग धूसर है और उसे चालू करने में समस्या आ रही है, तो पक्का करें कि:
- आपके डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट हो. इस सेटिंग का इस्तेमाल करने के लिए, अपने डिवाइस में स्क्रीन लॉक सेट अप करना ज़रूरी है.
- “पेमेंट के तरीके सेव करें और जानकारी भरें” सेटिंग चालू हो.
पेमेंट के तरीके की जानकारी ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, कार्ड पर मिलने वाले फ़ायदों का दिखना
आपको बेहतर अनुभव देने के लिए, Google कुछ चुनिंदा पार्टनर के साथ काम करता है. इसके तहत, अगर ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा चालू है, तो पेमेंट करते समय आपको कार्ड पर मिलने वाले फ़ायदों की जानकारी दिखेगी. ऐसा सिर्फ़ जानकारी देने के मकसद से किया जाता है. इस बारे में अप-टू-डेट जानकारी और लागू होने वाले नियम और शर्तें जानने के लिए, पेमेंट की सेवा देने वाली कंपनी की वेबसाइट पर जाएं.
पेमेंट के तरीके की जानकारी ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, कार्ड पर मिलने वाले फ़ायदों के दिखने के बारे में आम तौर पर पूछे जाने वाले सवाल
मुझे अपने एक कार्ड से जुड़े फ़ायदे नहीं दिख रहे हैं- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग पर क्लिक करें.
- ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा और पासवर्ड
पेमेंट के तरीके पर क्लिक करें.
- कार्ड के फ़ायदे को बंद करें.
- wallet.google.com पर जाएं.
- बाईं ओर, सुझाव/राय दें या शिकायत करें पर क्लिक करें.
- "सुझाव/राय दें या शिकायत करें" फ़ील्ड में यह लिखें:
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा इस्तेमाल करने पर, कार्ड पर मिलने वाले फ़ायदों के बारे में जानकारी
- उसी फ़ील्ड में, अपना सुझाव/राय या शिकायत लिखें.
- अपनी समस्या या सुझाव के बारे में सभी ज़रूरी जानकारी दें.
- अपने बैंक का नाम, कार्ड का टाइप, और Google Pay में कार्ड जोड़े जाने की तारीख डालें.
Buy now, pay later is an alternative payment method that allows you to purchase and pay through installments. It’s available when you use Google Pay to make an online purchase with Chrome autofill.
Users can select from various buy now, pay later providers that Google Pay partners with. Financing isn’t offered by Google but is offered through the provider who each have their own requirements.
Common questions about buy now, pay later with Chrome autofill
Turn buy now, pay later in Chrome autofill on & off
- On your computer, open Chrome.
- At the top right, select Settings
Autofill & Passwords.
- Go to “Pay over time”
click the button.
Each provider has their own requirements to determine eligibility, which Google Pay does not determine. To learn more about their BNPL requirements, go to the provider's website.
Affirm: https://helpcenter.affirm.com/s/article/why-was-I-declined
Zip: https://help.us.zip.coThe Google Wallet website lets you find and remove providers you have previously linked. Learn how to manage payment methods on the Google Wallet website.
To add or re-add a provider, select a buy now, pay later payment provider when checking out with Chrome autofill at checkout. Complete the steps on the screen to link the selected provider.
To manage transactions related to a financing provider, go to the provider’s website:
Affirm: https://www.affirm.com/user/signinZip: https://help.us.zip.co
To find transactions you’ve completed using buy now, pay later with Google Pay:
- Go to the Google Wallet website.
- At the top left, click Transactions.
- To get more details, select a transaction.
Tips:
- For older transactions, click View more transactions.
- The most recent transactions appear by default.
- To get more information on a transaction, click the specific payment method used.
Details of your future payment plan like payment dates and amounts will be sent to you by the provider. If you have questions related to future payments, contact the financing provider directly.
Affirm: https://www.affirm.com/user/signin
Zip: https://help.us.zip.coFor questions or requests for refund, contact the merchant or financing provider directly.
