किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना और उसकी शिकायत करना

अगर आपको Google Chat में किसी व्यक्ति से चैट नहीं करनी है, तो उसे ब्लॉक किया जा सकता है और उसकी शिकायत भी की जा सकती है. आप किसी व्यक्ति के डायरेक्ट मैसेज को ब्लॉक कर सकते हैं. इसके अलावा, आप लोगों को स्पेस और ग्रुप मैसेज में भी ब्लॉक कर सकते हैं. हालांकि, कुछ ग्रुप मैसेज में यह सुविधा नहीं मिलती.

किसी व्यक्ति को ब्लॉक करने पर:

  • वह फिर भी आपकी ऑनलाइन उपलब्धता देख सकता है. ऐसा तब होगा, जब वह व्यक्ति आपके संगठन का हो और आपने अपने Google Workspace खाते का इस्तेमाल करके उसे ब्लॉक किया हो.
  • वह व्यक्ति आपको मैसेज नहीं भेज पाएगा. आपके अनब्लॉक करने के बाद ही, वह व्यक्ति आपको मैसेज भेज पाएगा.
  • उस व्यक्ति के भेजे गए मैसेज आपको स्पेस और ग्रुप मैसेज में नहीं दिखेंगे. हालांकि, आपके पास उन मैसेज को देखने का विकल्प होता है.
  • वह व्यक्ति, स्पेस में भेजे गए मैसेज पढ़ सकेगा.
  • आप और वह व्यक्ति, दोनों ही एक-दूसरे को भेजे गए पुराने मैसेज में बदलाव नहीं कर पाएंगे.
  • उस व्यक्ति को Google की कुछ दूसरी सेवाओं में भी ब्लॉक किया जाता है.
  • ब्लॉक किए जाने से पहले उस व्यक्ति ने जो भी लिंक या अटैचमेंट भेजे थे उन्हें इस्तेमाल किया जा सकेगा.
  • किसी व्यक्ति के बुरे बर्ताव की शिकायत करने पर, उसके साथ की गई आखिरी 50 बातचीत की कॉपी, Google को समीक्षा के लिए भेजी जाती है.
  • उस व्यक्ति के मैसेज, अपने Google खाते से डाउनलोड किए जा सकेंगे. अपना Google डेटा डाउनलोड करने का तरीका जानें.

Chat या Gmail में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. अपने iPhone या iPad पर, Chat ऐप्लिकेशन या Gmail ऐप्लिकेशन खोलें.
    • Gmail में: सबसे नीचे, Chat पर टैप करें.
  2. बातचीत की सूची में, कोई नाम इसके बाद ब्लॉक करें और शिकायत करें पर टैप करके रखें.
    • अगर आपके पास Google Workspace खाता है और वह व्यक्ति आपके संगठन का है, तो आपको ब्लॉक करें का विकल्प दिखेगा.
  3. ज़रूरी नहीं: किसी व्यक्ति के बुरे बर्ताव की शिकायत करने के लिए, “इसकी शिकायत भी करें” के बगल में मौजूद बॉक्स पर सही का निशान लगाएं.
    • अगर आपके पास Google Workspace खाता है, तो आपको सिर्फ़ अपने संगठन से बाहर के लोगों की शिकायत करने का विकल्प मिलता है.
  4. पुष्टि करने के लिए, ब्लॉक करें पर टैप करें.

Chat या Gmail में किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करना

  1. सबसे ऊपर बाईं ओर, मेन्यू इसके बाद सेटिंग पर टैप करें.
    • Gmail में: Settings खोलने के बाद, अपना ईमेल पता चुनें.
  2. Chat में ब्लॉक किए गए लोगों को मैनेज करें इसके बादअनब्लॉक करें पर टैप करें.

किसी बातचीत को ब्लॉक करना

  1. Chat में, किसी बातचीत पर टैप करके रखें.
  2. ब्लॉक करें और शिकायत करें पर टैप करें.
  3. ज़रूरी नहीं: बातचीत की बुरे बर्ताव के लिए शिकायत करने के लिए, "इस स्पेस की स्पैम या बुरे बर्ताव के तौर पर शिकायत करें" के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
    • अगर आप Google Workspace खाते का इस्तेमाल करते हैं, तो आप सिर्फ़ अपने संगठन से बाहर के लोगों की शिकायत कर सकते हैं.
  4. पुष्टि करने के लिए, ब्लॉक करें पर टैप करें.

बातचीत में किसी व्यक्ति को ब्लॉक या अनब्लॉक करना

  1. Chat में, बातचीत खोलें
  2. सबसे ऊपर, बातचीत के नाम इसके बाद सदस्यों को मैनेज करें पर टैप करें.
  3. व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प  इसके बाद ब्लॉक करें या अनब्लॉक करें पर टैप करें.

लोगों को ब्लॉक करने के दूसरे तरीके

Chat में ये काम भी किए जा सकते हैं:

आपके पास Google के दूसरे प्रॉडक्ट में भी उनके खाते ब्लॉक करने का विकल्प होता है.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
7616100236994397801
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false