स्पेस को ब्लॉक करना और उसकी शिकायत करना

अगर Google Chat के किसी स्पेस में आपके साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, तो आपके पास उस स्पेस को ब्लॉक करने और उसकी शिकायत करने का विकल्प है. साथ ही, उन स्पेस की झलक देखी जा सकती है जिन्हें स्पैम के तौर पर मार्क किया गया है. इसके हिसाब से आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि किस स्पेस को ब्लॉक करना है या किसमें शामिल होना है.

जानें कि किसी स्पेस को ब्लॉक करने पर क्या होता है

जब किसी स्पेस को ब्लॉक किया जाता है, तो:

  • आपने उस स्पेस में जो कॉन्टेंट पोस्ट किया था वह दूसरों को दिखता रहेगा.
  • आपको उस स्पेस से कोई अपडेट नहीं मिलेगा.
  • वह स्पेस आपके “स्पेस” की सूची और खोज के नतीजों में नहीं दिखेगा.
  • आपको आगे से उस स्पेस से न्योते की सूचनाएं नहीं मिलेंगी, लेकिन आपका नाम न्योता भेजे गए सदस्य के तौर पर दिखेगा.

अगर आपको किसी ऐसे स्पेस से न्योता मिलता है जिसे आपने ब्लॉक किया है, तो:

  • आपका नाम, न्योता भेजे गए सदस्य के तौर पर दिखेगा, लेकिन आपको उस स्पेस की सूचनाएं नहीं मिलेंगी और न ही आपको उस स्पेस में शामिल किया जाएगा.
  • स्पेस को बनाने वाले व्यक्ति या उसमें शामिल दूसरे सदस्यों को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उस स्पेस को ब्लॉक कर दिया है.

सलाह:

  • न तो ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ता आपको स्पेस में शामिल कर सकते हैं और न ही आप उन्हें स्पेस में शामिल कर सकते हैं.
  • किसी स्पेस को अनब्लॉक करने के बाद उसमें फिर से तभी शामिल हुआ जा सकता है, जब "स्पेस ब्राउज़ करें" में, जोड़ें जोड़ें विकल्प दिखता है.

स्पेस को ब्लॉक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. कोई एक विकल्प चुनें:
    • बाईं ओर, "स्पेस" में जाकर, स्पेस के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प  इसके बाद स्पेस ब्लॉक करें पर क्लिक करें.
    • उस स्पेस को चुनें जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं. इसके लिए, इसके बाद स्पेस की जानकारी वाले ड्रॉप-डाउन पर क्लिक करें इसके बाद स्पेस को ब्लॉक करें.
  3. ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

ध्यान दें:

  • स्पेस की स्पैम के तौर पर या बुरे बर्ताव की शिकायत करने के लिए, स्पेस की स्पैम के तौर पर या बुरे बर्ताव के लिए शिकायत करें के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
  • अगर आप बुरे बर्ताव के लिए किसी स्पेस की शिकायत करते हैं, तो स्पेस के पिछले 50 मैसेज की कॉपी, Google को समीक्षा के लिए भेजी जाती है.
  • ब्लॉक किए गए स्पेस में फिर से शामिल होने के लिए, उस स्पेस के किसी दूसरे सदस्य को आपको न्योता भेजना होगा या आपको फिर से जोड़ना होगा.

स्पेस को अनब्लॉक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. इनमें से कोई विकल्प चुनें:
    • Chat में सबसे ऊपर मौजूद, सेटिंग इसके बाद ब्लॉक किए गए स्पेस मैनेज करें पर क्लिक करें.
    • Gmail में सबसे ऊपर, सेटिंग इसके बाद सभी सेटिंग देखें इसके बाद Chat और Meet इसके बाद चैट की सेटिंग मैनेज करें  इसके बाद ब्लॉक किए गए उपयोगकर्ताओं को मैनेज करें पर क्लिक करें.
  3. स्पेस के बगल में, अनब्लॉक करें पर क्लिक करें.

स्पैम के तौर पर मार्क किए गए स्पेस को ब्लॉक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
  2. Chat में, नई चैट इसके बाद स्पेस ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  3. स्पेसे के मेन्यू आइटम ब्राउज़ करें इसके बाद स्पैम के न्योते पर क्लिक करें.
  4. स्पेस के बगल में, झलक देखें पर क्लिक करें.
    • स्पेस की झलक देखते समय, न तो आप लिंक को डाउनलोड कर सकते हैं और न ही इमेज को देख सकते हैं. ऐसा आपकी सुरक्षा के लिए किया जाता है.
  5. स्पेस और आगे आने वाले न्योतों को ब्लॉक करने के लिए, ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

ज़रूरी नहीं: स्पेस की शिकायत करने के लिए, "इस स्पेस की स्पैम के तौर पर या बुरे बर्ताव के लिए शिकायत करें" के बगल में मौजूद बॉक्स पर इसके बाद ब्लॉक करें पर क्लिक करें.

स्पैम के तौर पर मार्क किए गए स्पेस में शामिल होना

  1. Chat में, नई चैट इसके बाद स्पेस ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  2. स्पेस के मेन्यू आइटम ब्राउज़ करें इसके बाद स्पैम न्योते पर क्लिक करें.
  3. स्पेस के बगल में, झलक देखें पर क्लिक करें.
    • स्पेस की झलक देखते समय, न तो आप लिंक को डाउनलोड कर सकते हैं और न ही इमेज को देख सकते हैं. ऐसा आपकी सुरक्षा के लिए किया जाता है.
  4. शामिल हों पर क्लिक करें.

सलाह: जब आप स्पैम के तौर पर मार्क किए गए किसी स्पेस में शामिल होते हैं, तो उस स्पेस से स्पैम का लेबल हटा दिया जाता है. साथ ही, उस स्पेस को आपके स्पेस की सूची में जोड़ दिया जाता है.

स्पैम के तौर पर मार्क किए गए स्पेस के न्योतों को मैनेज करना

जो स्पेस स्पैम हो सकते हैं उनके न्योते फ़िल्टर करके, अलग सेक्शन में रखे जाते हैं. आपके पास यह तय करने का विकल्प होता है कि किस स्पेस में शामिल होना है या किसे ब्लॉक करना है.

जिन स्पेस को स्पैम के तौर पर मार्क किया गया है वे आगे से न्योते न भेज सकें, इसके लिए उन्हें ब्लॉक करें. अगर Google ने गलती से किसी स्पेस को स्पैम के तौर पर मार्क कर दिया है, तो आप अब भी उसमें शामिल हो सकते हैं.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6905401361573488236
true
खोज मदद केंद्र
false
true
true
true
true
true
1026838
false
false
false
false