Google Chat में किसी स्पेस में शामिल होना

जब आपको किसी स्पेस में शामिल होने का न्योता मिलता है, तो आप उस स्पेस की झलक और उसके मैसेज का इतिहास देख सकते हैं.

किसी स्पेस को छोड़ने के बाद:

  • इसमें सिर्फ़ तभी शामिल हुआ जा सकेगा, जब स्पेस में मौजूद कोई दूसरा व्यक्ति आपको स्पेस में शामिल करे या इसमें शामिल होने का न्योता भेजे.
  • आपको स्पेस में चल रही बातचीत की मौजूदा थ्रेड के बारे में अपडेट नहीं मिलेंगे.

उस स्पेस में फिर से शामिल होने पर, आपको सभी मैसेज का इतिहास दिखेगा. अगर कोई व्यक्ति आपको स्पेस से हटाता है, तो न्योता मिलने के बाद ही आपको उस स्पेस में शामिल किया जा सकेगा.

ध्यान दें:: अगर स्पेस का ऐक्सेस संगठन के सभी सदस्यों के साथ शेयर किया गया है, तो उसमें फिर से कभी भी शामिल हुआ जा सकता है. उन स्पेस के बारे में जानें जिनमें संगठन के सभी सदस्य शामिल हो सकते हैं.

किसी स्पेस में शामिल होना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. नई चैट इसके बाद स्पेस ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  3. कोई स्पेस खोजें.
    • आपको जिन स्पेस में शामिल होने का न्योता मिला है वे सूची में सबसे ऊपर दिखते हैं.
  4. स्पेस में शामिल होने के लिए, शामिल हों पर क्लिक करें.
  5. स्पेस खोलने के लिए, खोलें पर क्लिक करें.
  6. ज़रूरी नहीं: किसी स्पेस की झलक देखने के लिए, झलक देखें पर क्लिक करें.
    • जब आप किसी स्पेस की झलक देखते हैं, तो आप उसके मैसेज पढ़ सकते हैं. हालांकि, आप न तो उस स्पेस की बातचीत में हिस्सा ले सकते हैं और न ही उसकी सूचनाएं पा सकते हैं.

कोई स्पेस छोड़ना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. स्पेस के नाम के बगल में, ज़्यादा विकल्प छोड़ें इसके बाद स्पेस छोड़ें पर क्लिक करें.

किसी स्पेस में फिर से शामिल होना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. नई चैट इसके बाद स्पेस ब्राउज़ करें पर क्लिक करें.
  3. कोई स्पेस खोजें.
  4. शामिल हों पर क्लिक करें.

ध्यान दें: आपने जो स्पेस बनाया है उसे मिटाया जा सकता है. स्पेस मिटाने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
मुख्य मेन्यू
1660630166568774169
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false