साइट की सेटिंग की अनुमतियां बदलना

अपनी डिफ़ॉल्ट सेटिंग बदले बिना, किसी साइट के लिए अनुमतियां सेट की जा सकती हैं.

कंप्यूटर AndroidiPhone और iPad

वेबसाइट के लिए अनुमतियां मैनेज करना

वेबसाइट को दी जाने वाली अनुमतियों को आसानी से स्वीकार या अस्वीकार किया जा सकता है. कुछ खास सुविधाओं के लिए, एक बार के लिए अनुमति दी जा सकती है.

जब कोई वेबसाइट जगह की जानकारी, कैमरा, और माइक्रोफ़ोन जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल करने की अनुमति मांगती है, तो ये काम किए जा सकते हैं:

  • अभी के लिए इस सुविधा के इस्तेमाल की अनुमति देना: वेबसाइट पर आपकी मौजूदा विज़िट के दौरान ही, अनुरोध की गई सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि, आने वाले समय में अगर वेबसाइट पर विज़िट किया जाता है, तो वेबसाइट को आपसे दोबारा अनुमति मांगनी होगी.
  • साइट पर जाने के दौरान अनुमति दें: अभी या आने वाले समय में वेबसाइट पर जाने के बाद, वह अनुरोध की गई सुविधा का इस्तेमाल कर सकेगी.
  • कभी अनुमति न दें: साइट, अनुरोध की गई सुविधा का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी.

सभी साइटों के लिए सेटिंग में बदलाव करना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें और देखें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग को चुनें.
  4. वह सेटिंग चुनें जिसे अपडेट करना है.

आप जिन साइटों पर गए हैं उन सभी पर अनुमतियां और डेटा सेव करने का तरीका बदलने के लिए, आप सभी साइटों की अनुमतियां और उनका सेव किया गया डेटा देखें को भी चुन सकते हैं. 

किसी खास साइट के लिए सेटिंग बदलना

आप किसी खास साइट को अनुमतियां दे सकते हैं या उसकी अनुमतियों को ब्लॉक कर सकते हैं. साइट, डिफ़ॉल्ट सेटिंग के बजाय अपनी सेटिंग इस्तेमाल करेगी. आपके पास किसी साइट का डेटा मिटाने का विकल्प भी होता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, Chrome खोलें.
  2. किसी साइट पर जाएं.
  3. वेब पते की बाईं ओर, साइट की जानकारी देखें Default (Secure) को चुनें.
  4. साइट की सेटिंग को चुनें.
  5. अनुमति की सेटिंग में बदलाव करें.

सलाह:

  • आपके किए गए बदलाव अपने-आप सेव हो जाते हैं.
  • वेब पते के बगल में दिए गए आइकॉन को चुनने पर, साइट के लिए पहले सेव की गई सेटिंग दिखती हैं. Chrome के “साइट की सेटिंग” मेन्यू में जाए बिना भी इन सेटिंग को बदला जा सकता है.
  • अगर अनुमतियां रीसेट करें बटन उपलब्ध है, तो जिन सेटिंग में बदलाव किया गया है उन्हें रीसेट करने के लिए इस बटन को चुना जा सकता है.
  • आपके डेटा की सुरक्षा के लिए, Chrome उन साइटों को दी गई अनुमतियां हटा देता है जिनका आपने हाल ही में इस्तेमाल नहीं किया है.

इसी विषय से जुड़े लिंक

और मदद चाहिए?

आगे दिए गए कदमों को आज़माएं:

true
2545809904308192443
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
false
false
false