Chrome की सुरक्षा को मैनेज करना

ज़्यादा निजी और सुरक्षित ब्राउज़िंग अनुभव पाने के लिए, सुरक्षा से जुड़ी Chrome की सुविधाएं इस्तेमाल की जा सकती हैं. जैसे, सुरक्षा जांच और सुरक्षित ब्राउज़िंग.
पासवर्ड या तो हैक हुए हैं या चोरी हुए हैं

अगर आपको अपने खाते में कोई अनजान गतिविधि दिखती है या आपको लगता है कि आपके पासवर्ड के साथ किसी ने छेड़छाड़ की है, तो तुरंत अपना पासवर्ड बदलें. छेड़छाड़ किए गए Google खाते को सुरक्षित करने का तरीका जानें.

किसी अन्य साइट का अपना पासवर्ड बदलने के लिए, Chrome में दिए गए निर्देशों का पालन करें. पासवर्ड मैनेज करने का तरीका जानें.

सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए सुरक्षा के लेवल
Google सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा से आपको मैलवेयर, जोखिम वाले एक्सटेंशन, और फ़िशिंग के बारे में चेतावनियां मिलती हैं. इससे, आपको उन साइटों के बारे में भी चेतावनियां मिलती हैं जिन्हें Google ने असुरक्षित साइटों की सूची में शामिल किया हुआ है. सुरक्षित ब्राउज़िंग के लिए सुरक्षा का लेवल चुनने का तरीका जानें.
Chrome के अपने-आप होने वाले अपडेट
नया ब्राउज़र वर्शन उपलब्ध होने पर, Chrome अपने-आप अपडेट हो सकता है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि आपको सुरक्षा के नए अपडेट की मदद से सुरक्षित रखा जा सके. Chrome को अपडेट करने का तरीका जानें.
डिवाइस पर पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका
अहम जानकारी: पक्का करें कि आपने पहले से ही, डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप कर लिया हो. डिवाइस पर पासवर्ड एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका जानें.

डिवाइस पर पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का तरीका सेट अप करने के बाद, अपना पासवर्ड अनलॉक करने के लिए, Google पासवर्ड या स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, स्क्रीन लॉक का इस्तेमाल उन फ़ोन या डिवाइसों पर किया जा सकता है जिन पर यह सुविधा काम करती है. पासवर्ड को एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करने का ऐसा तरीका इस्तेमाल करने पर, अपने पासवर्ड को अनलॉक करने की कुंजी सिर्फ़ आपके पास होती है.

अपने कंप्यूटर पर, सुरक्षा जांच की सुविधा का इस्तेमाल करना

Chrome अपने-आप सुरक्षा जांच करता है. इससे आपको निजता और सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को ढूंढने और उन्हें ठीक करने में मदद मिलती है.

सुरक्षा जांच की सुविधा से, अपने Chrome की निजता और सुरक्षा की समीक्षा की जा सकती है. कंप्यूटर पर, सुरक्षा जांच की सुविधा इन चीज़ों की समीक्षा करती है:

