Google Chat में किसी स्पेस में ज़्यादा लोगों को जोड़ने के लिए, उन्हें सदस्य सूची में जोड़ें या सीधे स्पेस में उनका उल्लेख करें.
ध्यान दें: अगर Google Workspace खाते से Chat का इस्तेमाल किया जा रहा है, तो:
- आपके पास स्पेस में कोई Google ग्रुप जोड़ने का विकल्प होता है. स्पेस में Google ग्रुप जोड़ने का तरीका जानें.
- आपका एडमिन एक ऐसा स्पेस बना सकता है जिसे आपके संगठन के सभी लोग देख सकते हैं. उदाहरण के लिएः आपका एडमिन किसी स्पेस में
everyone@yourcompany.com
नाम का ग्रुप जोड़ सकता है.
किसी व्यक्ति को स्पेस में जोड़ना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, कोई स्पेस चुनें.
- सबसे ऊपर, स्पेस का नाम सदस्यों को मैनेज करें पर क्लिक करें.
- सदस्यों को मैनेज करें पर क्लिक करें. आपको स्पेस के मौजूदा सदस्यों की सूची दिखेगी.
- सबसे ऊपर दाईं ओर, + जोड़ें पर क्लिक करें.
- व्यक्ति या ग्रुप का नाम या ईमेल पता डालें.
- जोड़ें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
- स्पेस में किसी नए व्यक्ति को तुरंत जोड़ने के लिए, जवाब देने वाले बॉक्स में @ डालें और फिर उस व्यक्ति का नाम लिखें.
- जिन लोगों को स्पेस में शामिल होने का न्योता मिला है उन्हें देखने के लिए, सदस्यों को मैनेज करें भेजे गए न्योते पर क्लिक करें.
जानें कि स्पेस के न्योतों की सुविधा कैसे काम करती है
- किसी व्यक्ति को ईमेल से तब न्योता भेजा जाता है, जब:
- उसने आपके साथ पहले कभी बातचीत न की हो.
- वह किसी दूसरे संगठन में काम करता हो और स्पेस को आपके Google Workspace खाते से बनाया गया हो.
- अगर किसी व्यक्ति को स्पेस में शामिल होने के लिए न्योता भेजा जाता है, तो वह स्पेस में सीधे जुड़ जाता है, अगर:
- उसने पहले आपके साथ बातचीत की है.
- वह आपके संगठन में काम करता है.
- स्पेस में सीधे तौर पर जोड़े गए लोगों को ईमेल सूचनाएं नहीं मिलती हैं.
- अगर आपके पास Google Workspace खाता है, तो आपके संगठन के सदस्यों को ईमेल से न्योता भेजा जा सकता है या उन्हें सीधे स्पेस में जोड़ा जा सकता है.
किसी व्यक्ति को स्पेस से हटाना
अहम जानकारी: अगर आपके पास सदस्यों को मैनेज करने का अधिकार है, तो स्पेस से सदस्यों को हटाया जा सकता है. अगर किसी व्यक्ति को हटाया जाता है, तो वह ये काम नहीं कर सकता:
- बातचीत में हिस्सा लेना.
- उस स्पेस में मैसेज का इतिहास देखना.
- उस स्पेस में शेयर की गई फ़ाइलें ऐक्सेस करना.
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, कोई स्पेस चुनें.
- सबसे ऊपर, स्पेस का नाम सदस्यों को मैनेज करें पर क्लिक करें.
- व्यक्ति या ग्रुप के नाम की दाईं ओर, ज़्यादा विकल्प स्पेस से हटाएं पर क्लिक करें.
अहम जानकारी: अगर आपने Google ग्रुप के किसी व्यक्ति को स्पेस में जोड़ा है, तो स्पेस से हटाने से पहले उसे ग्रुप से हटाना होगा.
स्पेस के सदस्यों के ईमेल पते कॉपी करना
- अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या Gmail खोलें.
- Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
- बाईं ओर, कोई स्पेस चुनें.
- सबसे ऊपर, स्पेस का नाम सदस्यों को मैनेज करें पर क्लिक करें.
- स्पेस के सदस्यों के ईमेल पते कॉपी करें पर क्लिक करें.