Chrome में अपने Google खाते से साइन इन करने का तरीका

अपने Google खाते से साइन इन करने का तरीका

अपने Google खाते से Chrome में कई तरीकों से साइन इन किया जा सकता है. जैसे, पहली बार Chrome इस्तेमाल करते समय या बाद में, Chrome की सेटिंग में जाकर. अपने कंप्यूटर पर, Gmail जैसी Google वेब सेवा से भी Chrome में साइन इन किया जा सकता है. अपने कंप्यूटर, Android, और iOS डिवाइस पर, Chrome में साइन इन करने पर, Google की अन्य वेब सेवाओं में भी साइन इन हो जाता है.

Chrome में साइन इन करने पर, आपको अपने Google खाते में बुकमार्क, पासवर्ड, और Chrome के अन्य डेटा को सेव और उनका इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है. इससे उन सभी डिवाइसों पर Chrome के डेटा का इस्तेमाल किया जा सकता है जिन पर आपने साइन इन किया है. साइन इन न करने पर भी, बुकमार्क, पासवर्ड वगैरह सेव किए जा सकते हैं. हालांकि, इन्हें सिर्फ़ आपके इस्तेमाल किए जा रहे डिवाइस पर सेव किया जाता है.

अगर आपने Chrome में साइन इन किया है और आपको अपने टैब और Chrome इतिहास को सिंक करना है, तो इस सुविधा को चालू करने के लिए, Chrome की सेटिंग में जाएं.

जब आपके खाते के लिए “वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि” चालू होती है, तो आपके Google खाते में सेव किए गए Chrome इतिहास का इस्तेमाल, Google के सभी प्रॉडक्ट और सेवाओं में आपको पसंद के मुताबिक अनुभव देने के लिए किया जा सकता है. "वेब और ऐप्लिकेशन गतिविधि" सेटिंग में Chrome की सबसेटिंग भी शामिल होती है. बेहतर अनुभव के लिए, आपको तेज़ी से खोजने की सुविधा और मददगार कॉन्टेंट के सुझाव मिलते हैं. Google खाते से की गई मेरी गतिविधि में जाकर, अपनी गतिविधि मैनेज की जा सकती है.

Chrome के गुप्त मोड में ब्राउज़ करते समय, Chrome में साइन इन नहीं किया जा सकता. हालांकि, अब भी Google की वेब सेवाओं में साइन इन किया जा सकता है.

हम आपके डेटा को कैसे सुरक्षित रखते हैं

अपने कुछ डेटा पर लंबा पासवर्ड डालकर, उसे एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जा सकता है. इससे Google उस डेटा को पढ़ नहीं पाएगा. Google को डेटा भेजने के दौरान, उसे एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) किया जाता है. Google निजता नीति के मुताबिक, इस डेटा का इस्तेमाल किया जाता है और इसे सुरक्षित रखा जाता है.

इस सुविधा का कंट्रोल आपके पास है

Chrome में अपने डेटा और इसके इस्तेमाल को किसी भी समय मैनेज किया जा सकता है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
6645526648029187444
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false