Chrome की मदद से पासवर्ड इंपोर्ट करना

Google Password Manager की मदद से, Chrome पर दूसरे ऐप्लिकेशन से पासवर्ड इंपोर्ट किए जा सकते हैं.

पहला चरण: अपने पासवर्ड को .csv फ़ाइल के तौर पर एक्सपोर्ट करना

अहम जानकारी: Google Password Manager में, सिर्फ़ .csv फ़ाइल फ़ॉर्मैट में पासवर्ड इंपोर्ट किए जा सकते हैं. Google से बाहर के ऐप्लिकेशन से, .csv फ़ाइल फ़ॉर्मैट में पासवर्ड एक्सपोर्ट करने के लिए, उस ऐप्लिकेशन के दस्तावेज़ देखें.

पासवर्ड एक्सपोर्ट करने का तरीका जानने के लिए, यहां दिए गए काम के संसाधन देखें:

जानकारी: यह पक्का करने के लिए कि आपके पासवर्ड सही फ़ॉर्मैट में हों, देखें कि एक्सपोर्ट की गई पासवर्ड फ़ाइल की पहली लाइन में, ये कॉलम नाम शामिल हैं या नहीं:

  • “url”
  • “username”
  • “password”

अगर ये नाम नहीं हैं, तो अपनी फ़ाइल की पहली लाइन में, "url", "username", और "password" को कॉलम के नाम के तौर पर जोड़ें.

दूसरा चरण: पासवर्ड इंपोर्ट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा उसके बाद पासवर्ड और ऑटोमैटिक भरना उसके बाद Google Password Manager उसके बाद सेटिंग चुनें.
  3. "पासवर्ड इंपोर्ट करें" में जाकर, फ़ाइल चुनें पर क्लिक करें.
  4. वह .csv फ़ाइल चुनें जिसे इंपोर्ट करना है.
  5. इंपोर्ट करने की प्रोसेस पूरी करने के लिए, स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

जानकारी: एक बार में 3,000 पासवर्ड इंपोर्ट किए जा सकते हैं. अगर आपको 3,000 से ज़्यादा पासवर्ड इंपोर्ट करने हैं, तो पासवर्ड की एक से ज़्यादा .csv फ़ाइल बनाएं और उन फ़ाइलों को अलग-अलग इंपोर्ट करें. Google खाते में, ज़्यादा से ज़्यादा 10,000 पासवर्ड सेव किए जा सकते हैं.

तीसरा चरण: पासवर्ड की .csv फ़ाइल को मिटाना

जानकारी: अपनी पासवर्ड फ़ाइल को नहीं मिटाने पर, डिवाइस का इस्तेमाल करने वाला कोई भी व्यक्ति फ़ाइल खोल सकता है और आपके पासवर्ड देख सकता है.

पासवर्ड फ़ाइल मिटाने के लिए, अपने डिवाइस के दस्तावेज़ देखें.

यह देखना कि पासवर्ड सुरक्षित हैं या नहीं

पासवर्ड इंपोर्ट करने के बाद, आपके पास यह देखने का विकल्प है कि डेटा के गलत इस्तेमाल की वजह से, पासवर्ड बिना अनुमति के सार्वजनिक हुए हैं या नहीं. इसके अलावा, यह भी देखा जा सकता है कि ये पासवर्ड कितने मज़बूत हैं और क्या इनका आसानी से अनुमान लगाया जा सकता है या नहीं. पासवर्ड मैनेज करने के तरीके के बारे में ज़्यादा जानें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3128063603837245867
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false