Affirm: https://helpcenter.affirm.com/s/article/get-a-refundZip: https://help.us.zip.co
अगर Chrome आपकी सेव की गई जानकारी का सुझाव नहीं दे रहा है
- जो जानकारी अपने-आप नहीं भरती है वह सेव है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए: ज़्यादा
सेटिंग
को चुनें.
- वेबसाइट शायद इतनी सुरक्षित नहीं है कि वह Chrome से यह जानकारी ले सके.
- अगर वेबसाइट सुरक्षित है, तो हो सकता है कि Chrome, फ़ॉर्म में मौजूद कुछ फ़ील्ड की पहचान न कर पाया हो.
Chrome में सेव, फ़ॉर्म में ऑटोमैटिक तरीके से भरने वाली जानकारी मिटाना
Chrome में सेव किए गए अपने पते, पेमेंट के तरीकों या अन्य जानकारी को एक साथ मिटाने के लिए:
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
चुनें.
- ब्राउज़िंग डेटा मिटाएं को चुनें.
- कोई समयसीमा चुनें, जैसे कि "पिछले घंटे का" या "पूरा".
- "बेहतर सेटिंग" में, फ़ॉर्म में ऑटोमैटिक तरीके से भरने वाला डेटा चुनें.
इस तरीके से, Google Pay में सेव की गई क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी और पते नहीं मिटते. Google Pay में सेव किया गया पेमेंट का तरीका हटाने के बारे में जानें.
एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा का इस्तेमाल करके तेज़ी से ज़्यादा फ़ील्ड भरना
“एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा” चालू करने पर Chrome, फ़ॉर्म को बेहतर तरीके से समझता है. साथ ही, आपके लिए फ़ॉर्म में तुरंत और ऑटोमैटिक तरीके से जानकारी भर सकता है. फ़ॉर्म सबमिट करने पर, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की यह सुविधा आपको जानकारी सेव करने का विकल्प दे सकती है. जैसे, आपका ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वाहन की जानकारी.
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए ज़रूरी बातें
इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए यह ज़रूरी है कि:
- आप अपने कंप्यूटर पर Chrome का इस्तेमाल करें. साथ ही, उसकी भाषा अंग्रेज़ी पर सेट हो. Chrome ब्राउज़र की भाषा बदलने का तरीका जानें.
- आप अमेरिका में हों और आपकी उम्र कम से कम 18 साल हो.
- आपने Chrome में अपने Google खाते से साइन इन किया हो.
फ़िलहाल, “एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा” का इस्तेमाल कुछ ही वेबसाइटों और फ़ॉर्म पर किया जा सकता है.
एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा चालू करनाअहम जानकारी: यह सुविधा तब तक बंद रहती है, जब तक आप इसे चालू न करें.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा और पासवर्ड को चुनें.
- एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा को चुनें.
- एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा
को चालू करें.
ऑनलाइन कोई फ़ॉर्म भरते समय, अपनी जानकारी सेव की जा सकती है. यह विकल्प, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा की तरह ही होता है. Chrome की सेटिंग में जाकर, सेव की गई जानकारी को मैनेज किया जा सकता है. आपके पास डेटा जोड़ने, उसमें बदलाव करने या उसे मिटाने का विकल्प होता है.
- अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा
सेटिंग
ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा और पासवर्ड को चुनें.
- एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा को चुनें.
- जानकारी जोड़ना, उसमें बदलाव करना या उसे मिटाना:
- जानकारी जोड़ें: “सेव की गई जानकारी” के दाईं ओर, जोड़ें को चुनें.
- जानकारी में बदलाव करें: आइटम के दाईं ओर, ज़्यादा
बदलाव करें को चुनें.
- जानकारी मिटाएं: आइटम के दाईं ओर मौजूद, मिटाएं
को चुनें.
किसी फ़ॉर्म वाली वेबसाइट में जाने पर उस साइट का यूआरएल और कॉन्टेंट, Google के साथ शेयर किया जा सकता है. Google इस जानकारी का इस्तेमाल, ऑटोमैटिक तरीके से भरते समय बेहतर सुझाव देने के लिए करता है. इससे एआई की मदद से, ऑटोमैटिक तरीके से भरने की सुविधा को बेहतर बनाया जाता है.