एक्सटेंशन इंस्टॉल करना और उन्हें मैनेज करना

Chrome Web Store से एक्सटेंशन जोड़कर अपने डेस्कटॉप पर Chrome को पसंद के मुताबिक बनाया जा सकता है.

एक्सटेंशन इंस्टॉल करना

अहम जानकारी: गुप्त मोड में या मेहमान के तौर पर ब्राउज़ करते समय एक्सटेंशन नहीं जोड़े जा सकते.

  1. Chrome Web Store खोलें.
  2. आपको जिस एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना हो उसे खोजें और चुनें.
  3. Chrome में जोड़ें पर क्लिक करें.
  4. कुछ एक्सटेंशन के लिए खास तरह की अनुमतियों या डेटा की ज़रूरत हो सकती है. ऐसा होने पर, आपको जानकारी दी जाएगी. अनुमति देने के लिए, एक्सटेंशन जोड़ें पर क्लिक करें.
    • अहम जानकारी: सिर्फ़ उन एक्सटेंशन को ही अनुमति दें जिन पर आपको भरोसा हो.

एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए, पता बार की दाईं ओर मौजूद आइकॉन पर क्लिक करें.

अगर ऑफ़िस या स्कूल से मिले कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपका संगठन कुछ एक्सटेंशन ब्लॉक कर सकता है.

अपने फ़ोन पर एक्सटेंशन इंस्टॉल करना

अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने Chrome में अपने Google खाते से साइन इन किया हो. Chrome में साइन इन और सिंक करने का तरीका जानें.

  1. अपने फ़ोन पर Chrome Chrome खोलें.
  2. आपको जो एक्सटेंशन चाहिए उसे खोजें.
  3. डेस्कटॉप पर जोड़ें पर टैप करें.
  4. पुष्टि करने के लिए, डेस्कटॉप पर जोड़ें पर टैप करें.

अहम जानकारी: अगली बार अपने कंप्यूटर में Chrome खोलने पर आपको यह मैसेज दिखेगा कि एक्सटेंशन इंस्टॉल हो गया है. एक्सटेंशन के लिए कुछ अनुमतियों की ज़रूरत हो सकती है. ऐसा होने पर, आपसे अनुमतियां मांगी जाएंगी. अनुमति देने के लिए, एक्सटेंशन चालू करें पर क्लिक करें.

Windows या Mac ऐप्लिकेशन से जुड़े एक्सटेंशन इंस्टॉल करना

Windows या Mac पर जब किसी ऐप्लिकेशन को इंस्टॉल किया जाता है, तो कभी-कभी एक Chrome एक्सटेंशन भी इंस्टॉल हो जाता है. अगली बार Chrome खोलने पर:

  • अनुमतियां देने और एक्सटेंशन का इस्तेमाल करने के लिए, चालू करें पर क्लिक करें.
  • किसी एक्सटेंशन को हटाने के लिए, हटाएं पर क्लिक करें.
'बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग' की मदद से इंस्टॉल करना

'Chrome वेब स्टोर' से नया एक्सटेंशन इंस्टॉल करते समय ज़्यादा सुरक्षा के लिए, आप बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप Chrome में 'बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग' चालू करते हैं, तो यह आपको गैर-भरोसेमंद एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने से पहले चेतावनी देता है. ऐसे एक्सटेंशन भरोसेमंद माने जाते हैं जिनके डेवलपर 'Chrome वेब स्टोर' के डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों का पालन करते हैं.

नए डेवलपर के लिए, आम तौर पर भरोसेमंद बनने में कुछ महीने लगते हैं. आखिर में, हम चाहते हैं कि हमारी डेवलपर कार्यक्रम की नीतियों का पालन करने पर, भरोसेमंद एक्सटेंशन वाले सभी डेवलपर इस स्थिति को पाएं.

