किसी बातचीत या स्पेस को पिन करना

Google Chat में किसी अहम बातचीत या स्पेस को देखने के लिए, उसे अपनी बातचीत या स्पेस की सूची में सबसे ऊपर पिन किया जा सकता है. पिन की गई जिन बातचीत और स्पेस में नहीं पढ़े गए मैसेज होंगे उनके बगल में एक बिंदु दिखेगा.

किसी बातचीत को पिन या अनपिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  1. Chat में किसी बातचीत के बगल में, ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  2. पिन करें या अनपिन करें पर क्लिक करें.

किसी स्पेस को पिन या अनपिन करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. Chat में, स्पेस के बगल में मौजूद ज़्यादा विकल्प पर क्लिक करें.
  3. पिन करें या अनपिन करें पर क्लिक करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
3643983227791646011
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false