Chrome के साइड पैनल को मैनेज करना

आपको अपने कंप्यूटर पर साइड पैनल में, ये चीज़ें दिखेंगी:

  • रीडिंग लिस्ट
  • बुकमार्क
  • इतिहास
  • Google Search वगैरह
साइड पैनल मैनेज करना
  • साइड पैनल का साइज़ बदलने के लिए: पैनल के बगल में मौजूद, खींचें और छोड़ें पर क्लिक करके रखें.
  • साइड पैनल की जगह बदलने के लिए:
    1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
    2. Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें और देखें इसके बाद सेटिंग इसके बाद दिखने का तरीका को चुनें.
    3. "साइड पैनल" में जाकर, वह साइड चुनें जहां आपको पैनल खोलना है.
  • साइड पैनल बंद करने के लिए: सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, बंद करें बंद करें को चुनें.
किसी साइड पैनल को पिन और अनपिन करना

Chrome में किसी साइड पैनल को पिन किया जा सकता है. इन्हें पिन किया जा सकता है:

  • खोजें
  • रीडिंग लिस्ट
  • बुकमार्क
  • इतिहास
  • रीडिंग मोड

किसी साइड पैनल को पिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी वेबसाइट पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें और देखें को चुनें.
  4. इन्हें पिन करने के लिए:
    • Google Search: इस पेज को Google की मदद से खोजें को चुनें.
    • रीडिंग लिस्ट: बुकमार्क और सूचियां इसके बाद रीडिंग लिस्ट इसके बाद रीडिंग लिस्ट दिखाएं को चुनें.
    • बुकमार्क: बुकमार्क और सूचियां इसके बाद सभी बुकमार्क दिखाएं को चुनें.
    • इतिहास: इतिहास इसके बाद ग्रुप किया गया इतिहास को चुनें.
    • रीडिंग मोड: ज़्यादा टूल इसके बाद रीडिंग मोड को चुनें.
  5. आइकॉन के नाम के बगल में मौजूद, टूलबार पर पिन करें Pin पर क्लिक करें.
    • प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल की बाईं ओर, Google Search , बुकमार्क , रीडिंग मोड , रीडिंग लिस्ट या इतिहास  उपलब्ध हो जाता है.

किसी साइड पैनल को अनपिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. प्रोफ़ाइल प्रोफ़ाइल की बाईं ओर, इन्हें चुना जा सकता है:
    • Search 
    •  रीडिंग लिस्ट 
    •  बुकमार्क 
    •  इतिहास 
    •  रीडिंग मोड 
  3. आइकॉन के नाम के बगल में मौजूद, टूलबार से अनपिन करें  को चुनें.

अहम जानकारी: किसी आइकॉन पर राइट क्लिक करके, अनपिन करें को भी चुना जा सकता है.

Google Search के साइड पैनल में वेब पेज खोजना

Google Search के साइड पैनल की मदद से, ब्राउज़ की जाने वाली साइटों और इस्तेमाल किए जाने वाले खोज टूल के बारे में ज़्यादा जानकारी पाई जा सकती है.

जब आप किसी साइट पर हों, तब लेखों और दूसरे वेब पेजों से खास बातों के बारे में जानने के लिए, Google Search का साइड पैनल खोलें.

Google Search के साइड पैनल का इस्तेमाल करके, वेब पेज खोजने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. किसी वेबसाइट पर जाएं.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें और देखें इसके बाद इस पेज को Google की मदद से खोजें को चुनें.
    • आपको मिले टेक्स्ट और इमेज के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, वेब पेज से कीवर्ड डालें.

जानकारी:

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
9063966850705341991
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false