भरोसेमंद एक्सटेंशन इंस्टॉल करना

जब आप कोई एक्सटेंशन इंस्टॉल करने की कोशिश करते हैं, तो एक डायलॉग दिखता है.
  • अगर आप जिस एक्सटेंशन को इंस्टॉल करने वाले हैं उस पर 'बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग' का भरोसा नहीं है, तो “बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए यह एक्सटेंशन भरोसेमंद नहीं है” का डायलॉग दिखता है.
    • फिर भी एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए, इंस्टॉल करना जारी रखें पर क्लिक करें.
    • इंस्टॉल करने की प्रक्रिया रद्द करने के लिए, बंद करें पर क्लिक करें.
  • अगर 'बेहतर सुरक्षित ब्राउज़िंग' के लिए एक्सटेंशन भरोसेमंद है, तो इंस्टॉल करने की प्रक्रिया पूरी करने के लिए, एक्सटेंशन जोड़ें पर क्लिक करें.

अपने एक्सटेंशन मैनेज करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद एक्सटेंशन इसके बाद एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.
  3. अपनी ज़रूरत के मुताबिक बदलाव करें:
    • चालू/बंद करें: एक्सटेंशन चालू या बंद करें.
    • गुप्त मोड में एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की अनुमति दें: एक्सटेंशन पर जाकर, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें. गुप्त मोड में एक्सटेंशन इस्तेमाल करने की अनुमति दें को चालू करें.
    • गड़बड़ियां ठीक करें: गड़बड़ी वाले किसी एक्सटेंशन पर जाएं और ठीक करें पर क्लिक करें. एक्सटेंशन को ठीक करें को चुनकर पुष्टि करें.
    • साइट ऐक्सेस करने की अनुमति दें: एक्सटेंशन पर जाकर, ज़्यादा जानकारी पर क्लिक करें. “इस एक्सटेंशन को आपकी विज़िट की जाने वाली वेबसाइटों पर मौजूद आपका डेटा पढ़ने और बदलने की अनुमति दें” के बगल में, एक्सटेंशन के लिए तय अनुमति को बदलें और अपनी ज़रूरत के मुताबिक, क्लिक करने पर, कुछ खास साइटों पर या सभी साइटों पर के तौर पर सेट करें.
ऐसे प्रोग्राम को हटाना जो शायद मैलवेयर हों

अगर आपने गड़बड़ी वाले किसी एक्सटेंशन को ठीक किया था, लेकिन वह अब भी ठीक नहीं हुआ है, तो ऐसा हो सकता है कि कोई मैलवेयर या संदिग्ध सॉफ़्टवेयर इस एक्सटेंशन की फ़ाइलें बदल रहा हो.

  1. Windows, Mac या Linux कंप्यूटर पर, एंटीवायरस या एंटी-मैलवेयर सॉफ़्टवेयर चलाएं. ऐसे सभी सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम हटा दें जो Chrome पर असर डाल सकते हैं.
  2. सभी कंप्यूटर पर, एक्सटेंशन को ठीक करें:
    1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
    2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद एक्सटेंशन इसके बाद एक्सटेंशन मैनेज करें पर क्लिक करें.
    3. गड़बड़ी वाले किसी एक्सटेंशन पर जाएं और ठीक करें पर क्लिक करें. ठीक करें पर क्लिक करके, पुष्टि करें.
  3. अगर ऐसा करने के बाद भी एक्सटेंशन ठीक नहीं होता है, तो Chrome सहायता फ़ोरम पर जाएं और हमें अपनी समस्या के बारे में बताएं.

एक्सटेंशन को साइट डेटा पढ़ने और उसमें बदलाव करने की अनुमति देना

कुछ एक्सटेंशन को साइट डेटा पढ़ने और उसमें बदलाव करने के लिए अनुमति की ज़रूरत होती है. एक्सटेंशन को दी गई अनुमतियों में किसी भी समय बदलाव किया जा सकता है.

