Chrome की सुरक्षा को मैनेज करना

ज़्यादा निजी और सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव पाने के लिए, सुरक्षा से जुड़ी Chrome की सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं. जैसे, सुरक्षा जांच और सुरक्षित ब्राउज़िंग.
पासवर्ड या तो हैक हुए हैं या चोरी हुए हैं

अगर आपको अपने खाते में कोई अनजान गतिविधि दिखती है या आपको लगता है कि आपके पासवर्ड के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें. छेड़छाड़ किए गए Google खाते को सुरक्षित करने का तरीका जानें.

किसी अन्य साइट का अपना पासवर्ड बदलने के लिए, Chrome में दिए गए निर्देशों का पालन करें. पासवर्ड मैनेज करने का तरीका जानें.

सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए सुरक्षा के लेवल
Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा से आपको मैलवेयर, जोखिम वाले एक्सटेंशन, और फ़िशिंग के बारे में चेतावनियां मिलती हैं. इससे, आपको उन साइटों के बारे में भी चेतावनियां मिलती हैं जिन्हें Google ने असुरक्षित साइटों की सूची में शामिल किया हुआ है. सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए सुरक्षा का लेवल चुनने का तरीका जानें.
Chrome के अपने-आप होने वाले अपडेट
नया ब्राउज़र वर्शन उपलब्ध होने पर, Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि आपको सुरक्षा के नए अपडेट की मदद से सुरक्षित रखा जा सके. Chrome को अपडेट करने का तरीका जानें.
डिवाइस पर पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका
अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने पहले से ही, डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप कर लिया हो. डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका जानें.

डिवाइस पर पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप करने के बाद, अपना पासवर्ड अनलॉक करने के लिए, Google पासवर्ड या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल उन फ़ोन या डिवाइसों पर किया जा सकता है जिन पर यह सुविधा काम करती है. पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का ऐसा तरीका इस्तेमाल करने पर, अपने पासवर्ड को अनलॉक करने की कुंजी सिर्फ़ आपके पास होती है.

किसी iPhone या iPad पर 'सुरक्षा जांच' चालू करना

'सुरक्षा जांच' की मदद से, Chrome की सुरक्षा को मैनेज किया जा सकता है. 'सुरक्षा जांच' की मदद से, ये चीज़ें खोजी जाती हैं:
  • हैक हुए या चोरी हुए पासवर्ड
  • सुरक्षित ब्राउज़िंग की स्थिति
  • Chrome के उपलब्ध अपडेट
  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. सुरक्षा जांच इसके बाद अभी देखें को चुनें.
  4. अगर Chrome को कोई समस्या मिलती है, तो समस्या वाले आइटम पर टैप करें.
    • स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
हमेशा सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करें को चालू करें

जब किसी वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस होता है, तब इससे पता चलता है कि कनेक्शन सुरक्षित है. एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करने वाली साइटों के कनेक्शन, उन साइटों के कनेक्शन से ज़्यादा सुरक्षित होते हैं जो एचटीटीपीएस का इस्तेमाल नहीं करतीं. जब 'हमेशा सुरक्षित कनेक्शन इस्तेमाल करें' चालू किया जाता है, तो Chrome सभी साइटों को एचटीटीपीएस पर लोड करने की कोशिश करता है. साथ ही, जिस साइट पर यह सुविधा काम नहीं करती उस पर जाने से पहले आपको एक चेतावनी दिखती है.

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chrome ऐप्लिकेशन Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग सेटिंग पर टैप करें.
  3. निजता और सुरक्षा पर टैप करें.
  4. हमेशा सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करें को चालू करें.

जानकारी: जब कोई ऐसी साइट लोड की जाती है जिसके यूआरएल में एचटीटीपीएस का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो आपको पता बार में “सुरक्षित नहीं है” चेतावनी दिखती है.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
17284089404242676475
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false