  • हैक या चोरी किए गए, कई बार इस्तेमाल किए गए या कमज़ोर पासवर्ड: ऐसा हो सकता है कि Google Password Manager में सेव किया गया कोई उपयोगकर्ता नाम या पासवर्ड, डेटा लीक होने की वजह से सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध हो गया हो. ऐसे में, सुरक्षा जांच की सुविधा आपको चेतावनी दे सकती है, ताकि आपको इंटरनेट पर सुरक्षित रखा जा सके. इस बारे में ज़्यादा जानें कि Chrome आपके पासवर्ड की सुरक्षा कैसे करता है.
  • सुरक्षित ब्राउज़िंग की स्थिति: सुरक्षा जांच की सुविधा कभी-कभी आपको सुरक्षित ब्राउज़िंग की सेटिंग की जांच करने के बारे में सूचना दे सकती है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि आपको मैलवेयर, फ़िशिंग, और अन्य खतरों से सुरक्षित रखा जा सके. Chrome में सुरक्षित ब्राउज़िंग की सुविधा के बारे में ज़्यादा जानें.
  • Chrome के उपलब्ध अपडेट: सुरक्षा जांच की सुविधा कभी-कभी आपको Chrome अपडेट करने की सूचना दे सकती है. ऐसा इसलिए होता है, ताकि आपको सुरक्षा के नए अपडेट की मदद से सुरक्षित रखा जा सके.
  • अनचाही सूचनाएं: Chrome समय-समय पर आपको सूचना की दी गई अनुमतियों की समीक्षा करने के लिए कहेगा.
  • इस्तेमाल नहीं की गई साइट की अनुमतियां: आपके डेटा को सुरक्षित रखने के लिए, Chrome उन साइटों को दी गई अनुमतियां हटा देता है जिनका आपने हाल ही में इस्तेमाल नहीं किया है.
  • नुकसान पहुंचा सकने वाले एक्सटेंशन: सुरक्षा जांच की सुविधा आपको ऐसे एक्सटेंशन के बारे में चेतावनी दे सकती है जो आपकी सुरक्षा को खतरे में डाल सकते हैं. ऐसा आपकी सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है. 
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा को चुनें.
  4. “सुरक्षा जांच” में जाकर, सुरक्षा जांच की सुविधा वाले पेज पर जाएं को चुनें.
  5. अगर Chrome को कोई समस्या मिलती है, तो:
    1. वह आइटम चुनें जिसमें समस्या है.
    2. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
जानकारी: सुरक्षा जांच करने के बाद, Chrome आपको ऐसी समस्याओं की सूचना देगा जिन पर आपको ध्यान देने की ज़रूरत है. ज़्यादा व्यवस्थित करें को चुनने पर, आपको ये मैसेज दिखेंगे. समस्या वाले आइटम को चुनें और इसे ठीक करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

सुरक्षा की ऐडवांस सेटिंग मैनेज करना

हमेशा सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करें को चालू करें

अगर किसी वेबसाइट के यूआरएल में एचटीटीपीएस है, तो इससे पता चलता है कि कनेक्शन सुरक्षित है. एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करने वाली साइटों के कनेक्शन, उन साइटों के कनेक्शन से ज़्यादा सुरक्षित होते हैं जो एचटीटीपीएस का इस्तेमाल नहीं करतीं.

जब 'हमेशा सुरक्षित कनेक्शन इस्तेमाल करें' सेटिंग चालू की जाती है, तो Chrome एचटीटीपीएस का इस्तेमाल करने के लिए यूआरएल को अपग्रेड करता है. साथ ही, जिस साइट पर यह सुविधा काम नहीं करती उस पर जाने से पहले Chrome आपको एक चेतावनी दिखाता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा व्यवस्थित करें इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. “बेहतर सेटिंग” में जाकर, हमेशा सुरक्षित कनेक्शन इस्तेमाल करें को चालू करें.
जानकारी: जब कोई ऐसी साइट लोड की जाती है जिसके यूआरएल में एचटीटीपीएस का इस्तेमाल नहीं किया जाता, तो आपको पता बार में “सुरक्षित नहीं है” चेतावनी दिखेगी.
किसी साइट का आईपी पता खोजने के लिए, सुरक्षित कनेक्शन का इस्तेमाल करना

जब उपयोगकर्ता किसी साइट पर जाता है, तो Chrome उस साइट के होस्ट सर्वर का आईपी पता खोजता है. हो सकता है कि आपकी निजता और सुरक्षा को मज़बूती देने के लिए, 'सुरक्षित डीएनएस लुकअप' सुविधा को चालू किया गया हो. ऐसे में, Chrome आपकी जानकारी को लुकअप प्रोसेस के दौरान एन्क्रिप्ट (सुरक्षित) करता है.

Chrome में सुरक्षित डीएनएस की सुविधा, डिफ़ॉल्ट रूप से ऑटोमैटिक मोड में चालू रहती है. अगर इस मोड में साइट खोजने के दौरान Chrome को समस्याएं आती हैं, तो वह साइट को अनएन्‍क्रिप्‍ट किए गए मोड में खोजेगा.

आपके पास अपनी पसंद के मुताबिक, सेवा देने वाली किसी कंपनी को चुनने का विकल्प होता है. अपनी पसंद के मुताबिक, सेवा देने वाली किसी कंपनी को चुनने पर, Chrome डिफ़ॉल्ट रूप से अनएन्‍क्रिप्‍ट किए गए मोड में काम नहीं करता है. गड़बड़ी के मैसेज जैसी समस्याएं आने पर, सेवा देने वाली अपनी कंपनी की सेटिंग की जांच करें या सुरक्षित डीएनएस की सुविधा को बंद कर दें. गड़बड़ी के मैसेज में, आपको 'सर्वर का आईपी पता नहीं मिला' टेक्स्ट दिख सकता है.