अहम जानकारी: ये अनुमतियां देने या रद्द करने पर, सिर्फ़ उन एक्सटेंशन साइटों पर असर पड़ेगा जो एक्सटेंशन की होस्ट अनुमतियों से मेल खाती हैं. अनुमतियों में बदलाव से, उन एक्सटेंशन पर कोई असर नहीं पड़ता जो वीपीएन या प्रॉक्सी सेटिंग के ज़रिए, निचले लेवल के नेटवर्क ऐक्सेस को बदलते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें .
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, एक्सटेंशन को चुनें.
  3. ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद पर क्लिक करें और "यह साइट डेटा पढ़ सकता है और उसमें बदलाव कर सकता है" पर जाएं.
  4. तय करें कि एक्सटेंशन को कौनसी अनुमति देनी है:
    • एक्सटेंशन को चुनने पर: यह सेटिंग, एक्सटेंशन को चुनने के बाद ही, उसे किसी खुले हुए टैब या विंडो में मौजूदा साइट को ऐक्सेस करने की अनुमति देती है. अगर टैब या विंडो को बंद कर दिया जाता है, तो एक्सटेंशन को दोबारा चालू करने के लिए आपको उसे चुनना होगा.
    • [मौजूदा साइट] पर: यह सेटिंग, एक्सटेंशन को मौजूदा साइट पर अपने-आप डेटा पढ़ने और उसमें बदलाव करने की अनुमति देती है.
    • सभी साइटों पर: यह सेटिंग, एक्सटेंशन को सभी साइटों पर अपने-आप डेटा पढ़ने और उसमें बदलाव करने की अनुमति देती है.

किसी साइट के लिए एक्सटेंशन का ऐक्सेस जोड़ना या हटाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद एक्सटेंशन इसके बाद एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.
  3. एक्सटेंशन पर, जानकारी को चुनें.
  4. “अनुमतियां" में, किसी साइट को जोड़ें या हटाएं:
    • साइट जोड़ना: “अनुमति पा चुकी साइटें” के दाईं ओर जोड़ें को चुनें.
    • “इस एक्सटेंशन को आपकी विज़िट की जाने वाली वेबसाइटों पर मौजूद आपका डेटा पढ़ने और बदलने की अनुमति दें” के बगल में, एक्सटेंशन के लिए तय अनुमति को कुछ खास साइटों पर के तौर पर सेट करें.
    • साइट हटाना: साइट की दाईं ओर, ज़्यादा और देखें उसके बाद हटाएं को चुनें.

एक्सटेंशन को अनइंस्टॉल करना

पता बार की दाईं ओर, एक्सटेंशन के आइकॉन पर जाएं. आइकॉन पर राइट क्लिक करें और Chrome से हटाएं को चुनें.

अगर आपको एक्सटेंशन का आइकॉन नहीं दिखता है, तो:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद एक्सटेंशन इसके बाद एक्सटेंशन मैनेज करें को चुनें.
  3. आपको जो एक्सटेंशन हटाना है उस पर हटाएं को चुनें.
  4. पुष्टि करने के लिए, हटाएं को चुनें.
किसी भी कंप्यूटर पर एक्सटेंशन का इस्तेमाल करना

अपने एक्सटेंशन को किसी भी कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए, Chrome में साइन इन करें.

अपने टूलबार पर एक्सटेंशन व्यवस्थित करना

पता बार के दाईं ओर, अपने एक्सटेंशन के आइकॉन पर जाएं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. एक्सटेंशन के आइकॉन को खींचें और नई जगह पर छोड़ें.

एक्सटेंशन छिपाना

  • अलग-अलग एक्सटेंशन को छिपाने के लिए:
    1. आइकॉन पर राइट क्लिक करें.
    2. अनपिन करें को चुनें.
  • अपने छिपे हुए एक्सटेंशन देखने के लिए: एक्सटेंशन चुनें.

एक्सटेंशन दिखाना

छिपे हुए एक्सटेंशन को अपने टूलबार पर वापस लाने के लिए:

  1. एक्सटेंशन चुनें.
  2. छिपे हुए एक्सटेंशन पर जाएं.
  3. पिन करें पिन करें को चुनें.
    • अहम जानकारी: कुछ एक्सटेंशन में यह विकल्प नहीं होता है​.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
5352594718187553489
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
false
false