Chrome किस तरह आपके पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरी जाने वाली जानकारी को सुरक्षित रखता है

Chrome का इस्तेमाल करके पासवर्ड, पते, और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी सेव की जा सकती है, ताकि ऑनलाइन फ़ॉर्म ऑटोमैटिक तरीके से भरे जा सकें. अगर आपने अपने डिवाइसों में साइन इन किया हुआ है, तो Chrome आपके सेव किए गए डेटा को आपके सभी डिवाइसों पर भी शेयर कर सकता है.

ऑटोमैटिक भरने की सुविधा और पासवर्ड मैनेज करने की सुविधा कैसे काम करती है

ऑटोमैटिक भरना

ऑटोमैटिक भरने की सुविधा की मदद से, वेबसाइटों पर मौजूद फ़ॉर्म फटाफट भरे जा सकते हैं. इसकी मदद से चेकआउट करना, शिपिंग की जानकारी जोड़ना वगैरह आसान हो जाता है. ऐसा करने के लिए Chrome, फ़ॉर्म फ़ील्ड की जानकारी Google को भेजता है, ताकि फ़ॉर्म भरते समय आपको सुझाव दिए जा सकें. Google ऐसे सुझाव वापस भेजता है जो Chrome को आपकी जानकारी का मिलान फ़ॉर्म फ़ील्ड से करने की अनुमति देता है. इकट्ठा किए गए और Google को भेजे गए डेटा में, फ़ॉर्म का बेसिक स्ट्रक्चर, फ़ील्ड के नाम, और साइट के डोमेन का हैश किया गया वर्शन शामिल होता है.

जब कोई फ़ॉर्म सबमिट किया जाता है, तो Chrome आपके सबमिट किए गए डेटा के टाइप की जानकारी Google को भेजता है. इससे आने वाले समय में Google आपको बेहतर सुझाव दे पाता है. उदाहरण के लिए, Google को सामान्य डेटा टाइप लेबल मिलता है. जैसे, "जेसिका" के बजाय "नाम" या "jessy1980" के बजाय "उपयोगकर्ता नाम". Google इस जानकारी का इस्तेमाल, ऑटोमैटिक भरने की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए करता है. इससे इस सुविधा का इस्तेमाल करते समय सटीक जानकारी भरी जाती है.

अगर Google Pay का इस्तेमाल किया जाता है, तो Chrome आपके कंप्यूटर की जानकारी इकट्ठा करता है और उसे Google Pay के साथ शेयर करता है. ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि आपके पेमेंट कार्ड का गलत इस्तेमाल न हो. जानें कि Google Pay आपके डेटा को निजी कैसे रखता है

Password Manager

Chrome, Google Password Manager से सेव की गई जानकारी का इस्तेमाल करके, साइटों में साइन इन करने में आपकी मदद कर सकता है. साइन-इन फ़ील्ड के उपलब्ध होने पर, किसी साइट के लिए सेव किए गए पासवर्ड ऑटोमैटिक तरीके से भर सकते हैं.

अपने Google खाते से Chrome में साइन इन करने पर, ये काम किए जा सकते हैं:

  • अपने खाते में सेव किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल करना
  • साइन अप करते समय, नई साइटों के लिए मज़बूत पासवर्ड बनाना
  • अपने खाते में नए पासवर्ड सेव करना
हम आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखते हैं

ऑटोमैटिक भरने की सुविधा और Google Password Manager, वेबसाइट डेवलपर के चुने गए फ़ील्ड लेबल और नाम पर काफ़ी हद तक निर्भर करते हैं. गलती से निजी डेटा इकट्ठा न हो, इसके लिए Chrome सिर्फ़ इनके अस्पष्ट वर्शन ही भेजता है.

कुछ खास तरह के डेटा को ज़्यादा सुरक्षित रखा जाता है:

  • पासवर्ड: किसी साइट पर साइन इन करने पर, Chrome निजता बनाए रखने वाले तरीके से आपके पासवर्ड की जांच कर सकता है. इससे यह पता चलता है कि आपके पासवर्ड के साथ छेड़छाड़ हुई है या नहीं. यह आपके ब्राउज़र मोड और सेटिंग पर निर्भर करता है. Chrome में पासवर्ड को सुरक्षित रखने की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
    • आपको फ़िशिंग अटैक से बचाने के लिए, Password Manager उन वेबसाइटों के पासवर्ड मिलाता है जिनके लिए वे बनाए गए हैं. मिलती-जुलती दिखने वाली साइटों को पासवर्ड का ऐक्सेस नहीं दिया जाता.
    • आपके स्क्रैंबल किए गए पासवर्ड की क्षमता के आंकड़े Google के साथ शेयर किए जाते हैं. इससे Chrome को ऐसे मज़बूत पासवर्ड के सुझाव देने में मदद मिलती है जो वेबसाइटों की ज़रूरी शर्तों को पूरा करते हों. यह डेटा आपके खाते से नहीं जुड़ा होता है और जानकारी ज़ाहिर होने के खतरे को रोकने के लिए स्क्रैंबल किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है. इससे आपके पासवर्ड का आसानी से अनुमान नहीं लगाया जा सकता.
    • सेव किए गए पासवर्ड का इस्तेमाल या उन्हें मैनेज करने के दौरान, Chrome आपसे पहचान की पुष्टि करने के लिए कह सकता है. इसके लिए, वह आपके Google खाते के उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड या चेहरे या फ़िंगरप्रिंट का ऐक्सेस मांग सकता है. ऐसा आपके पासवर्ड को बिना अनुमति के ऐक्सेस किए जाने से सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.
  • क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी: Chrome आपकी अनुमति के बिना, क्रेडिट/डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी सेव नहीं करता. उदाहरण के लिए, अगर आपने क्रेडिट कार्ड सेव करने का विकल्प नहीं चुना है, तो Chrome आपके कार्ड के आखिरी चार अंक सेव कर लेगा. ऐसा इसलिए किया जाएगा, ताकि आपसे उस कार्ड के बारे में दोबारा न पूछा जाए. फ़ोन के कैमरे से क्रेडिट कार्ड स्कैन करने पर, यह जानकारी सिर्फ़ आपके फ़ोन में ही सेव होती है. आपके पास Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी जोड़ने का विकल्प भी होता है.
इस सुविधा का कंट्रोल आपके पास है

ऑटोमैटिक भरने की सुविधा और Password Manager, डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रहते हैं. Chrome की सेटिंग में जाकर, ऑटोमैटिक भरने की सुविधा और सेव किए गए डेटा को मैनेज किया जा सकता है.

Chrome में इस्तेमाल किया जाने वाला डेटा मिटाया जा सकता है. जैसे, पासवर्ड, पता, और क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी.

अहम जानकारी:

  • जब Google खाते में साइन इन रहने के दौरान Chrome से अपनी जानकारी मिटाई जाती है, तो उसे आपके Google खाते और उन सभी डिवाइसों से मिटा दिया जाता है जिन पर आपने साइन इन किया हुआ है.
  • Chrome से क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मिटाने पर, उसे Google Pay से नहीं मिटाया जाता. Google Pay में क्रेडिट/डेबिट कार्ड की जानकारी मिटाने के लिए, Google Pay पर जाएं.

जानकारी:

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16257948314372658525
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false