अहम जानकारी: अगर डिवाइस को मैनेज किया गया है या उस पर माता-पिता के कंट्रोल की सुविधा चालू है, तो Chrome की सुरक्षित डीएनएस की सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

सुरक्षित डीएनएस की सुविधा को चालू या बंद करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. "बेहतर सेटिंग" में जाकर, सुरक्षित डीएनएस इस्तेमाल करें को चालू या बंद करें.
  5. डीएनएस की सेवा देने वाली मौजूदा कंपनी चुनें.
    • इसके अलावा, ड्रॉप-डाउन मेन्यू में से, डीएनएस की सेवा देने वाली किसी अन्य कंपनी को भी चुना जा सकता है.
V8 की सुरक्षा सेटिंग मैनेज करना

अहम जानकारी: साइट की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए, V8 को डिफ़ॉल्ट रूप से चालू रखा जाता है. 

ज़्यादा सुरक्षा के लिए इसे बंद किया जा सकता है. हालांकि, ऐसा करने पर साइट की परफ़ॉर्मेंस कम हो जाती है. इसे बंद करने के लिए, यहां दिया गया तरीका अपनाएं:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा इसके बाद V8 की सुरक्षा से जुड़ी सेटिंग मैनेज करना को चुनें.
  4. अपनी पसंद की अनुमति चुनें:
    • साइटें, V8 ऑप्टिमाइज़र का इस्तेमाल कर सकती हैं: इससे परफ़ॉर्मेंस और ऐसी सुविधाएं बेहतर होती हैं जो डिफ़ॉल्ट रूप से JavaScript का इस्तेमाल करती हैं. हमारा सुझाव है कि आप इस विकल्प को चुनें.
    • साइटों को V8 ऑप्टिमाइज़र का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है: इससे परफ़ॉर्मेंस कम होती है, लेकिन V8 ज़्यादा सुरक्षित हो जाता है.

अहम जानकारी: यह भी तय किया जा सकता है कि कौनसे यूआरएल, V8 ऑप्टिमाइज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं और कौनसे नहीं. जिन वेबसाइटों को V8 ऑप्टिमाइज़र का इस्तेमाल करने की अनुमति देने या हटाने के लिए, जोड़ें को चुनें.

सुरक्षा कुंजियां मैनेज करना
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें. 
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. “ऐडवांस सेटिंग” में जाकर, सुरक्षा कुंजियां मैनेज करें को चुनें.
  5. अपनी सुरक्षा कुंजी को मैनेज करने का तरीका चुनें:
    • फ़ोन मैनेज करें: कंट्रोल करें कि सुरक्षा कुंजियों के तौर पर कौनसे फ़ोन का इस्तेमाल किया जाए.
    • निजी पहचान संख्या: अपनी सुरक्षा कुंजी को पिन की मदद से सुरक्षित रखें. 
    • साइन-इन करने के लिए जानकारी: सुरक्षा कुंजी पर, साइन-इन करने के लिए सेव की गई जानकारी को मैनेज करें.
    • फ़िंगरप्रिंट: अपनी सुरक्षा कुंजी पर फ़िंगरप्रिंट जोड़ें या उस पर सेव किए गए फ़िंगरप्रिंट मिटाएं.
    • अपनी सुरक्षा कुंजी रीसेट करें: सुरक्षा कुंजी का पिन और इस पर मौजूद पूरा डेटा मिटाएं.

सर्टिफ़िकेट मैनेज करना

आपके पास अपने एचटीटीपीएस या एसएसएल सर्टिफ़िकेट और सेटिंग की जांच करके उन्हें बदलने का विकल्प होता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. “ऐडवांस सेटिंग” में जाकर, सर्टिफ़िकेट मैनेज करें को चुनें. 
Google का Advanced Protection Program
  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग को चुनें.
  3. बाईं ओर मौजूद, निजता और सुरक्षा इसके बाद सुरक्षा को चुनें.
  4. “ऐडवांस सेटिंग” में जाकर, Google Advanced Protection Program चुनें.
सलाह: Google के Advanced Protection Program के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते लेख

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
16928549807628528583
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false